उत्तरप्रदेश

सुबह 10:30 बजे तक की बड़ी एवं प्रमुख खबरें……………….* 02.05.2024

➡लखनऊ- गृहमंत्री अमित शाह का आज लखनऊ दौरा,लखनऊ में आज संगठन की बैठक करेंगे शाह ,लोकसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा करेंगे ,अवध क्षेत्र की 8 सीटों पर बैठक में होगी चर्चा ,रायबरेली, अमेठी, कैसरगंज सीट को लेकर चर्चा ,मोहनलालगंज, बाराबंकी, फैजाबाद, गोंडा सीट पर चर्चा , बैठक में भूपेंद्र चौधरी, धर्मपाल सिंह, जेपीएस राठौर रहेंगे मौजूद, समीक्षा के बाद गृहमंत्री लखनऊ में ही रात्रि विश्राम करेंगे.

➡लखनऊ- यूपी सरकार में मंत्री जेपीएस राठौर का बयान,अमेठी, रायबरेली सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी न होने पर बोले ,जनता कह रही, हुजूर आते-आते बहुत देर कर दी- जेपीएस ,जेपीएस राठौर ने कांग्रेस पार्टी को फेक पार्टी बताया ,‘कांग्रेस सूरज की तरफ मुंह उठाकर थूकने का प्रयास करती है’ ,अखिलेश यादव को सिर्फ परिवार के लोग दिखाई देते हैं- JPS,‘स्मृति ईरानी भारी मतों से एक बार फिर से जीतने जा रहीं’,अखिलेश यादव को पार्टी कार्यकर्ताओं की चिंता नहीं है- JPS, अखिलेश ने सपा के किसी यादव को टिकट नहीं दिया – JPS

➡लखनऊ- सीएम योगी आदित्यनाथ का बयान,राम और शिव अलग-अलग नहीं हैं- सीएम योगी,प्रभु श्रीराम ने शिव की आराधना की- सीएम योगी , भगवान शिव ने भी राम की उपासना की- सीएम योगी, कांग्रेस की सच्चाई सामने आ रही- सीएम योगी, सनातन को कांग्रेस अपमानित करती है- सीएम, कांग्रेस अध्यक्ष सनातन को अपमानित करते हैं- सीएम, आज वे राम और शिव को लड़ा रहे हैं- सीएम योगी,ये सब कांग्रेस के पतन की शुरुआत है- सीएम योगी ,कांग्रेस का लोग विसर्जन करने पर तुले हैं- सीएम ,कांग्रेस राम-शिव को एक दूसरे का विरोधी बता रही- सीएम ,आपस में बांटो और राज करो कांग्रेस की नीयत- सीएम , कांग्रेस ने हमेशा समाज को बांटा है – सीएम योगी

➡लखनऊ- हुंडई सर्विस सेंटर में किशोर के साथ हैवानियत, सर्विस सेंटर में काम करने वाले 4 कर्मचारियों पर आरोप, साथ में काम करने वाले 4 कर्मचारियों पर आरोप,किशोर के प्राइवेट पार्ट में डाला वैक्यूम क्लीनर प्रेशर ,प्रेशर के चलते पेट की आंत फटी, अस्पताल में भर्ती , गंभीर हालत में किशोर का इलाज अस्पताल में जारी, उदयगंज में SS हुंडई सर्विस सेंटर में खौफनाक वारदात , हुसैनगंज थाने में पीड़ित के परिजनों ने दी तहरीर

➡शामली – हरियाणा के 4 युवक अवैध हथियारों के साथ पकड़े, पकड़े गए युवकों से पिस्टल, कारतूस बरामद, पकड़े गए चारों युवक कार में सवार थे,पुलिस ने चारों के खिलाफ केस दर्ज कर जेल भेजा, कांधला थाना क्षेत्र के दिल्ली सहारनपुर रोड से गिरफ्तारी

