➡लखनऊ-CM योगी ने दीपावली से पहले युवाओं को दिया उपहार, 1950 युवाओं को सीएम ने नियुक्ति पत्र वितरित किए, नियुक्ति पत्र पाने वालों ने CM की नीतियों की सराहना की , पारदर्शिता से ही जनकल्याण का कार्य भी करेंगे-युवा
➡लखनऊ – सैकड़ों आक्रोशित किसान नेशनल हाइवे पर उतरे, लखनऊ-सुल्तानपुर एनएच पर किसानों ने किया कूच , सैकड़ों नाराज किसानों ने विधानसभा पर किया कूच , 41 दिनों से अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे थे किसान
LDA,आवास विकास की अधिग्रहण नीतियो से नाराज, किसानों को रोकने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस तैनात, किसानों और पुलिस के बीच देखने को मिली नोकझोंक , विधानसभा कूच के दौरान पुलिस-किसानों में नोकझोंक, सुशांत गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र में किसानों का कूच जारी
➡लखनऊ – BSP में उपचुनाव में 8 सीटों पर उतारे प्रत्याशी, कटेहरी से अमित वर्मा बीएसपी से प्रत्याशी, फूलपुर से जितेंद्र कुमार सिंह को मिला टिकट, मीरापुर से शाहनजर बीएसपी के घोषित प्रत्याशी, सीसामऊ से वीरेंद्र कुमार शुक्ला BSP प्रत्याशी, करहल से डॉ अवनीश कुमार शाक्य BSP प्रत्याशी, कुंदरकी से रफतउल्ला को BSP ने टिकट दिया, गाजियाबाद से परमानंद गर्ग बीएसपी के प्रत्याशी, मझवां से दीपक तिवारी BSP के घोषित प्रत्याशी
➡लखनऊ – डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का बयान, BJP की लिस्ट आने के बाद बोले ब्रजेश पाठक, सोच समझकर BJP ने प्रत्याशी उतारा – पाठक, जल्द मीरापुर,सीसामऊ में प्रत्याशी उतारेंगे- पाठक, सभी सहयोगी दल हमारे साथ में हैं – ब्रजेश पाठक, संजय निषाद बिल्कुल नाराज नहीं हैं – ब्रजेश पाठक
➡लखनऊ – भारतीय किसान यूनियन श्रमिक जनशक्ति की पंचायत, किसानों द्वारा किया गया किसान महापंचायत का आयोजन , परिवर्तन चौक पर सैकड़ों की संख्या में नेता, कार्यकर्ता जुटे, गन्ने का मूल्य 600 रुपए प्रति क्विंटल करने की मांग, गन्ना भुगतान समेत 29 सूत्रीय मांगों को लेकर महापंचायत
➡लखनऊ-BSP ने उपचुनाव में 8 सीटों पर उतारे प्रत्याशी, कटेहरी से अमित वर्मा बीएसपी से प्रत्याशी, फूलपुर से जितेंद्र कुमार सिंह को मिला टिकट, मीरापुर से शाहनजर बीएसपी के घोषित प्रत्याशी, सीसामऊ से वीरेंद्र कुमार शुक्ला BSP प्रत्याशी, करहल से डॉ अवनीश कुमार शाक्य BSP प्रत्याशी, कुंदरकी से रफतउल्ला को BSP ने टिकट दिया, गाजियाबाद से परमानंद गर्ग बीएसपी के प्रत्याशी, मझवां से दीपक तिवारी BSP के घोषित प्रत्याशी
➡लखनऊ – नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम में बोले मुख्यमंत्री योगी, कुछ अभ्यर्थियों ने 2017 के पहले भी आवेदन किया होगा, सक्षम व समर्थ होने के बावजूद चयन नहीं हुआ होगा, 2017 के पहले पहुंच और पैसे से मिलती थी नौकरी- सीएम, 1950 नवचयनित युवाओं को दिया नियुक्ति पत्र-सीएम, चयनित किए गए 1526 ग्राम पंचायत अधिकारियों को पत्र, 360 ग्राम विकास अधिकारी समाज कल्याण में नियुक्ति पत्र, 64 समाज समाज कल्याण पर्यवेक्षकों को नियुक्ति पत्र, थारू समुदाय का युवक निष्पक्षता से पा रहा नियुक्ति पत्र, साढ़े सात वर्ष में सात लाख सरकारी नौकरी दी-सीएम योगी
➡बाराबंकी – बाराबंकी में फिर जंगली जानवर का हमला, चार ग्रामीणों पर हमलाकर किया घायल, प्रत्यक्षदर्शी ने खूंखार जानवर को बताया भेड़िया , जंगली जानवर के हमले से ग्रामीणों में दहशत, घायल महिला को जिला अस्पताल में कराया भर्ती, रामनगर थाना क्षेत्र के राजा पुरवा गांव की घटना
