उत्तरप्रदेश
Trending

शाम 8:30 बजे की बड़ी एवं प्रमुख खबरें…….* 14.04.2024

➡लखनऊ- यूपी में निर्वाचन आयोग के निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन,सघन जांच के लिए 513 अंतर्राज्यीय चेक पोस्ट संचालित ,1844 चेक पोस्ट राज्य के भीतर संचालित की जा रही , अपराधिक व्यक्तियों के 485 लाइसेंसी शस्त्र जब्त किए गए , 4153 लाइसेंसी शस्त्र निरस्त कर जमा कराए गए,पुलिस ने 6223 बिना लाइसेंस के अवैध शस्त्र जब्त किए ,6330 कारतूस, 2144.5 किलो विस्फोटक,323 बम बरामद , अवैध शस्त्र बनाने वाले 115 केन्द्र को सीज किया गया

➡लखनऊ- तालकटोरा थाने के मालखाना में लगी आग,आग लगने से थाना परिसर में मची अफरा-तफरी ,पुलिसकर्मियों ने आग पर काबू पाने का किया प्रयास ,मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने बुझाई आग ,आग लगने से मालखाने का सामान जलकर राख, बिजली की सार्ट सर्किट से लगी आग- पुलिस .

➡लखनऊ- राजधानी में महिला और युवक ने खाया विषाक्त,महिला की मौत,युवक का अस्पताल में इलाज जारी ,प्रेम प्रसंग के चलते दोनों ने खाया विषाक्त पदार्थ , मलिहाबाद थाना क्षेत्र के जमालिया का मामला

➡मुजफ्फरनगर- बीएसपी अध्यक्ष मायावती का मंच से बड़ा एलान, सरकार बनी तो ‘पश्चिमी यूपी’ अलग राज्य-मायावती

➡लखनऊ- वाराणसी से बीएसपी ने घोषित किया प्रत्याशी,सपा के नेता रहे अतहर जमाल लारी को बनाया प्रत्याशी , वाराणसी लोकसभा सीट पर BSP के बैनर पर लड़ेंगे चुनाव

➡गोरखपुर- गोरखपुर में क्षत्रिय समाज की हुई बड़ी बैठक,बांसगांव लोकसभा क्षेत्र के मझगवां में हुई बैठक ,काफी तादाद में जुटे क्षत्रीय समाज के लोग ,क्षत्रिय समाज के लोगों के अपमान से आहत होकर बैठक ,’गुजरात सरकार में मंत्री ने की थी अशोभनीय टिप्पणी’,क्षत्रिय समाज पर की थी अशोभनीय टिप्पणी- क्षत्रिय समाज ,क्षत्रिय समाज की उपेक्षा की जा रही- क्षत्रिय समाज ,क्षत्रिय समाज के लोगों पर केस लिखे जा रहे- क्षत्रिय समाज , क्षत्रिय समाज 1 विशेष दल को सबक सिखायेगा- क्षत्रिय समाज.

➡मथुरा- कांग्रेस प्रत्याशी ने किसानों के साथ काटी गेहूं की फसल,मुकेश धनगर ने किसान के साथ चटनी, मिर्ची से खाई रोटी ,फरह के बंबोरी गांव में प्रचार के लिए गए थे मुकेश धनगर , भाजपा प्रत्याशी सांसद हेमा मालिनी पर किया टाक्ष, मैं इसी रज में पलकर बड़ा हुआ हूं- प्रत्याशी मुकेश धनगर,हेमा मालिनी केवल खेत में फोटो खिंचवा रही हैं- मुकेश ,एक घंटा किसी भी खेत में गेहूं काट कर दिखाएं- मुकेश , ‘ऐसा नहीं होना चाहिए,कि खेत में आए, फोटो खींचा लिया’,कम से कम 1 घंटे तक तो फसल कटनी चाहिए- मुकेश , ‘अगर 1 घंटे फसल काटती है तो मैं उनका सम्मान करुंगा’

➡चित्रकूट – जिलाधिकारी के निर्देश पर खनिज विभाग की कार्रवाई,बालू खनन करने वाले 2 पट्टा धारकों पर हुई कार्रवाई ,मानकों को ताक पर रखकर पट्टा धारकों ने किया खनन ,दो पट्टा धारकों पर लगाया गया 10 लाख का जुर्माना , धौरहरा बालू खदान की फर्म जय माता दी पर 5 लाख का जुर्माना,काशी कंट्रक्शन की फर्म को लगा 5 लाख का जुर्माना , बालू घाट पर गहरा गड्ढा करने पर खनिज अधिकारी ने की कार्रवाई

➡अमेठी- प्राइवेट अस्पताल में नवजात शिशु की मौत का मामला,परिजनों ने डॉक्टरों पर लापरवाही का लगाया था आरोप ,खबर चलने के बाद मामले की जांच करने पहुंची सीएमओ ,नवजात शिशु का जन्म दाई द्वारा हुआ था- CMO अंशुमान , नवजात शिशु की हालत थी नाजुक- CMO अंशुमान सिंह,हालत नाजुक होने पर अस्पताल में किया था भर्ती- CMO अंशुमान , कमरौली थाना के औद्योगिक क्षेत्र आवासीय कॉलोनी का मामला

