उत्तरप्रदेश
Trending

सुबह 6:30 बजे की बड़ी एवं प्रमुख खबरें.. 27.06.2024

➡लखनऊ- सांसद आरके चौधरी ने लोकसभा स्पीकर को लिखा पत्र, लोकसभा स्पीकर को पत्र लिखकर सेंगोल पर उठाए सवाल, शपथ ग्रहण में सेंगोल देखकर आरके चौधरी ने लिखा पत्र, राजा महाराजाओं का प्रतीक है सेंगोल- चौधरी, सेंगोल हटाकर संविधान की विशालकाय प्रति लगाने की मांग

➡लखनऊ- नगर विकास मंत्री अरविंद कुमार शर्मा ने निर्देश दिए, बारिश के दौरान शहरों में कहीं पर न हो जलभराव-शर्मा, सफाई कार्यों में लापरवाही,शिथिलता बर्दाश्त नहीं- शर्मा, निचले क्षेत्रों को चिन्हित कर जलनिकासी कराएं-शर्मा, आग लगने पर कुआं खोदने वाली प्रवृत्ति नहीं चलेगी-शर्मा, नाले,नालियों का 72 घंटे नॉनस्टॉप सफाई अभियान-शर्मा, निगरानी,समीक्षा के लिए तैनात होंगे नोडल अधिकारी-शर्मा

➡कानपुर- सूर्या अस्पताल में मासूम की जान से खिलवाड़, वकील की बच्ची को लगाया एक्सपायरी इंजेक्शन, बिना डिग्री के कंपाउंडर ने लगाया एक्सपायरी इंजेक्शन, एक्सपायरी इंजेक्शन लगने के बाद परिजनों का हंगामा, सूर्या हॉस्पिटल के डॉक्टरों समेत नर्सिंग स्टाफ फरार, बच्ची के पिता ने दी चकेरी थाने में तहरीर, बिना मानक के चल रहा है विवादित सूर्या अस्पताल, पुलिस ने आरोपी कंपाउंडर को किया गिरफ्तार, चकेरी थाने के रामादेवी चौराहे पर है सूर्या हॉस्पिटल

➡कानपुर के एक घर में 2 शव मिलने से हड़कंप, घर के एक कमरे में मिला जेठ और बहू का शव, जेठ का शव फंदे से लटका,बहू का जमीन पर पड़ा, जमीन पर पड़ी बहू के गले में फंदा कसा हुआ था, बहू की हत्या के बाद जेठ के सुसाइड की आशंका, घटना के वक्त घर पर अकेले थे मृतक जेठ और बहू, पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने जांच पड़ताल में जुटी, सेन पश्चिम पारा थाने के यशोदा नगर का मामला

➡बाराबंकी – ट्रेनी सब इंस्पेक्टर अरुण यादव ने की आत्महत्या, सर्विस रिवाल्वर से कनपटी में गोली मारकर दी जान, सुसाइड नोट में माइग्रेन के दर्द से पीड़ित होने की बात, कानपुर निवासी मृतक अरुण यादव 2023 बैच के SI थे, एसपी दिनेश सिंह, फॉरेंसिक टीम छानबीन में जुटी

➡बाराबंकी-बैंक से लौट रही दम्पति को बदमाशों ने लूटा, 50 हजार रुपए लेकर बाइक सवार हुए फरार, सरेआम 2 बाइक सवार बदमाश लूटकर भागे, रामनगर-बदोसराय पुलिस जांच पड़ताल में जुटी,¹ कोतवाली बदोसराय के माधवपुर गांव की घटना

➡सीतापुर – जमीन विवाद में घर में घुसकर दबंगों ने फायरिंग की, धारदार हथियार और गोली लगने से 2 लोग गंभीर घायल, घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में कराया भर्ती, इमलिया सुल्तानपुर थाने के बंभौरा गांव का मामला

➡सीतापुर – आपसी विवाद में पति-पत्नी ने खाया जहर, गंभीर हालत में दोनों लाए गये सीएचसी, CHC में पति मृत घोषित, पत्नी जिला अस्पताल रेफर, जिला अस्पताल में पत्नी की इलाज के दौरान मौत, बच्ची की दवा लाने के बाद दोनों में हुआ था विवाद, महोली कोतवाली के कुंवरपुर गद्दी का मामला

