उत्तरप्रदेश
Trending

रात 10:30 बजे तक की बड़ी एवं प्रमुख खबरें…….* 02.11.2025

➡लखनऊ- वर्ल्ड सिटीज डे पर लखनऊ को अंतर्राष्ट्रीय सम्मान, यूनेस्को ने ‘क्रिएटिव सिटी ऑफ गैस्ट्रोनॉमी’ घोषित किया, लखनऊ को क्रिएटिव सिटी ऑफ गैस्ट्रोनॉमी का खिताब

➡लखनऊ- लखनऊ में भारत समाचार की खबर का असर, बीती रात बुजुर्ग दंपत्ति को पीटने का मामला, दम्पति की पिटाई करने वाला बाबा गिरफ्तार , वीडियो वायरल होने के बाद हरकत में आई पुलिस , दूसरा आरोपी फरार है, तलाश में जुटी पुलिस, थाना पारा क्षेत्र के बुद्धेश्वर चौराहे का मामला

➡लखनऊ- राज्यसभा सांसद डॉ.दिनेश शर्मा का बड़ा बयान, भारत पर कोई दबाव नहीं बना सकता है- दिनेश, PM मोदी के नेतृत्व में भारत की क्षमता बढ़ी-दिनेश, पाकिस्तान की गोली का जवाब घर में घुसकर दिया , लोगों से प्रकृति और परंपराओं से जुड़ने की अपील

➡लखनऊ- CMO ऑफिस में 2 पद के सापेक्ष 3 स्टेनो की तैनाती, नियमों को ताक पर रखकर हुई तैनातियों पर विवाद, मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत दर्ज के बाद जांच शुरू, अपर निदेशक लखनऊ मंडल को सौंपी गई जांच, अपर निदेशक ने CMO से जवाब तलब किया

➡इटावा- स्कूल वैन से बछड़े के घायल होने का मामला, वैन चालक की अमानवीय करतूत CCTV में कैद, घायल बछड़े को लात मारकर किया था किनारे, बाइक सवारों ने घायल बछड़े को अगवा किया, लोगों ने मारकर फेंकने की आशंका जाहिर क, वीडियो सामने आने के बाद लोगों में आक्रोश, होली प्वॉइंट स्कूल की वैन से हुई थी घटना

➡बदायूं- 2 बाइकों की आमने-सामने जबरदस्त भिड़ंत, हादसे में 2 लोगों की दर्दनाक मौत,5 घायल, पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस से CHC पहुंचाया, इस्लामनगर के कुंदावली मंदिर के पास हादसा

➡चंदौली- सकलडीहा थाना पुलिस को मिली बड़ी सफलता, ट्रेन से बिहार भेजी जा रही अंग्रेजी शराब बरामद, 3 तस्कर से 88.2 लीटर शराब,12 लीटर बीयर जब्त, तुलसी आश्रम स्टेशन आउटर साइड पर हुई कार्रवाई, SP के निर्देशन में पुलिस टीम ने की बड़ी कार्रवाई

➡बांदा- नशे का कारोबार करने वाले युवक की गिरफ्तारी , पुलिस ने 9.6 किलो सूखा गांजा किया बरामद , एमपी का रहने वाला गांजा तस्कर हुआ अरेस्ट, नरैनी कोतवाली क्षेत्र के जमवारा गांव से अरेस्ट

➡कुशीनगर – बेखौफ दबंगों ने छात्रों के साथ की मारपीट, बेल्ट,लात-घूंसों से पीटकर किया लहूलुहान, मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल, नौरंगिया थाने के BS स्टडी लाइब्रेरी का मामला

➡हरदोई – रोडवेज बस की खिड़की से गिरकर युवक की मौत, रोडवेज बस के नीचे आने से युवक की दर्दनाक मौत, रोडवेज चालक बस को लेकर मौके से हुआ फरार, पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा,, ग्रामीणों ने कटरा बिल्हौर हाइवे पर लगाया जाम
साण्डी थाना क्षेत्र के नायगांव के पास हुआ हादसा

➡कन्नौज- आरोग्य मेले में सुविधाओं का डीएम ने जायजा लिया, ठठिया सीएचसी का डीएम ने किया औचक निरीक्षण, ओपीडी रजिस्टर, अन्य अभिलेख डीएम ने किये चेक, सीएचसी में जगह जगह गंदगी देख DM का चढ़ा पारा

