उत्तरप्रदेश
Trending

शेखर न्यूज़ पर आज सुबह 10.30 बजे तक की बड़ी एवं प्रमुख खबरें……….* 30.11.2023

➡लखनऊ – चर्चित एफआई बिल्डर पर पुलिस ने दर्ज की FI, LDA अवर अभियंता इम्तियाज अहमद ने दी थी तहरीर,अवर अभियंता की तहरीर पर कैसरबाग थाने में FIR, एफआई बिल्डर मोनिश इकबाल समेत 3 पर केस दर्ज, मानकों के विपरित अवैध निर्माण कराने का आरोप, 6 फ्लोर की अनुमति पर बिल्डर ने बनाए 8 फ्लोर , 7 और 8वें तल पर पेंटा हाउस समेत अन्य निर्माण, एलडीए से 6 फ्लोर तक नक्शा कराया था पास, इसके बाद दो फ्लोर पर भी करा लिया निर्माण.

➡लखनऊ- बजट में आधी आबादी को साधने के लिए लाई योजना,60 वर्ष से अधिक आयु की महिलाओं मिलेगा तोहफा,60 वर्षीय महिलाओं को मुक्त रोडवेज यात्रा देगी सरकार,चुनाव से पहले महिला वोट बैंक को साधने का प्रयास, योजना के तहत 100 करोड़ के बजट का प्राविधान.

➡प्रयागराज- माफिया अशरफ के साले सद्दाम पर कसा कानूनी शिकंजा,वक्फ संपत्ति मामले में सद्दाम का बनवाया गया बी वारंट, बदायूं जेल में बी वारंट दाखिल किया गया,जल्द ही कोर्ट में जेल से सद्दाम को तलब कराया जाएगा,कोर्ट में तलब कराके सद्दाम का रिमांड मांगेगी पुलिस, वक्फ संपत्ति फर्जीवाड़ा मामले में पुलिस करेगी पूछताछ,50 करोड़ की वक्फ संपत्ति बेचने के आरोप में हुआ था केस,फर्जी तरीके से दस्तावेज तैयार कर वक्फ संपत्ति बेचने का आरोप

➡वाराणसी -ज्ञानवापी परिसर में ASI सर्वे का मामला,. ASI के एप्लीकेशन पर आज होगी सुनवाई, मामले में दोपहर लगभग 2 बजे होगी सुनवाई,जिला जज की अदालत में होगी मामले की सुनवाई, ASI ने कोर्ट से 3 हफ्ते का और मांगा था समय, 28 नवंबर को कोर्ट में दाखिल करनी थी स्टडी रिपोर्ट,पिछली सुनवाई में जिला कोर्ट ने ASI को लगाई थी फटकार,. बार-बार समय बढ़ाने की मांग पर जताई थी नाराजगी, सर्वे की रिपोर्ट अभी भी नहीं हो सकी है तैयार .

➡गाजियाबाद- मैक्स हॉस्पिटल में दूल्हा-दुल्हन की हुई शादी,अस्पताल में ही सजा मंडप कराई गई शादी, डेंगू की वजह से अस्पताल में भर्ती था दूल्हा,दिल्ली निवासी अविनाश की अनुराधा से हुई शादी, फरीदाबाद निवासी अनुराधा से अस्पताल में की शादी, डेंगू की वजह से दूल्हे की प्लेटलेट्स बहुत कम थीं, वैशाली के मैक्स हॉस्पिटल के एक हॉल में कराई शादी , दूल्हा-दुल्हन ने एक दूसरे को वरमाला पहनाई.

➡प्रयागराज- लारेब हाशमी के माता-पिता की भी बढ़ेंगी मुश्किलें,जांच में सहयोग नहीं करने के चलते संदेह के घेरे में हैं, ड्राइवर और कंडक्टर पर हमले के बाद से फरार हैं , दोनों के फरार होने से पुलिस जांच भी हो रही प्रभावित, लारेब हाशमी ने बस ड्राइवर और कंडक्टर पर किया था हमला.

➡हरदोई- प्राइवेट स्कूल के संस्थापक को रंगरेलिया मनाना महंगा पड़ा,सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल ,अश्लील हरकतें करते पकड़ने पर ग्रामीणों ने जमकर पीटा, घायल संस्थापक खून से लथपथ हुआ, वीडियो वायरल , पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी, कोतवाली क्षेत्र के एक गांव का बताया जा रहा वीडियो

➡बदायूं – कांस्टेबल और उसकी पत्नी पर केस दर्ज, महिला सिपाही ने दर्ज कराया केस ,महिला सिपाही की वायरल हुई थी फ़ोटो, कांस्टेबल की पत्नी ने वायरल की फोटो,मानसिक तनाव में है महिला सिपाही,वन स्टॉप सेंटर में तैनात है महिला सिपाही, सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के पुलिस लाइन का मामला.

➡फिरोजाबाद – दबंगों ने मां और बेटी के साथ जमकर की मारपीट,मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल,फरिहा क्षेत्र के गांव रखावली का मामला

➡बदायूं – शादी का झांसा देकर किशोरी का यौन शोषण,पंचायत में युवक ने शादी का दिया आश्वासन,किशोरी के बालिग होने पर शादी का दिया आश्वासन, किशोरी ने युवक पर उसे बेचने का लगाया आरोप, किशोरी ने युवक के खिलाफ पुलिस को दी तहरीर, अलापुर थाना क्षेत्र के एक गांव का मामला.