➡उन्नाव- अवैध पोल्ट्री फार्म पर चला प्रशासन का बुलडोजर, पोल्ट्री फार्म की गंदगी से ग्रामीणों का जीना मुश्किल था, पोल्ट्री फार्म से गांव में संक्रामक बीमारियों का फैला कहर, विरोध में ग्रामीणों ने लोकसभा चुनाव का किया था बहिष्कार, राजस्व टीम ने पुलिस बल के साथ अवैध पोल्ट्री फार्म ढहाया, सोहरामऊ थाना क्षेत्र के रूदवारा गांव का मामला

➡बलरामपुर- गैंडास बुजुर्ग मामले में हाईकोर्ट की निगरानी में जांच शुरू, इन्वेस्टिगेशन टीम ने पीड़ित के घर आकर शुरू की जांच, रामबुझारत के दावे वाली ज़मीन को लेकर हुआ बयान, SIT ने गैंडास बुज़ुर्ग थाने पर जाकर लिए दस्तावेज, SIT जांच से पीड़ित परिवार में जगी है न्याय की उम्मीद

➡रायबरेली- संदिग्ध परिस्थितियों में कुएं से बाइक बरामद, अज्ञात बाइक कुएं में मिलने से मचा हड़कंप, कुएं में बाइक देखकर ग्रामीणों में मचा हड़कंप, पुलिस ग्रामीणों की मदद से बाइक बाहर निकाली, बाइक के नम्बर के आधार पर मालिक की तलाश, बछरावां थाना क्षेत्र के दुर्गापुर मजरे की घटना

➡रायबरेली – बाइक सवार बदमाशों ने युवक को जमकर पीटा, पिटाई के दौरान युवक से लूटपाट का भी आरोप, रुपये-चैन छीनने का आरोप,युवक की हालत नाजुक, लोगों को देख बाइक सवार बदमाश बाइक छोड़कर भागे, लूटपाट और छिनैती का आरोप झूठा- पुलिस, सरेनी थाना क्षेत्र के भोजपुर के पास की घटना

➡मैनपुरी- दबंगों ने जमीन पर कब्ज़ाने के लिए की मारपीट, पीड़ित परिवार के साथ दबंगों ने की जमकर मारपीट, बेशकीमती जमीन पर बुलडोज़र से कर रहे है कब्जा, विरोध करने पर दबंगों ने पीटा,वीडियो हुआ वायरल, पीड़ित ने दबंगों के खिलाफ पुलिस से की शिकायत, थाना कुरावली के देवनागरी स्कूल के पास की घटना

➡बदायूं- बिजली विभाग कर्मचारियों के साथ मारपीट का आरोप, पीड़ित बिजली कर्मचारियों ने बिल्सी पुलिस को तहरीर दी, दबंग ने जबरन लाइन सही करने का दबाव बनाकर पीटा, सतेती निवासी दो लोगों पर मारपीट करने का आरोप, बिल्सी थाना क्षेत्र के सतेती चौराहा पर हुई मारपीट

➡बिजनौर – मिड डे मील डीसी राशू कुमार रिश्वत लेते गिरफ्तार, नूरपुर ब्लॉक प्रमुख आकांक्षा चौहान का पति गिरफ्तार, विजिलेंस टीम ने 50 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा, राशू चौहान को गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई बरेली, बिजनौर बेसिक शिक्षा विभाग में बाबू है राशू चौहान

➡अमेठी- जमीन विवाद में दबंगों ने महिला की पिटाई की, दबंगों द्वारा महिला की पिटाई का वीडियो वायरल, दबंग महिलाओं ने महिला के साथ की मारपीट, वीडियो वायरल होने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस, गौरीगंज कोतवाली के सुजानपुर गांव का मामला

➡संभल- 2 बाइक सवारों को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, दोनों गंभीर घायल,पुलिस ने अस्पताल पहुंचाया, डॉक्टर ने किया एक घायल को मृत घोषित, दूसरे घायल की हालत गंभीर,जिला अस्पताल रेफर, थाना बहजोई क्षेत्र के भरतरा चुंगी के पास हादसा.