➡सुल्तानपुर- मानहानि मामले में राहुल गांधी केस में आज भी टली सुनवाई, एमपी-एमएलए कोर्ट रिक्त होने के चलते टली सुनवाई,मामले में अब 14 मई को होगी सुनवाई , सुल्तानपुर दीवानी के MP-MLA कोर्ट में चल रहा है केस

➡लखनऊ- कृष्णा नगर में हुक्का बार का वीडियो वायरल,युवाओं को नशे का आदी बना रहे हुक्का बार,अवैध हुक्का बार का सोशल मीडिया पर वीडियो , कृष्ण नगर का बताया जा रहा है वायरल वीडियो

➡लखनऊ- मुस्लिम सुन्नी डेलीगेशन ने राजनाथ सिंह से की मुलाकात, लोकसभा चुनाव पर मुलाकात में हुई चर्चा, मदरसा बोर्ड सदस्य कमर अली के नेतृत्व में मिला डेलीगेशन, सुन्नी मुस्लिमों की ओर से समर्थन का किया एलान

➡लखनऊ- 66.89 लाख की धोखाधड़ी केस में बैंक अफसरों को सजा,कानपुर के गडरीयन पुरवा में पंजाब एंड सिंध बैंक का मामला , CBI के विशेष न्यायाधीश ने 3-3 साल कैद की सजा सुनाई, दोषियों पर 5.40 लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया गया

➡लखनऊ- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आज का कार्यक्रम,मैनपुरी, एटा और फिरोजाबाद जाएंगे मुख्यमंत्री योगी ,सुबह 11.20 बजे मैनपुरी में सीएम निकालेंगे रोड शो ,क्रिश्चियन कॉलेज तिराहे से महाराणा प्रताप चौक तक रोड शो , दोपहर 1 बजे रामलीला ग्राउंड एटा में जनसभा करेंगे, दोपहर 2.25 बजे सिरसागंज, फिरोजाबाद में जनसभा

➡लखनऊ- केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का यूपी दौरा आज, बरेली,बदायूं,सीतापुर और लखनऊ के प्रवास पर रहेंगे,दोपहर 12 बजे रामलीला मैदान बरेली में करेंगे रैली ,दोपहर 1.30 बजे इस्लामिया कॉलेज बदायूं में जनसभा , दोपहर 3.30 बजे लहरपुर सीतापुर में जनसभा करेंगे, 5 बजे लखनऊ में संगठनात्मक बैठक में होंगे शामिल.

➡लखनऊ- कॉमर्शियल सिलिंडर 19 रुपए हुआ सस्ता,लखनऊ में 19 किलो का सिलिंडर 1877.50 का ,पांच किलो सिलेंडर भी पांच रुपए सस्ता हुआ , तेल कंपनियों ने नए रेट मंगलवार को लागू किया

➡लखनऊ- 66.89 लाख की धोखाधड़ी केस में बैंक अफसरों को सजा, कानपुर के गडरीयन पुरवा में पंजाब एंड सिंध बैंक का मामला,CBI के विशेष न्यायाधीश ने 3-3 साल कैद की सजा सुनाई , दोषियों पर 5.40 लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया गया

➡लखनऊ- सपा से रविदास व चौधरी ने किया नामांकन,रथ पर सवार होकर कलेक्ट्रेट पहुंचे रविदास ,प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल रहे मौजूद , साथ ही पार्टी के नेता राजेंद्र चौधरी थे साथ

➡बहराइच – बाइक बाइक की आमने सामने की जोरदार टक्कर, हादसे में दो बाइक सवारों की हुई दर्दनाक मौत,बाइक सवार एक व्यक्ति गंभीर रूप से हुआ घायल ,नानपारा रूपईडीहा हाइवे स्थित ओवर ब्रिज पर हुआ हादसा ,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा , घायल व्यक्ति को कराया अस्पताल में भर्ती, बहराइच के कोतवाली नान-पारा इलाके का मामला