➡बरेली- युवती के अपहरण का मामला, युवती ने धर्मपरिवर्तन कर शादी की थी , वीडियो जारी कर परिवार के साथ जाने की कही बात, परिवार वालों के खिलाफ कोई कार्रवाई न करने की मांग , पति ने युवती की मां, भाई के खिलाफ दर्ज कराया था केस , भीजीपुर थाना क्षेत्र के पीपलसाना चौधरी का मामला.

➡बांदा- पुलिस ने मुठभेड़ में एक लुटेरे को किया गिरफ्तार,लेबर कांट्रेक्टर के साथ लूट को अंजाम दिया था, लूट के बाद पैर में गोली मारकर किया था घायल,पुलिस ने घेराबंदी कर किया गिरफ्तारी का प्रयास, खुद को घिरा देख लुटेरों ने पुलिस टीम पर की फायरिंग, जवाबी फायरिंग में लुटेरा हुआ घायल, पुलिस ने भेजा जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर,51 हजार रुपए और चोरी की एक बाइक बरामद, मौके का फायदा उठाकर एक लुटेरा हुआ फरार, बदौसा थाना क्षेत्र की चकिया पुल के पास हुई मुठभेड़.

➡बदायूं – गर्म रोटी न मिलने पर हलवाई पर पलटा खौलता तेल,दूल्हे के चाचा ने साथियों साथ मिलकर की घटना , कासगंज के सोरों के लहरा गांव से मूसाझाग आई थी बारात, गिधौल निवासी कारीगर राजेश अस्पताल में भर्ती,दूल्हे के चाचा समेत 3 लोगों के खिलाफ दी तहरीर,मूसाझाग थाना क्षेत्र के गांव मूसाझाग का मामला.

➡बागपत- पुलिस ने 3 पशु तस्करों को किया गिरफ्तार,पुलिस ने तस्करों के पास से 10 पशु किए बरामद ,पशुओं के साथ 1 पिकअप गाड़ी भी की बरामद,दोघट थाना पुलिस ने की पशु तस्करों की गिरफ्तारी

➡बागपत- एसडीएम ने जींस रंगाई फैक्ट्री पर की छापेमारी,एसडीएम ने छापेमारी कर फैक्ट्री को किया सील,फैक्ट्री का ताला नहीं खुलने पर बाहर से किया सील,खेकड़ा क्षेत्र के रटौल क़स्बे में चल रही थी फैक्ट्री

➡रायबरेली- बसों में लगेंगे पैनिक बटन,तत्काल मिलेगी मदद, महिला यात्रियों की बढ़ी सुविधा, डिपो की नई बसों में लगे बटन, 48 पुरानी बसों में भी लगवाए जा रहे बटन,हर बसों में लगेंगे 12 पैनिक बटन, डिवाइस से मिलेगी लोकेशन लगेंगे डिस्प्ले पैनल, सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक एमएल केसरवानी ने दी जानकारी

➡मिर्जापुर- डेंगू से 9 साल की बच्ची की मौत ,परिजनों ने अस्पताल पर लगाया आरोप,अस्पताल में बेड पर देखने तक नहीं आया वार्ड ब्वॉय,रात में न डॉक्टर न वार्ड ब्वॉय देखने आते हैं- परिजन,लापरवाही से बच्ची की मौत पर भड़के परिजन, मंडलीय अस्पताल का मामला

➡देहरादून- उत्तराखंड के नए कार्यवाहक DGP बने अभिनव कुमार, अपने बयानों को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहे अभिनव,यूपीएससी ने निर्धारित सेवा अवधि की शर्तों को बढ़ाया,यूपीएससी ने शिथिल करते हुए 25 वर्ष कर दी अवधि, आज देहरादून में पदभार ग्रहण करेंगे अभिनव कुमार , अग्रिम आदेशों तक उत्तराखंड के नए कार्यवाहक डीजीपी होंगे।,इससे पहले हरिद्वार और देहरादून पुलिस कप्तान रहे हैं, कुछ महीनों तक आईजी गढ़वाल के पद पर सेवा दी है, अभिनव ने केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर सीआरपीएफ में सेवा दी , वर्तमान में मुख्यमंत्री धामी के विशेष सचिव हैं अभिनव.

➡देहरादून – दून अस्पताल को 84 बेडों की बड़ी सौगात मिली, मरीजों को नहीं करनी पड़ेगी बेड के लिए जद्दोंज़हद, दून अस्पताल में 42-42 बेड के दो वार्ड तैयार हैं, जल्द जनता की सुविधा के लिए उपलब्ध कराए जाएंगे, दून अस्पताल के CMS अनुराग अग्रवाल ने दी जानकारी.

➡देहरादून- सिलक्यारा टनल से मजदूरों के निकलने का मामला, कांग्रेस नेताओं ने रेस्क्यू एजेंसियों को धन्यवाद दिया, कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा, टनल से निकाले गए सभी 41 श्रमिकों को धन्यवाद

Related Articles

Back to top button