उत्तरप्रदेश
Trending

सुबह 10:30 बजे तक की बड़ी एवं प्रमुख खबरें…….* 24.10.2024

➡लखनऊ – BSNL अब नए कलेवर में,लोगो हुआ भगवा, कनेक्टिंग इंडिया की जगह, कनेक्टिंग भारत हुआ स्लोगन, 24 साल बाद BSNL ने लोगो, स्लोगन में किया बदलाव, BSNL जल्द ही 4G सर्विस पूरे देश में लॉन्च करेगा, 5G सर्विस पर भी तेजी से काम कर रहा है BSNL, BSNL ने नए LOGO के साथ 7 नई सर्विसेज शुरू की

➡लखनऊ – आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कांग्रेस पर तंज कसा, ‘कांग्रेस को अपना झंडा,दफ्तर सपा को सौंप देना चाहिए’, यूपी उपचुनाव में सभी 9 सीटों पर सपा के प्रत्याशी, कांग्रेस का सपा से गठबंधन लेकिन प्रत्याशी नहीं उतारेगी कांग्रेस, कांग्रेस के न लड़ने पर प्रमोद कृष्णम ने तंज कसा

➡लखनऊ – यूपी में भाजपा के संगठनात्मक चुनाव की प्रक्रिया शुरू, 28 अक्टूबर को लखनऊ में होगी कार्यशाला, कार्यशाला में प्रदेश चुनाव प्रभारी, सह चुनाव प्रभारी रहेंगे मौजूद, कार्यशाला में संगठन के पदाधिकारी होंगे मौजूद, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी हो सकते हैं शामिल, पहले चरण में 98 संगठनात्मक जिलों में चुनाव प्रभारी , दो-दो सह चुनाव प्रभारी की होगी नियुक्ति, 5 नवम्बर से जिलों में होगी कार्यशाला

➡लखनऊ – कल महराजगंज के दौरे रहेंगे सीएम योगी, कल सुबह 9.45 बजे लखनऊ से रवाना होंगे सीएम, कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे CM योगी आदित्यनाथ, महराजगंज के बाद सीएम गोरखपुर के लिए होंगे रवाना

➡लखनऊ- आरएसएस इंटरनेट से बचने के लिए चलाएगा अभियान, बच्चों को इंटरनेट की लत बचाने के लिए चलाएगा अभियान, सामाजिक कुरीतियों,नौनिहालों पर इंटरनेट का दुष्प्रभाव, इंटरनेट के दुष्प्रभाव दूर करने को संघ ने एजेंडे में रखा , 25,26 अक्टूबर को राष्ट्रीय कार्यकारिणी में होगा मंथन , संघ प्रमुख की ओर से विभिन्न मुद्दों पर होगा मंथन , RSS प्रमुख मोहन भागवत, दत्तात्रेय होसबोले होंगे शामिल, सभी सह सरकार्यवाह समेत 46 प्रान्तों के 393 सदस्य रहेंगे

➡लखनऊ – यूपी की राजनीति से जुड़ी सबसे बड़ी खबर, समाजवादी पार्टी सभी 9 सीटों पर उतारेगी प्रत्याशी, उपचुनाव में सभी 9 सीटों पर सपा के प्रत्याशी होंगे, कांग्रेस अब उत्तर प्रदेश में उपचुनाव नहीं लड़ेगी, अब सभी सीटों पर कैंडिडेट समाजवादी पार्टी के होंगे, कांग्रेस से गठबंधन रहेगा लेकिन प्रत्याशी सपा के होंगे, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने किया एलान, बात सीट की नहीं जीत की है- अखिलेश यादव

➡लखनऊ – कल लखनऊ में होगा बड़ा धरना-प्रदर्शन, अधीनस्थ चयन सेवा आयोग कार्यालय पर प्रदर्शन, उत्तर प्रदेश भर से छात्र होंगे लखनऊ में इकट्ठा, PET-2021 भर्ती पूरी कराने की मांग को लेकर प्रदर्शन, परीक्षा का रिजल्ट समय से जारी कराने की मांग, कल सुबह 10 बजे गोमती नगर कार्यालय पर प्रदर्शन

➡लखनऊ – आज कानून व्यवस्था की समीक्षा करेंगे CM योगी, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़ेंगे सभी जिलों के अधिकारी, त्यौहारों को लेकर अफसरों को दिशा-निर्देश देंगे CM, शाम 7 बजे मुख्यमंत्री आवास पर होगी अहम बैठक

➡लखनऊ – गैरमान्यता प्राप्त 4000 मदरसों की फंडिंग की जांच, गैर मान्यता प्राप्त मदरसों की फंडिंग की होगी जांच, शासन ने मदरसों की जांच को लेकर जारी किया पत्र, मदरसों की जांच रिपोर्ट ATS को उपलब्ध कराने के निर्देश,

