उत्तरप्रदेश
Trending

दोपहर 12:30 बजे तक की बड़ी एवं प्रमुख खबरें…….* 11.05.2024

➡लखनऊ- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आज का कार्यक्रम, आज बिहार और यूपी के तीन जिलों का दौरा करेंगे , दोपहर 3.50 बजे बिहार के बेगूसराय पहुंचेंगे सीएम, बेगूसराय में जनसभा को सीएम सम्बोधित करेंगें, कानपुर, उन्नाव, वाराणसी के दौरे पर रहेंगे CM, सुबह 11.35 बजे कानपुर देहात पहुंचेंगे सीएम,बीजेपी प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा करेंगे, सुबह 11.50 बजे सेन्ट्रल पार्क, कानपुर नगर जाएंगे,बाबू पुरवा, छावनी में जनसभा को सम्बोधित करेंगे ,दोपहर 1 बजे उन्नाव में जनसभा संबोधित करेंगे,शाम 6.30 बजे वाराणसी पहुंचेंगे मुख्यमंत्री योगी , अमित शाह के साथ बैठक में शामिल होंगे सीएम

➡लखनऊ- डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का आज का कार्यक्रम, रायबरेली, जौनपुर के दौरे पर रहेंगे ब्रजेश पाठक, आज सुबह 11 बजे रायबरेली पहुंचेंगे डिप्टी सीएम, रायबरेली में सभा को संबोधित करेंगे ब्रजेश पाठक, आज दोपहर 12.40 बजे जौनपुर में जनसभा करेंगे

➡लखनऊ- बसपा प्रमुख मायावती का आज का कार्यक्रम,आज श्रावस्ती दौरे पर रहेंगी बसपा सुप्रीमो ,श्रावस्ती में जनसभा को संबोधित करेंगी मायावती , पार्टी उम्मीदवारों के समर्थन में करेंगी जनसभा.

➡लखनऊ- राजनीतिक दलों के नेता लेंगे भाजपा की सदस्यता, उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक की उपस्थिति में लेंगे शपथ, सुबह 9.30 बजे भाजपा प्रदेश मुख्यालय में कार्यक्रम

➡लखनऊ- BJP कार्यालय में ज्वाइनिंग कार्यक्रम, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक करा रहे ज्वाइनिंग,परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह भी साथ मौजूद , विभिन्न दलों के नेताओं ने BJP ज्वाइन की

➡लखनऊ- मंत्री अरविंद कुमार शर्मा का बलिया दौरा, फेफना में बूथ अध्यक्ष सम्मेलन को संबोधित करेंगे शर्मा

➡सीतापुर- सीतापुर में दिल दहला देने वाली वारदात, एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत से हड़कंप, युवक ने मां, पत्नी और बच्चों की निर्मम हत्या की,मां की गोली मारकर,पत्नी की हथौड़े से मारकर हत्या, 3 बच्चों को युवक ने छत से फेंका, तीनों की मौत,परिवार को खत्म कर खुद को गोली मारकर आत्महत्या की ,एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत से हड़कंप, नशेड़ी युवक ने पूरे परिवार को खत्म किया, रामपुर मथुरा थाना क्षेत्र के पल्हापुर गांव की घटना

➡झांसी – कार-ट्रक की भिड़ंत में 4 लोगों की जिंदा जलकर मौत, सड़क हादसे में दो लोग हुए बुरी तरह से घायल , मृतकों में दुल्हा व उसके भाई समेत चार लोग शामिल, बारात चढ़ने से पहले दुल्हे की मौत से मचा कोहराम , सभी लोग ग्राम बिलाटी थाना एरच के हैं निवासी ,बड़ागांव थाना क्षेत्र के ग्राम छपरा जा रही थी बारात , बड़ागांव थाना क्षेत्र के झांसी-कानपुर नेशनल हाईवे की घटना

➡कन्नौज- प्रचार के आखिरी दिन अखिलेश यादव की जनसभाएं,सुबह 11.15 बजे छिबरामऊ कस्बे में करेंगे जनसभा ,दोपहर 12 बजे बिधूना पहुंचेंगे अखिलेश यादव , अखिलेश यादव की छिबरामऊ में होगी पहली जनसभा, आज शाम 5 बजे से बन्द हो जाएगा चुनावी प्रचार .