➡संभल – पुलिस की जुए के अड्डे पर कार्रवाई से मचा हड़कंप, सरगना समेत 6 जुआरियों को पुलिस ने किया अरेस्ट, 97 हजार कैश, शराब के साथ अन्य सामान बरामद, थाना हयातनगर क्षेत्र के मेहल्ला झझरान की मामला

➡अंबेडकरनगर – अकबरपुर में 2 फैक्ट्रियों पर SGST टीम का छापा, स्टेट GST टीम ने टैक्स चोरी के मामले में मारा छापा, पान मसाला से जुड़े उत्पाद बनाती है दोनों फैक्ट्रियां, एडिशनल कमिश्नर ग्रेड वन अरविंद कुमार के नेतृत्व में रेड, ज्वॉइंट कमिश्नर, 3 डिप्टी कमिश्नर भी छापेमारी में शामिल, काफी संख्या में स्टेट GST का स्टाफ कार्रवाई में शामिल था, व्यापारियों ने टैक्स चोरी किए जाने की बात स्वीकार की, दोनों फैक्ट्री मालिकों पर अब भारी जुर्माने की तैयारी है

➡फिरोजाबाद- गैंगस्टर बृजेश यादव पर पुलिस-प्रशासन की कार्रवाई, बृजेश यादव की 50.42 लाख की संपत्ति को किया कुर्क, अलग-अलग थानों में आधा दर्जन से अधिक मुकदमे है, पूर्व में 45.93 लाख की संपत्ति को किया जा चुका कुर्क, थाना शिकोहाबाद में संपत्ति जब्तीकरण कार्रवाई हुई

➡हमीरपुर – बाइक सवार दंपति को ट्रक से रौंदने का मामला, पति की मौके पर ही हुई थी दर्दनाक मौत, इलाज के दौरान पत्नी की हुई अस्पताल में मौत, हादसे के वक्त ग्रामीणों-पुलिस में हुई थी झड़प, जरिया थाना क्षेत्र के चंडौत इलाके का मामला

➡बुलंदशहर – गंगा स्नान कर लौट रहे श्रद्धालुओं के साथ मारपीट, युवक ने परिवार के साथ मिलकर किया हमला, युवक और उसकी पत्नी के बीच हुआ था विवाद, युवक ने परिवार के साथ मिलकर बस में तोड़फोड़ की, महिला के परिजनों ने उसके पति को जमकर पीटा, बुलंदशहर के जहांगीराबाद इलाके में हुई मारपीट

➡दिल्ली- कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने एक्स पर किया पोस्ट, मुझपर भरोसा जताने के लिए दिल से धन्यवाद-राहुल, विपक्ष का नेता सिर्फ एक पद नहीं है- राहुल गांधी, अधिकारों की लड़ाई लड़ने की बड़ी जिम्मेदारी है-राहुल, हमारा संविधान गरीबों, वंचितों का बड़ा हथियार-राहुल, हर हमले का जवाब देकर उसकी रक्षा करेंगे- राहुल, मैं आपका हूं और आपके लिए ही हूं- राहुल गांधी

➡दिल्ली- पीएम नरेंद्र मोदी ने एक्स पर किया पोस्ट, डॉ.कुलपति तिवारी के निधन पर दुख जताया, काशी विश्वनाथ मंदिर के पूर्व महंत थे डॉ.कुलपति, उन्होंने बाबा विश्वनाथ की अनन्य भाव से सेवा की-पीएम, आज बाबा के चरणों में लीन हो गए- पीएम, ‘शिवलोकगमन काशी के लिए एक अपूरणीय क्षति है’

➡दिल्ली- केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के आवास पर बैठक, हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर हो रहा मंथन, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा भी बैठक में हैं मौजूद, केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल,हरियाणा CM नायब सिंह मौजूद, भाजपा चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान भी बैठक में

Related Articles

Back to top button