➡लखनऊ – विजय कनौजिया UPRNN के नए एमडी बनाए गए, योगेश पवार की जगह विजय कनौजिया एमडी बने, PWD मध्य जोन के चीफ इंजीनियर थे विजय कनौजिया

➡लखनऊ – बिजली कनेक्शन के लिए घूस लेने वाला जेई निलंबित, ट्यूबवेल कनेक्शन के नाम पर रिश्वत लेने का आरोप, पावर कॉरपोरेशन की विजिलेंस जांच में पाया गया दोषी, माल उपकेंद्र में तैनात जेई विनीत कुमार निलंबित

➡लखनऊ – व्यक्ति की जान बचाने वाले सिपाही को DGP करेंगे सम्मानित, बाइक से गिरे व्यक्ति को सीपीआर देकर बचाई थी जान, हादसे के बाद घबराहट में सांस लेने की हो रही थी परेशानी, हजरतगंज में सिपाही सूरज ने सीपीआर देकर बचाई थी जान

➡कन्नौज – सड़क किनारे खड़े ट्रक से लाखों का माल ले उड़े बदमाश, चालक की नींद का फायदा उठाकर डीसीएम में लादा माल, करीब 200 नग ब्रांडेड कंपनी का मिल्क पाउडर किया चोरी, आवाज सुन ड्राइवर की नींद खुली तो चोरी की हुई जानकरी, ड्राइवर ने विरोध किया तो धक्का देकर फरार हुये बदमाश, कंपनी के मैनेजर ने अज्ञात बदमाशों पर दर्ज कराया मुकदमा, पंजाब से कोलकाता के लिये निकला था ट्रक ड्राइवर, गुरसहायगंज थाना क्षेत्र के सरायप्रयाग का मामला

➡लखीमपुर – BJP विधायक योगेश वर्मा की पिटाई का मामला, CJM कोर्ट से अवधेश सिंह की जमानत मंजूर, पुष्पा सिंह पर दर्ज केस में भी मिली जमानत, दोनों आरोपियों को सरेंडर के बाद कोर्ट से जमानत , 20-20 हजार की जमानत दाखिल करने पर रिहा

➡गोरखपुर – रेप के आरोपी को पकड़ने गई पुलिस पर हमला, पकड़ कर ले जा रहे पुलिसकर्मियों पर हमला किया, आरोपी के घर वालों ने किया पथराव,डंडे से प्रहार, पथराव में दारोगा सचिन कुमार,सिपाही गंभीर घायल, पुलिसकर्मियों को घायल कर आरोपी को छुड़ा ले गए, पुलिसकर्मियों ने भागकर बचाई जान, दी जानकारी, सूचना पर पहुंचे CO कैम्पियरगंज और थाने की फोर्स, घायल पुलिसकर्मियों को अस्पताल में कराया भर्ती, पुलिस ने आरोपित की मां समेत 3 को हिरासत में लिया, आरोपी राहुल सहित उसके परिवार के पुरुष फरार, कैम्पियरगंज के गोपालगंज के टोला भरोहिया का मामला

➡सिद्धार्थनगर – 4 साल की मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना, मां के पास सो रही बच्ची को उठा ले गया दरिंदा, बाग में खून से लथपथ मिली बच्ची, हालत गंभीर, सिद्धार्थनगर मेडिकल कॉलेज में चल रहा इलाज, सिद्धार्थनगर के इटवा थाना क्षेत्र की घटना

➡बागपत – बुजुर्ग की मौत के मामले में 4 लोगों पर केस दर्ज , बीजेपी के जिला मंत्री सतपाल उपाध्याय पर केस दर्ज , 3 अन्य के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया गया, एससी एसटी एक्ट,जानलेवा हमला का केस दर्ज , रूपये नहीं देने के बाद इलाज के आभाव में हुई थी मौत, घर के बाहर शव रखने पर पीड़ितों ने किया था पथराव, शहर कोतवाली क्षेत्र में देवी चौक मोहल्ले का मामला

➡सोनभद्र – डिप्टी सीएम केशव मौर्य का झारखंड दौरा आज, 11 बजे हेलीकॉप्टर से चुर्क पुलिस लाइन पहुंचेंगे, 11.20 बजे झारखंड के गढ़वा के लिए रवाना होंगे , सड़क मार्ग से झारखंड प्रस्थान करेंगे डिप्टी सीएम, दोपहर 12.30 बजे झारखंड के गढ़वा पहुंचेंगे केशव मौर्य, गोसाई बाग मैदान में जनसभा को करेंगे संबोधित, दोपहर 3.30 पर सोनभद्र के सर्किट हाउस में बैठक करेंगे, विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे केशव मौर्य, शाम 4 बजे हेलीकॉप्टर से लखनऊ के लिए रवाना होंगे