➡हापुड़ – युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत, कार सवार मृतक को अस्पताल में छोड़कर फरार,लूट के बाद हत्या की जताई जा रही आशंका , पिलखुवा के नेशनल हाईवे पर स्थित अस्पताल का मामला.

➡रायबरेली- जमीनी विवाद को लेकर हुआ खूनी संघर्ष, पांच लोगों ने लोहे की रॉड से किया हमला,दबंगो के हमले से अधेड़ को आई गंभीर रूप से चोट ,परिजनो के द्वारा घायलों को पहुंचाया गया सीएचसी, हालत नाजुक होने पर जिला अस्पताल किया गया रेफर, बछरावां थाना क्षेत्र के बमनखेड़ा उमरपुर की घटना.

➡बाराबंकी- खड़ी बस में पिकअप ने मारी जोरदार टक्कर , हादसे में बाल बाल बची महिला कर्मचारीयां, घटना में महिला कर्मचारियों को हल्की चोंटे आई,सूचना के बाद मौके पर पहुंची रामनगर पुलिस ,थाना रामनगर के रानी बाजार के पास की घटना.

➡पीलीभीत- मेडिकल कॉलेज की बदहाली उजागर करने पर पत्रकार पर केस, मेडिकल कॉलेज में गर्भवती महिला को डॉक्टरों ने भर्ती नहीं किया, इलाज में लापरवाही से महिला की मौत, मामला खुला तो पत्रकार पर केस, लापरवाह चिकित्सा अधीक्षक राजेश कुमार खुद मामले में फंसे, खबर लिखने वाले पत्रकार पर राजेश ने कराया मुकदमा,सरकारी काम में बाधा डालने का पत्रकार पर केस लिखाया , पीलीभीत की शहर कोतवाली में पत्रकार पर दर्ज हुआ मुकदमा

➡औरैया- सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव आज करेंगे रोड शो, बिधूना से लेकर एरवाकटरा तक करेंगे रोड शो,11 बजे से अखिलेश का बिधूना में होगा रोड शो , कन्नौज लोकसभा में है बिधूना विधानसभा

➡बाराबंकी – सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव करेंगे जनसभा को सम्बोधित, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रभारी महासचिव अविनाश रहेंगे मौजूद,10 बजे मौरंग मंडी दशहराबाग हैदरगढ़ रोड पर करेंगे सभा, इण्डिया गठबन्घन प्रत्याशी तनुज पुनिया के समर्थन में जनसभा

➡पीलीभीत- बारिश ने नगर पालिका में साफ सफाई की खोली पोल, शहर की सड़कें, गलियां बनी तालाब हुआ भारी जलभराव, नालियों की सफाई न होने की वजह से नगर पालिका डूबी, नगर के लोगों, राहगीरों के लिए मुसीबत बनी जलभराव , सफाई की आड़ में ठेकेदार, ईओ, पालिका अध्यक्ष ने खपाए करोड़ों, पीलीभीत की वल्लभ नगर, नई बस्ती, मधुबन पानी में डूबा

➡कन्नौज- दिवंगत पूर्व सपा MLA अनिल दोहरे के घर पर छापा,देर रात अनिल दोहरे के घर पुलिस टीम ने मारा छापा ,पैसे, अन्य गतिविधियों के चलते छापेमारी की आशंका , छापेमारी के दौरान खाली हाथ लौटी कन्नौज पुलिस,कन्नौज सदर इलाके में पुलिस ने मारा था छापा.

➡फिरोजाबाद – भूसा लेकर आ रहे किसान की सड़क हादसे में मौत, अज्ञात वाहन की टक्कर से खाई में गिरी ऊंट गाड़ी,नीचे दबने से किसान की मौत, लोगों ने किया हंगामा , गुस्साए ग्रामीणों ने एटा रोड पर लगाया जाम, पुलिस ने ग्रामीणों को समझा बुझाकर खुलवाया जाम, पचोखरा क्षेत्र के इमलिया पेट्रोल पंप के पास की घटना

➡ग्रेटर नोएडा- लिव इन में रह रहे युवक युवती ने खाया जहर,इलाज के दौरान अस्पताल में दोनों की हुई मौत ,शादी न होने की वजह से आत्महत्या की आशंका ,पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा ,मथुरा के रहने वाले थे दोनों मृतक, किराए के मकान में एक साथ रहते थे दोनों मृतक, इकोटेक 3 थाना क्षेत्र के हबीबपुर की घटना