➡मऊ – मंत्री अरविंद शर्मा ने राहुल गांधी को दी नसीहत,राहुल गांधी जैसा सोचते हैं वैसा बोलते हैं- शर्मा ,राहुल गांधी को भाजपा का घोषणा पत्र पढ़ना चाहिए-शर्मा ,2 दर्जन से अधिक जन सरोकारों से जुड़े मुद्दे शामिल-शर्मा , किसानों के लिए विशेष योजनाएं दी गई- शर्मा

➡बहराइच – चुनाव से पहले दोहरी नागरिकता का मामला आया सामने,भारत नेपाल सीमा से नेपाली युवक हुआ गिरफ्तार ,फर्जी प्रमाम पत्र बनाकर नागरिकता लेने का मामला उगाजर ,नेपाल राष्ट्र के आश्रमा जिला निवासी के रूप में हुई पहचान, पुलिस ने अभियुक्त पर FIR दर्ज कर भेजा जेल, रुपईडीहा थाना क्षेत्र स्थित भारत नेपाल सीमा का मामला

➡गाज़ियाबाद- घर में शॉर्ट सर्किट से बुजुर्ग महिला की जलकर मौत,बेटा और परिवार के लोग घर में ही छोड़कर गए थे ,चलने में असमर्थ बुजुर्ग महिला को घर में छोड़ा था ,बुजुर्ग महिला के पति की हो चुकी है पहले ही मौत ,महिला के चल फिर नहीं सकने के कारण आग से हुई मौत, टीला मोड़ थाना क्षेत्र स्थित पंचशील कॉलोनी की घटना.

➡मथुरा-ट्रेन से 2 कोच अटेंडेंट कर रहे थे सफेद कबूतरों की तस्करी, RPF टीम ने प्रतिबंधित नस्ल के 42 कबूतर किए बरामद,गोल्डन टेंपल मेल ट्रेन में तैनात थे दोनों आरोपी अटेंडेंट ,कागज के कार्टून में बंद कर ले जा रहे थे सफेद कबूतर,मुखबिर की सूचना पर 2 कोच अटेंडेंट पर हुई कार्रवाई ,लुधियाना से सफेद कबूतरों को लाकर मथुरा में करते थे सप्लाई , मथुरा रेलवे स्टेशन पर गोल्डन टेंपल मेल से हुई कार्रवाई

➡गाज़ियाबाद – घर में शॉर्ट सर्किट से बुजुर्ग महिला की जलकर मौत,बेटा और परिवार महिला को घर में ही छोड़कर गए थे ,चलने में असमर्थ बुजुर्ग महिला को घर में छोड़ा था,बुजुर्ग महिला के पति की हो चुकी है पहले ही मौत ,महिला के चल फिर नहीं सकने के कारण आग से हुई मौत, टीला मोड़ थाना क्षेत्र स्थित पंचशील कॉलोनी की घटना

➡बुलन्दशहर- रेलवे ट्रैक के पास युवक का सिर मिलने का मामला, मृतक का धड़ अगौरा के पास से हुआ था बरामद,अलीगढ़ के दिलावरपुर निवासी है मृतक धर्मेंद्र ,धर्मेंद्र ने जान का खतरा जताते हुए पुलिस को दी थी सूचना , कोतवाली खुर्जा क्षेत्र के नए खुर्जा जंक्शन का मामला

➡फतेहपुर – इलाज में लापरवाही से नवजात की मौत, प्रसूता की हालत गंभीर, रुपयों का इंतजाम न होने पर संचालक ने रोक दिया था इलाज,घंटों तक चला नर्सिंग होम में हंगामा, कोतवाली पहुंचे परिजन ,FIR दर्ज करने के बजाय सेटिंग करने में जुटी कोतवाली पुलिस,तीमारदारों ने लगाया नर्सिंग होम के कर्मियों पर गंभीर आरोप , कोतवाली क्षेत्र के पक्का तालाब स्थित सगुन हॉस्पिटल का मामला

➡लखीमपुर- डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक कार्यक्रम में शामिल हुए,सोशल मीडिया सम्मेलन में शामिल हुए ब्रजेश पाठक ,मोदी की गारंटी से देश आगे बढ़ रहा है –पाठक ,सपा में जितना बड़ा झंडा उतना बड़ा गुंडा- पाठक , भाजपा प्रदेश में 80 की 80 सीटे जीत रही है –पाठक

➡वाराणसी – BJP घोषणा पत्र पर कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय का बयान,घोषणा पत्र में न बेरोजगारी की बात, न महंगाई की- अजय ,पेपर लीक वहां होता है जहां बीजेपी की सरकार है- अजय ,10 साल में पेपर लीक बंद नहीं कर पाए- अजय राय,संविधान ये लोग बदलने की तैयारी कर रहे हैं- अजय राय ,अंबेडकर जयंती के दिन उनका अपमान है- अजय राय , उनके बनाई हुई चीजों को ध्वस्त किया जा रहा है- अजय
,
➡श्रावस्ती -बच्ची से छेड़खानी करने वाला युवक गिरफ्तार,मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने किया गिरफ्तार ,कुछ दिन पूर्व बच्ची से आरोपी ने की थी छेड़छाड़ , सिरसिया क्षेत्र के बनकटवा कला गांव का मामला