➡गोंडा – प्रधानाध्यापक ने की बच्चे की पिटाई, स्कूल के ग्राउंड में बच्चे को पीट रहे प्रिंसिपल, बच्चे को पीटते प्रधानाध्यापक का वीडियो , रामपुर कम्पोजिट में प्रिंसिपल हैं गजाधर सिंह, कर्नलगंज के रामपुर टेपरा स्कूल का मामला
➡गोरखपुर – पुलिसकर्मियों पर हमला कर घायल करने का मामला, आरोपी राहुल की मां सहित तीन महिलाएं गिरफ्तार, अभियुक्ता कौशल्या, प्रीति और प्रियंका गिरफ्तार, मुख्य आरोपी राहुल,घर के पुरूष पकड़ से दूर, आरोपी को पकड़ने गई पुलिस पर हुआ था हमला, रेप के आरोपी को पकड़ कर ले जा रहे थे पुलिसकर्मी, पथराव में दारोगा सचिन कुमार, सिपाही अजीत घायल, पुलिसकर्मियों को घायल कर आरोपी को छुड़ा ले गए थे परिजन, कैम्पियरगंज क्षेत्र के गोपालगंज के टोला भरोहिया का मामला
➡अयोध्या – संदिग्ध हालत में ADM सुरजीत सिंह की मौत का मामला, अयोध्या से सांसद अवधेश प्रसाद पहुंचे सुरसरि कॉलोनी, बहुत दुखद घटना, अच्छे अधिकारी थे- अवधेश प्रसाद, इस घटना से बहुत दुख पहुंचा है- अवधेश प्रसाद, कभी इनकी कोई शिकायत नहीं हुई- अवधेश प्रसाद, जनता में भी सुरजीत सिंह लोकप्रिय थे- अवधेश प्रसाद
➡बस्ती – युवती ने लगाया हैदर उर्फ इकबाल पर छेड़खानी का आरोप, 6 माह से पीड़िता से राह चलते शोहदा करता था छेड़छाड़, दो दिन पूर्व युवती के साथ खेत में युवक ने छेड़खानी की, पीड़िता ने आरोपी के घर वाले से की मामले की शिकायत, शिकायत करने पर पीड़िता के परिवार की ही पिटाई कर दी, पीड़िता, उसकी मां ने SP कार्यालय पहुंचकर की शिकायत, सोनहा थाना क्षेत्र के एक गांव का पूरा मामला
➡वाराणसी – वाराणसी में NDRF की टीम ने किया मॉक ड्रिल, ट्रेन में आग को बुझाने का मॉक ड्रिल किया गया, ट्रेन की बोगी में फंसे यात्रियों को निकालने का मॉक ड्रिल, ट्रेन की बोगी से सुरक्षित निकालने का किया मॉक ड्रिल
➡नोएडा-पुलिस कमिश्नरेट में ऑपरेशन प्रहार 1 बजे से लॉन्च, 700 से अधिक जगह पर 100 पुलिस टीमों का छापा, ड्रग सप्लायर, डीलर और पैडलर पर सर्च और रेड डाली, 500+ सिविल पुलिस, 5 प्लाटून PAC फील्ड में तैनात, CRTटीम, SWAT टीम, एंटी नार्कोटिक्स टीम फील्ड में तैनात, 3 जोन के DCP सक्रिय,ऑपरेशन प्रहार का सीधा पर्यवेक्षण, स्कूल, कॉलेज, यूनिवर्सिटीज़ के आसपास की छापेमारी, कैंपस के इर्दगिर्द दुकानों,टेम्पररी सेटलमेंट पर एक साथ रेड
➡मेरठ – मेरठ के सिपाहियों का राजस्थान में ‘लूट गैंग’, भावनपुर थाने में तैनात सिपाही समेत दो सरगना, दूसरा सिपाही रिंकू सिंह पुलिस लाइन में तैनात, SOG बताकर राजस्थान में करते थे लूट की वारदातें, दोनों सिपाहियों समेत 6 गैंग सदस्य रंगेहाथ गिरफ्तार, राजस्थान के चूरू जिले में कर रहे थे वारदात
➡मेरठ – होटल हारमोनी इन में अवैध कसीनो का मामला, जुआघर बने होटल में बड़े पैमाने पर अवैध निर्माण, मेरठ विकास प्राधिकरण ने नहीं लिया होटल पर एक्शन, टैरिस के ऊपर होटल में किया गया है अवैध निर्माण, अप्रूव्ड नक्शे के विपरीत होटल में अवैध निर्माण किया, बीजेपी नेता नवीन अरोड़ा का है होटल हारमोनी इन, मुंबई की मॉडल्स संग होटल में मिला था अवैध कसीनो , शहर के कई करोड़पति कसीनो में जुआ खेलते मिले थे, नौचंदी थाने में BJP नेता समेत कई के खिलाफ केस
➡मैनपुरी – भाजपा प्रत्याशी अनुजेश प्रताप यादव का बयान, मैं पार्टी के साथ निष्ठा से लगा हुआ था- अनुजेश, भारतीय जनता पार्टी ने मुझ पर विश्वास किया- अनुजेश, जनता मेरे ऊपर बहुत विश्वास करती है- अनुजेश प्रताप