➡प्रतापगढ़- कक्षा 8 की छात्रा के साथ दुष्कर्म की वारदात,शिक्षक पर छात्रा ने दुष्कर्म का लगाया आरोप ,दो दिन पहले छात्रा ने स्कूल जाने से किया मना ,मां के पूछने पर बेटी ने मामले का किया खुलासा ,6 माह से शिक्षक कर रहा था शारीरिक शोषण,छात्रा की मां ने मामले को लेकर पुलिस को दी तहरीर ,पुलिस आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर जांच में जुटी , पट्टी कोतवाली के उच्च प्राथमिक विद्यालय का मामला.

➡लखनऊ- BJP कार्यालय में ज्वाइनिंग कार्यक्रम,डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक करा रहे ज्वाइनिंग ,परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह भी साथ मौजूद , विभिन्न दलों के नेताओं ने BJP ज्वाइन की

➡बागपत- बाइक और साइकिल के बीच हुई भिड़ंत,साइकिल सवार किसान की मौके पर मौत ,मृतक की पत्नी ने पुलिस को दी तहरीर ,पत्नी की तहरीर पर मुकदमा हुआ दर्ज , बागपत कोतवाली क्षेत्र के टटीरी के पास की घटना

➡बदायूं- संदिग्ध परिस्थिति में लापता व्यक्ति का मिला शव , सूचना मिलते ही बिल्सी पुलिस मौके पर पहुंची ,पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा , बिल्सी क्षेत्र के फतेह नगला गांव का मामला

➡अमेठी – डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का अमेठी दौरा आज, स्मृति ईरानी के समर्थन में जनसभा करेंगे डिप्टी CM, सलोन विधानसभा में जनसभा संबोधित करेंगे डिप्टी CM

➡वाराणसी- आज वाराणसी के दौरे पर रहेंगे अमित शाह, गृहमंत्री अमित शाह आज संगठन की बैठक करेंगे, शाम 6.30 बजे होटल ताज वाराणसी में बैठक

➡नई दिल्ली- महिला पहलवानों के यौन शोषण का मामले, मामले में बृजभूषण पर आरोप हुए तय, कोर्ट ने कहा- केस चलाने के पर्याप्त साक्ष्य, सह आरोपी तोमर संग 21 को कोर्ट में तलब

➡देहरादून- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आज का कार्यक्रम, झांसी, जौनपुर, बहराइच, लखनऊ के दौरे पर रहेंगे, सुबह 11 बजे झांसी में जनसभा संबोधित करेंगे, दोपहर 2 बजे जौनपुर में जनसभा संबोधित करेंगे,दोपहर 3 बजे बहराइच में रोड शो करेंगे CM धामी ,बीजेपी प्रत्याशी के समर्थन में रोड शो करेंगे धामी ,शाम 6.30 बजे लखनऊ पहुंचेंगे मुख्यमंत्री धामी , पर्वतीय समाज सम्मेलन को संबोधित करेंगे धामी

➡देहरादून- चारधाम यात्रा में पंजीकरण का आंकड़ा 23 लाख पार,यात्रा के लिए 23 लाख 57 हजार 393 पंजीकरण हुए , केदारनाथ धाम के लिए 8 लाख से ज्यादा पंजीकरण, बदरीनाथ धाम के लिए 7 लाख 10 हजार 192 पंजीकरण, यमुनोत्री के लिए 3 लाख 68 हजार 302 पंजीकरण,गंगोत्री धाम के लिए 4 लाख 21 हजार 205 पंजीकरण ,हेमकुंड साहिब के लिए 50 हजार 604 पंजीकरण हुए हैं,पहले दिन चारधाम में करीब 45 हजार श्रद्धालु आए , 12 मई को बदरीनाथ धाम के खोले जाएंगे कपाट

➡देहरादून- केदारनाथ धाम के कपाट शुक्रवार को खुले, भक्तों के जयकारे से गूंजा पूरा केदारधाम, सीएम धामी संग हजारों श्रद्धालू रहे मौजूद, धाम को भव्य रूप से सजाया गया

Related Articles

Back to top button