➡मुजफ्फरनगर- मुजफ्फरनगर में BSP अध्यक्ष मायावती का बयान, विरोधी दलों ने BSP के खिलाफ दुष्प्रचार किया-मायावती, बीएसपी को अपर कास्ट विरोधी बताया गया-मायावती, BSP को जाट समाज की विरोधी बताया गया-मायावती,ये आरोप पूरी तरह से झूठे और गलत हैं- मायावती ,4 बार सरकार बनाई,आपसी भाईचारा बनाया-मायावती ,हमने जाट समाज से टिकट भी दिया है- मायावती , मायावती ने SP और BJP को जमकर निशाने पर लिया

➡मैनपुरी -सपा प्रत्याशी डिंपल यादव का बयान, ‘सपा बहुत मजबूती के साथ चुनाव लड़ रही है’, ‘मैनपुरी इस बार रिकॉर्ड बनाने के लिए तैयार है’, बीजेपी का घोषणा पत्र केवल भाषण है- डिंपल, बीजेपी का घोषणा पत्र केवल झुनझुना है- डिंपल.

➡कुशीनगर – डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का बयान , यूपी छोड़कर लोग पलायन कर रहे थे- केशव,‘इस चुनाव में एनडीए ने लक्ष्य रखा है 400 पार’ ,‘यूपी की सभी 80 सीटें जीतने का संकल्प लिया है’ ,‘बाबा साहब का संकल्प अधूरा मोदी जी करेंगे पूरा’ ,सपाइयों का नारा था की खाली प्लॉट हमारा- केशव , देश में भाजपा की आंधी चल रही है- केशव प्रसाद मौर्य .

➡अयोध्या- रामनवमी को लेकर राम मंदिर ट्रस्ट की गाइडलाइन,15 अप्रैल से 18 अप्रैल तक VIP दर्शन पर प्रतिबंध ,15 से 18 तक के बीच के ऑनलाइन पास निरस्त ,राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव ने लोगों से की अपील ,राम लला के जन्मोत्सव के मौके पर मोबाइल न लाएं, पूर्व में जारी पास को राम मंदिर ट्रस्ट ने किया निरस्त.

➡मुजफ्फरनगर – मुज़फ्फरनगर में लेंटर गिरने से बड़ा हादसा,मलबे में एक दर्जन से ज्यादा मजदूर दबे ,पुलिस ने पांच मजदूरों को मलबे से निकला ,मलबे में दबे लोगों को बचाने में जुटी पुलिस , जानसठ के बिजली घर के पास हुआ हादसा

➡वाराणसी- काशी विश्वनाथ धाम पहुंचे एक्टर रणवीर सिंह,अभिनेत्री कीर्ति सेनन भी पहुंची काशी विश्वनाथ धाम , रणवीर सिंह,कीर्ति सेनन को देख फैन्स में दिखी खुशी

➡मुरादाबाद – सपा प्रत्याशी रुचि वीरा का बयान,रुचि वीरा ने पुलिस अधिकारियों को पहले हड़काया ,लोगों को सताया गया, झूठे मुकदमे लिखे गए- रुचि वीरा , लोगों की जमीन कब्जाई गई, लोगों को डराया- रुचि वीरा

➡अलीगढ़- चुनावी माहौल में शादी का कार्ड बना चर्चा का विषय,पिता ने बेटे की शादी के कार्ड को बनाया चुनावी कार्ड ,वोट डालने के लिए किया गया शादी कार्ड में प्रेरित , 21 अप्रैल को अलीगढ़ में होगी चुनावी कार्ड वाली शादी

➡मऊ- भीमराव अंबेडकर जन्मोत्सव समारोह में पहुंचे एके शर्मा ,कार्य्रकम में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद है ,भीमराव अंबेडकर की मूर्ति पर किया मार्ल्यापण , अम्बेडकर समिति ने किया है इस कार्यक्रम का आयोजन

➡दिल्ली- 2 स्कूल बसों में अचानक लगी भीषण आग, दमकल विभाग की टीम ने आग पर काबू पाया, सेक्टर 9 के आरडी पब्लिक स्कूल का मामला

➡देहरादून- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जनसभा, बीजेपी प्रत्याशी माला राज्यलक्ष्मी के समर्थन में जनसभा,कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी, प्रेमचंद अग्रवाल मौजूद ,विधायक खजान दास, मुन्ना चौहान भी मौजूद ,आस्था और विरासत दोनों का सम्मान- सीएम ,प्रदेश के अंदर एक विश्वास पैदा हुआ है-सीएम,ये विकसित भारत की संकल्पना का चुनाव है-CM ,आज पीएम मोदी ने संकल्प पत्र जारी किया-CM , बदलते हुए भारत को नई पीढ़ी देख रही- सीएम

Related Articles

Back to top button