उत्तर प्रदेशउत्तरप्रदेशलखनऊ
Trending

शेखर न्यूज़ पर सुबह 6:30 बजे की बड़ी एवं प्रमुख खबरें…… 09.11.2023

➡️लखनऊ- नार्दर्न रेलवे के डिप्टी चीफ इंजीनियर रिश्वत लेते अरेस्ट, सीबीआई की टीम ने इंजीनियर को रिश्वत लेते पकड़ा,सीबीआई ने छापेमारी में 52 लाख रुपए बरामद किए , नई दिल्ली CBI मुख्यालय की टीम ने किया गिरफ्तार,रिश्वत देने वाले  व्यापारी पिता-पुत्र भी गिरफ्तार हुए,वीरेंद्र तोमर और प्रशांत तोमर को भी गिरफ्तार किया   ,लखनऊ और जौनपुर के ठिकानों से 52 लाख मिला , इलेक्ट्रॉनिक उपकरण,संदिग्ध दस्तावेज भी बरामद किए

➡️लखनऊ- उत्तर प्रदेश विधानसभा का सत्र 28 नवंबर से, यूपी असेंबली का शीतकालीन सत्र 28 नवंबर से, 28 नवंबर से विधानसभा सत्र की तैयारियां शुरू

➡️लखनऊ – दिवाली कार्निवल पर मेट्रो स्टेशन पर आय़ोजन, हजरतगंज मेट्रो स्टेशन पर 3 रॉक बैंड का प्रदर्शन,मेट्रोल स्टेशन पर 50 स्टॉल लगाए गए हैं , दिवाली कार्निवल का 10 नवंबर को होगा समापन.

➡️लखनऊ- खाद्य सुरक्षा एवं औषधि टीम ने की में छापेमारी, कई प्रतिष्ठित मिठाई की दुकानों पर की छापेमारी,गोमतीनगर सहित कई इलाकों में की छापेमारी , टीम ने खोया, बर्फी, दूध, पनीर का सैंपल लिया.

➡️लखनऊ- दीपावली पर्व पर मंत्री धर्मपाल सिंह ने की अपील, लोगों से गोबर से बने दीपक जलाने की अपील की, गाय के पवित्र गोबर में लक्ष्मी जी का वास है-धर्मपाल, पवित्र गोबर से बने दीपकों से दीपावली मनाएं-धर्मपाल, पशुपालन विभाग ने CM योगी को दीपक भेंट किए, सीएम योगी को 1.51 लाख गोदीप भेंट किए गए.

➡️सहारनपुर-  एसएसपी के निर्देशन में सशक्त पैरवी के चलते सजा, मामले में 4 अभियुक्तों को 5 वर्ष का सश्रम कारावास,अभियुक्तों को 1,24,000 रुपये का अर्थदंड भी लगाया ,जिला जज बबीता रानी की अदालत ने सुनाई सजा  , थाना नकुड में किया गया था मुकदमा दर्ज.

➡️प्रयागराज- इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कई जजों का किया तबादला, नारायण सिंह डिस्ट्रिक्ट सेशन जज मैनपुरी बनाए गए, विनोद सिंह रावत प्रमुख सचिव न्याय और विधायी बने, रजत जैन का ज्यूडिशियल ट्रेनिंग रिसर्च इंस्टीट्यूट तबादला, मलखान सिंह डिस्ट्रिक सेशन जज हापुड़ बनाए गए , रविंद्र कुमार प्रथम डिस्ट्रिक सेशन जज एटा बनाए गए, अनुपम कुमार डिस्ट्रिक सेशन जज कौशांबी बनाए गए, सतेंद्र कुमार डिस्ट्रिक सेशन जज हाथरस बनाए गए, सुधीर कुमार पंचम डिस्ट्रिक सेशन जज मेरठ बने.

➡️अमेठी- जिले में नहीं थम रहा कच्ची शराब का कारोबार, पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाकर की छापेमारी,पुलिस ने 3 लोगों के खिलाफ मुकदमा किया दर्ज ,42 लीटर अवैध कच्ची शराब की गई बरामद ,150 किलो लहन को मौके पर किया नष्ट , तिलोई तहसील के शंकरगंज,हतवा का मामला

➡️दिल्ली- एलके आडवाणी के आवास पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी , आवास पर जाकर जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह,गृह मंत्री शाह भी रहे मौजूद

Related Articles

Back to top button