➡सहारनपुर – महिला की पीट पीटकर की गई निर्मम हत्या,उधार के रुपये मांगने बहन के घर गई थी मृतका ,महिला के साथ कहासुनी होने पर मारपीट की गई थी ,महिला को उपचार के लिए अस्पताल लाया गया था,इलाज के दौरान तोड़ा दम, परिजनों ने दी थाने में तहरीर बहन और बहनोई के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज , थाना नागल क्षेत्र के गांव सरसीना की घटना

➡प्रयागराज- इलाहाबाद हाईकोर्ट से जुडी बड़ी ख़बर,मंत्री संजय निषाद पर हमले के आरोपी सिपाही को राहत ,संतकबीरनगर में संजय निषाद पर हमले का आरोपी है सिपाही ,HC ने आरोपी सिपाही अभिषेक यादव की गिरफ्तारी पर लगाई रोक ,हाईकोर्ट ने मामले में राज्य सरकार से दो सप्ताह में मांगा जवाब,सिपाही ने खुद को निर्दोष, साजिशन फंसाने का लगाया है आरोप,याची सिपाही अभिषेक यादव ने कहा वह घटना में शामिल नहीं था,21 अप्रैल को शादी समारोह में मंत्री संजय निषाद पर हमला हुआ था , मामले में खलीलाबाद थाने में याची समेत 8 के खिलाफ केस दर्ज है

➡रायबरेली- सांसद सोनिया गांधी के करीबी केएल शर्मा का बयान, जल्द ही प्रत्याशी की हो जाएगी घोषणा- केएल शर्मा,‘रायबरेली में 3 मई को कांग्रेस प्रत्याशी का नामांकन’ ,मैं नामांकन की तैयारी के लिए आया हूं रायबरेली- शर्मा ,रायबरेली की जनता कांग्रेस के साथ है- केएल शर्मा ,‘लोगों के साथ मैं भी चाहता हूं गांधी परिवार लड़े चुनाव’, ‘अमेठी व रायबरेली के कार्यकर्ता चुनाव के लिए है तैयार’

➡महोबा- पनवाड़ी के स्योढ़ी गांव में जमकर अवैध खनन, खनन माफिया ईशान अंसारी, अनुज का कारनामा, किसान कन्हैया के खेत में मौरंग का अवैध खनन,पोकलैंड और JCB मशीनों से रात-दिन अवैध खनन , असलहों के बल पर अन्य किसानों के खेत में भी खनन, निजी भूमि के पट्टे पर खनन कर जमीन से पानी निकाला,ईशान अंसारी, अनुज पर कार्रवाई नहीं करते MO आरबी सिंह, आचार संहिता के बाद भी असलहों का खदान में प्रदर्शन,अवैध खनन से खौफ में जीने को मजबूर हैं सभी ग्रामीण , अवैध खनन, ओवरलोडिंग पर महोबा प्रशासन ने साधी चुप्पी

➡बरेली- गृहमंत्री अमित शाह, ब्रजेश पाठक, अखिलेश यादव आज बरेली में, तीनों स्टार प्रचारक अपनी पार्टी के प्रत्याशियों के लिए मांगेंगे वोट, बरेली में तीसरे चरण में 7 मई को होना है चुनाव, 5 मई को थम जाएगा चुनाव प्रचार , अमित शाह हार्टमैन कॉलेज मैदान में करेंगे जनसभा, ब्रजेश पाठक इन्वर्टिस यूनिवर्सिटी में करेंगे जनसभा, अखिलेश यादव देवचरा में करेंगे जनसभा

➡नोएडा – प्राइवेट स्कूलों में बम होने की सूचना के मामले में FIR दर्ज , थाना सेक्टर-20 में अज्ञात लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की गई , नोएडा, ग्रेटर नोएडा के 7 स्कूलों में बम लगे होने की थी सूचना, दिल्ली NCR के 100 से ज्यादा स्कूलों में ईमेल भेजी गयी थी , साइबर सेल सहित तमाम जांच एजेंसी जांच में जुटे , ईमेल भेजने वाले IP एड्रेस के बारे में पता लगाया जा रहा है.