➡रायबरेली – सड़क के किनारे खड़े वाहन हादसे को दे रहे दावत, रायबरेली-अयोध्या मार्ग पर 3 दिन से खड़ा है टैंकर, बीते तीन दिनों से सड़क के बीचों बीच खड़ा है टैंकर, जिम्मेदारों की अनदेखी के चलते राहगीर हो रहे परेशान, रतापुर स्थित रायबरेली-अयोध्या मार्ग का मामला

➡झांसी – बुंदेलखंड विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह हुआ, यूपी उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय हुए शामिल, अखिलेश के ‘सत्ताइस का सत्ताधीश’ वाले पोस्टर पर पर बोले, ‘मुंगेरीलाल के सपने हैं काठ की हांडी बार-बार नहीं चढ़ती’, लोकसभा चुनाव में जनता को भ्रमित किया- योगेंद्र उपाध्याय, जनता समझ गयी,इनकी राजनीतिक ठगी नहीं चलेगी-योगेंद्र, शिवपाल यादव के लाल स्याही वाले बयान पर कहा , ‘किसी भी स्याही से नाम लिखें अपना लिखा खुद पढ़ते रहेंगे’, जनता उन्हें स्वीकार करने वाली नहीं है- योगेंद्र उपाध्याय, यूपी उपचुनाव में हम सभी सीटें जीत रहे हैं- योगेंद्र उपाध्याय

➡मथुरा – स्वाट टीम, थाना रिफाइनरी, रिवार्डेड टीम की हुई मुठभेड़, मुठभेड़ के दौरान बदमाश विष्णु के पैर में लगी गोली, बदमाश विष्णु इंस्टाग्राम पर बनाया था ग्रुप,धमकाता था, गैंगलैंड मथुरा गैंग के नाम से बनाया था ग्रुप,धमकाता था, बदमाशी की वीडियो बनाकर लोगों को डराता धमकाता था, तमंचा,3 कारतूस, चोरी की मोटरसाइकिल हुई बरामद,रिफाइनरी थाना क्षेत्र के बाद रेलवे स्टेशन के पास मुठभेड़

➡गाजियाबाद – तीसरी कक्षा के छात्र की हत्या से मचा हड़कंप, हत्या कर शव सिटी फॉरेस्ट के पास फेंक दिया, 8 वर्षीय मासूम मंगलवार शाम घर से निकला था , साइकिल लेकर निकला और लापता हो गया था, बच्चा घर से गायब था इसके बाद वापस नहीं लौटा, बच्चे का शव सिटी फॉरेस्ट के पास सड़क किनारे मिला

➡ग्रेटर नोएडा – कार में आग लगाकर प्रॉपर्टी डीलर की हत्या का मामला, हत्या के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को किया अरेस्ट, प्रॉपर्टी डीलर संजय यादव की गला घोंटकर की थी हत्या , हत्या कर शव को कार की ड्राइवर सीट पर रखकर लगाई आग, ड्राइवर सीट पर रखकर लगा दी थी आग हो गए थे फरार , पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से पैसा और सामान बरामद, पैसा और सोना लूटने के चक्कर में घटना को दिया अंजाम ,ग्रेटर नोएडा के दादरी थाना पुलिस ने हत्या का किया खुलासा

➡हापुड़ – मामूली विवाद में दो पक्षों में खूनी संघर्ष, दोनों तरफ से जमकर चले लाठी डंडे व ईंट पत्थर, पथराव के दौरान आसपास में मची भगदड़ , खूनी संघर्ष में दो महिलाओं सहित 12 लोग घायल, पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया, कपूरपुर थाना के करनपुर जट्ट का मामला

➡आगरा – मनचले की वजह से नाबालिग छात्रा घर में कैद, स्कूल आते जाते वक्त पीछा,छेड़छाड़ करने का आरोप, दोस्ती,शादी न करने पर जान से मारने की धमकी का आरोप, छात्रा के पिता को फोन कर अंजाम भुगतने की दी धमकी, पीड़ित की शिकायत के बाद केस दर्ज,जांच में जुटी पुलिस, आगरा के हरिपर्वत थाना क्षेत्र का मामला

➡देहरादून – दिल्ली में उत्तराखंड कांग्रेस की फिजिकल मीटिंग आज, कुमारी शैलजा,प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा रहेंगे मौजूद, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य,गणेश गोदियाल भी रहेंगे मौजूद, लखपत बुटोला समेत केंद्र,प्रदेश के नेता रहेंगे मौजूद, केदारनाथ उपचुनाव में प्रत्याशी के चयन पर होगी चर्चा, कांग्रेस की रणनीति समेत संगठन से जुड़े विषयों पर होगी चर्चा, इस मीटिंग आज प्रत्याशी के नाम पर लग सकती है

Related Articles

Back to top button