➡अलीगढ़ – नगर निगम की टीम द्वारा चलाया गया अतिक्रमण, रसलगंज चौराहे पर चला अतिक्रमण हटाओ अभियान , सड़क पर सामान लगाने वाले लोगों को दी गई चेतावनी, अतिक्रमण की वजह से आवागमन में होती है परेशानी, नगर निगम की टीम ने कई दुकानदारों के किए चालान, थाना बन्ना देवी इलाके रसलगंज चौराहे की घटना
➡नोएडा – नशे के कारोबार को लेकर CP लक्ष्मी सिंह का एक्शन, शिक्षण संस्थानों के पास सक्रिय ड्रग्स माफिया पर कार्रवाई, जिले भर में एक साथ 700 स्थानों पर छापेमारी , कॉलेज और यूनिवर्सिटियों के आस-पास छापेमारी जारी, तीनों जोनों में एक साथ 700 जगह पर छापेमारी, छात्रों को नशे की लत लगाने वालों के खिलाफ कार्रवाई , PAC, लोकल पुलिस,स्वाट टीम,क्राइम ब्रांच कर रही छापेमारी , 500 से ज्यादा पुलिस कर्मी सिविल में तैनात किए गए, अलग-अलग ज़ोनों में एक साथ शुरू की गई छापेमारी
➡बुलंदशहर – एसडीएम के निर्देश पर सप्लाई इंस्पेक्टर ने की कार्रवाई, अवैध रूप से घर पर रखकर बेचे जा रहे थे सिलेंडर, सिलेंडर फटने की घटना के बाद प्रशासन हरकत में आया, अवैध रूप से बेचे जा रहे सिलेंडरों को लेकर कार्रवाई, शिकारपुर तहसील क्षेत्र के कस्बा अहमदगढ़ में कार्रवाई, एसडीएम के निर्देश पर सप्लाई इंस्पेक्टर ने 9 सिलेंडर किये जब्त, शिकारपुर तहसील क्षेत्र के अहमदगढ़ का मामला
➡ग्रेटर नोएडा – ATS गोल चक्कर के पास मजदूर कर रहे धरना प्रदर्शन, कैपिटल सोसायटी के बाहर मज़दूर कर रहे धरना प्रदर्शन, ठेकेदार पर 8 महीने से पैसे नहीं देने का आरोप लगाया, जिला प्रशासन से लगाई मदद की गुहार,कार्रवाई की मांग की, बिसरख के कैपिटल सोसायटी के गेट पर धरना दे रहे मजदूर
➡दिल्ली – दिल्ली कैबिनेट मंत्री सौरभ भारद्वाज ने किया पोस्ट, दिल्ली में फिर से दिया जाएगा बस मार्शल को रोज़गार, प्रदूषण के खिलाफ जंग में काम करेंगे बस मार्शल्स
➡नई दिल्ली – संसद की लोक लेखा समिति की हुई बैठक, सेबी प्रमुख माधवी पुरी बुच समिति के सामने नहीं हुईं पेश, आज कमेटी ने माधवी को पेश होने का नोटिस दिया था, आज माधवी पुरी बुच ने पेशी की असमर्थता व्यक्त की, माधवी पुरी बुच को दोबारा समन जारी किया जाएगा, कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल इस समिति के चेयरमैन हैं, समिति ने माधवी-सेबी की संदेहजनक कार्यप्रणाली का संज्ञान लिया था
➡दिल्ली – उत्तराखंड कांग्रेस की आज दिल्ली में होगी बैठक, केदारनाथ सीट को लेकर बैठक में होगी चर्चा, उत्तराखंड कांग्रेस प्रभारी, प्रदेश अध्यक्ष रहेंगे मौजूद, प्रदेश अध्यक्ष समेत कई नेता रहेंगे बैठक में मौजूद
➡दिल्ली – यूपी कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे का बयान, यूपी में 9 सीटों पर उपचुनाव होने है-अविनाश, यूपी में कांग्रेस उम्मीदवार नहीं उतारेगी-अविनाश, बीजेपी ने 10 सालों से संविधान कमजोर किया-अविनाश, BJP ने समाज को बांटने का काम कर रही है-अविनाश , ‘लोकसभा चुनाव में बीजेपी को जनता ने जवाब दिया’, ‘इंडिया गठबंधन एकता का उदाहरण लोकसभा में दिया’,आज समय संविधान को बचाने का है- अविनाश पांडे, 2027 की तैयारी में मजबूती से लड़ेंगे- अविनाश पांडे, ‘इंडिया गठबंधन के उम्मीदवारों को हम समर्थन देंगे’
➡दिल्ली-यूपी विधानसभा उपचुनाव को लेकर बड़ी खबर , विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस नहीं उतारेगी प्रत्याशी, यूपी उपचुनाव में कांग्रेस नहीं उतारेगी प्रत्याशी , कांग्रेस पार्टी ने औपचारिक ऐलान किया, सपा के प्रत्याशियों का समर्थन करेगी कांग्रेस, कांग्रेस पार्टी का कोई उम्मीदवार नहीं होगा-अविनाश, ‘सिंबल भी सपा का,उम्मीदवार भी सपा का ही होगा’