➡कानपुर देहात – पुलिस ने मुठभेड़ में 2 गौतस्करों को किया गिरफ्तार,जवाबी फायरिंग में 1 अभियुक्त के पैर में लगी गोली,पुलिस ने घेराबंदी कर 2 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार ,एक अभियुक्त अंधेरे का फायदा उठाकर हुआ फरार ,एक अभियुक्त मोनिश पर 25 हज़ार का इनाम था घोषित ,पुलिस घायल अभियुक्त को अस्पताल भेजकर कार्रवाई में जुटी, अकबरपुर क्षेत्र के आलमचन्दपुर बम्बा के पास का मामला

➡रायबरेली- रायबरेली पहुंचे गांधी परिवार के वकील, गांधी परिवार के नामांकन का काम देखते हैं केसी कौशिक, केसी कौशिक के रायबरेली पहुंचने से संभावनाएं बढ़ी, गांधी परिवार का कोई सदस्य नामांकन कर सकता है, गांधी परिवार के चुनाव लड़ने की बढ़ी संभावनाएं

➡फिरोजाबाद – आज सीएम योगी फ़िरोजाबाद में करेंगे जनसभा, सिरसागंज गिरधारी इंटर कॉलेज में करेंगे जनसभा, बीजेपी के कुछ रूठे कार्यकर्ताओं की नाराजगी करेंगे दूर, सीएम योगी का फिरोजाबाद में दूसरी बार है आगमन, प्रत्याशी ठाकुर विश्वदीप सिंह के समर्थन में जनसभा करेंगे, करीब 2:25 से 3:15 बजे तक सिरसागंज में रहेंगे सीएम

➡बरेली- ब्रजेश पाठक आंवला लोकसभा में करेंगे जनसभा को सम्बोधित , लोकसभा प्रत्याशी और सांसद धर्मेंद्र कश्यप के लिए मांगेगे वोट,इन्वर्टिस यूनिवर्सिटी में होगी 12 बजे जनसभा , धर्मेन्द्र कश्यप को जिताने की जनता से करेंगे अपील

➡प्रयागराज- होटल संचालक अनुराग संत के खिलाफ मुकदमा दर्ज,दो लाख की धोखाधड़ी के आरोप में मुकदमा दर्ज ,नौकरी के नाम पर 2 लाख रुपए की धोखाधड़ी का आरोप ,पीड़ित ने धूमनगंज थाने में दर्ज कराया मुक़दमा , अनुराग संत पर पहले भी रुपए हड़पने के लगे हैं आरोप

➡रायबरेली- ड्राइवर को नींद की झपकी आने से हुआ बड़ा हादसा,सवारियों से भरी बस अनियंत्रित होकर डिवाडर पर चढ़ी ,बस में सवार आधा दर्जन से अधिक सवारियां हुईं घायल ,प्रतापगढ़ डिपो की बताई जा रही बस ,घायलों को अस्पताल में करवाया गया भर्ती , खीरो थाना क्षेत्र के निहस्था के पास की घटना

➡सीतापुर- मानकों के विपरीत बनी सड़क 2 दिन में ही उखड़ने लगी,15.50 लाख की लागत से बनी सड़क चढ़ी भ्रष्टाचार की भेंट ,करीब 200 मीटर की नवनिर्मित सड़क में कई जगह हुए गड्ढे , महमूदाबाद नगर पालिका क्षेत्र के संगत किला रोड का मामला

➡मेरठ- जिम ट्रेनर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, घर के अंदर चाकुओं से गुदा मिला शव,मामले में परिजनों ने मौत पर साधी चुप्पी ,पुलिस व फॉरेंसिक टीम मामले की जांच में जुटी ,घर से लेकर बाहर तक मिले खून के निशान , थाना गंगानगर के इशापुरम का मामला