➡महोबा – फर्जी रॉयल्टी मामले में एक और आरोपी गिरफ्तार, SOG,कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम ने पकड़ा, आरोपी के कब्जे से लैपटॉप और मोबाइल बरामद, फर्जी रॉयल्टी जनरेट कर करोड़ों के राजस्व की चपत, कानपुर के रहने वाले आरोपी संजय सिंह गिरफ्तार
शहर कोतवाली में दर्ज हैं अलग-अलग अभियोग

➡मुजफ्फरनगर- प्रेमिका ने थाने पहुंचकर रुकवाई सिपाही प्रेमी की शादी, तीन साल से शादी का झांसा देकर कर रहा था शोषण, प्रेमिका ने लगाए दो बार गर्भपात कराने के भी आरोप, आरोपी सिपाही अक्षय बालियान बरेली लाइन तैनात, आज जैतपुर से शाहडब्बर जानी थी अक्षय की बारात, शादी में दूल्हे की हरकत जान दुल्हन पक्ष के उड़े होश, दूल्हे की सचाई जान दुल्हन पक्ष ने शादी से इनकार किया, घंटो थाने में बैठकर शादी रुकने पर बरेली निकली प्रेमिका, मुजफ्फरनगर के भौराकला थाना इलाके का है मामला

➡मुरादाबाद- आरटीओ रोड पर खड़े कंटेनर में लगी भीषण आग, भीषण आग में लाखों का माल जलकर हुआ राख, सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच, , करीब 3 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू , मझोला थाना क्षेत्र की आरटीओ रोड का मामला

➡बिहार- अभिनेता पंकज त्रिपाठी की मां का निधन, 89 की उम्र में निधन,लंबे समय से थीं बीमार, बिहार के बेलसंड में पैतृक आवास पर निधन, पंकज त्रिपाठी अंतिम क्षणों में उनके साथ मौजूद थे, शनिवार को बेलसंड में उनका अंतिम संस्कार हुआ, परिवार के सदस्य,रिश्तेदार और मित्र शामिल हुए

➡इटावा- कन्नौज हाइवे पर ऑटो का टूटा एक्सल, सड़क दुर्घटना में 5 लोग हुए घायल, तेज रफ्तार से अनियंत्रित होकर पलटा ऑटो, चालक ऑटो छोड़कर मौके से हुआ फरार, घायलों को CHC भर्थना में कराया भर्ती, भर्थना कोतवाली के कृष्णा नगर के पास हादसा

➡बलिया- दिनदहाड़े महिला के साथ हुई ठगी , पर्स और मोबाइल फोन की हुई ठगी , 2 दिन बीतने के बाद भी मुकदमा दर्ज नही, चितबड़ागांव के चितबड़ागांव चौराहे की घटना

➡जोधपुर- राजस्थान के जोधपुर में बड़ा हादसा, श्रद्धालुओं से भरी बस ट्रेलर से टकराई, बस में सवार 18 श्रद्धालुओं की मौत, फलोदी जिले के मतोड़ा क्षेत्र में हादसा

➡हरदोई – करंट लगने से नीचे गिरकर मजदूर की मौत, CHC में डॉक्टरों ने मजदूर को घोषित किया मृत, पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा, संडीला कोतवाली क्षेत्र के बेता नाला का मामला

➡चंदौली- 2 शातिर चोरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, मोबाइल,कैश,बाइक,सब्बल पुलिस ने किया बरामद, तम्बागढ़ पुलिया से पुलिस ने किया अरेस्ट

➡चंदौली- यातायात जागरूकता माह मे पुलिस का विशेष अभियान, अभियान में 615 वाहनों का चालान,7,52,300 का जुर्माना, ट्रैफिक रूल्स तोड़ने वालों पर की गई सख्त कार्रवाई

➡प्रतापगढ़- नकाबपोश लोगों ने युवक पर किया हमला, बाइक सवार हमलावरों ने ओवरटेक किया, अचानक हमले से युवक अनियंत्रित होकर गिरा, घायल युवक के शोर मचाने पर हमलावर भागे, नगर पंचायत अध्यक्ष के बेटे सचिन पर आरो, अंतू थाना के राजापुर कला के पास का मामला

➡बलिया – किसानों की बर्बाद फसल का DM ने लिया संज्ञान, तहसील के राजस्व विभाग को सर्वे का दिया निर्देश , चक्रवाती तूफान और बारिश से फसल हुई बर्बाद

Related Articles

Back to top button