➡इटावा- अज्ञात कारणों के चलते गोदाम में लगी आग, गोदाम में जनरल स्टोर का सामान होने की सूचना,आधा घण्टे बाद दमकल विभाग ने आग पर पाया काबू ,आग के कारण लाखों रुपये का सामान जलकर हुआ राख , सदर कोतवाली क्षेत्र के मेवाती टोला का मामला

➡हापुड़- हाथ में तमंचा लेकर गांव में घूमा युवक,हाथों में तमंचा लेकर हवा में लहराया ,युवक की करतूत सीसीटीवी में हुई कैद ,पुलिस ने युवक के खिलाफ दर्ज किया केस , थाना बाबूगढ़ के गांव कोटा का मामला

➡दिल्ली- अमेठी, रायबरेली सीट पर कांग्रेस आज ले सकती है फैसला, उम्मीदवारों की आज कांग्रेस कर सकती है घोषणा, 3 मई अमेठी, रायबरेली पर नामांकन की है आखिरी तारीख

➡बाराबंकी- BSP ने बाराबंकी के लिए प्रत्याशी घोषित किया, एडवोकेट शिव कुमार दोहरे बीएसपी प्रत्याशी घोषित, आज नामांकन करेंगे BSP प्रत्याशी शिव कुमार दोहरे

➡दिल्ली- दिल्ली महिला आयोग से हटाए गए 223 कर्मचारी, उपराज्यपाल वीके सक्सेना के आदेश पर कर्मचारी हटाए गए,दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष स्वाति मालीवाल पर आरोप , नियमों के खिलाफ जाकर बिना इजाजत नियुक्ति के आरोप

➡देहरादून- बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट का बयान ,‘4 जून को लोकसभा चुनाव का रिजल्ट आ जायेगा’ ,‘यह भी तय हो जायेगा किसकी सरकार बनने जा रही है’ ,उत्तराखंड में उसके बाद सीधे निकाय चुनाव होने हैं- महेंद्र ,‘कांग्रेस कहने लगी है वोटर को लेकर गड़बड़ी हो रही है’ ,लोकसभा चुनाव में कम वोटर थे – महेंद्र भट्ट ,‘जबकि अब निकाय चुनाव को लेकर ज्यादा हो गए हैं’ ,‘इसीलिए हम बोलते हैं वन नेशन वन इलेक्शन होना चाहिए’ ,‘वोटर के मामले में हमने निर्वाचन आयोग से बात की है’

➡देहरादून – चारधाम यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं में भारी उत्साह , रजिस्ट्रेशन का आंकड़ा 17.88 लाख के हुआ पार, कल चारो धामों के लिए कुल 49,884 रजिस्ट्रेशन हुए,अब तक गंगोत्री के लिए 3,29,246, यमुनोत्री 2,92,193, ,बद्रीनाथ 5,33,518 और हेमकुण्ड साहिब के लिए 31,852 , इस वर्ष चारधाम में रिकॉर्ड श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद,चारधाम यात्रा में पिछले साल पहुंचे थे 54.82 लाख श्रद्धालु

➡देहरादून- शुरुआती 15 दिनों में नहीं होंगे चार धाम में VIP दर्शन, मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने जारी किया पत्र,सभी प्रदेश के मुख्य सचिवों को जारी किया गया पत्र ,10 मई को कपाट खुलते ही शुरू होगी चारधाम यात्रा ,अधिक श्रद्धालुओं के आने की संभावना के चलते फैसला ,शुरुआती 15 दिनों में 10 लाख से अधिक भक्त आएंगे , 25 मई तक नहीं होंगे चार धाम में वीआईपी दर्शन

➡देहरादून- सीएम पुष्कर सिंह धामी आज रांची जाएंगे, एनडीए प्रत्याशी संजय सेठ आज रांची में नामांकन करेंगे,रांची लोकसभा सीट से प्रत्याशी हैं संजय सेठ , संजय सेठ के नामांकन में शामिल होंगे संजय सेठ

Related Articles

Back to top button