
➡️लखनऊ- प्रयागराज शूटआउट में सूत्रों के हवाले से ख़बर,अतीक के करीबियों की तलाश में जुटी एसटीएफ,लखनऊ, बहराइच में अतीक के करीबियों की तलाश,अतीक ने लखनऊ के एक सफेदपोश से की थी बात-सूत्र, उमेश की हत्या के बाद अतीक ने की थी बात- सूत्र,विधानसभा सत्र के दौरान शूटआउट से नाराज था अतीक,सफेदपोश से अतीक की कॉल को कोर्ट में पेश कर सकती है STF-सूत्र,अतीक को बी वारंट पर साबरमती से प्रयागराज लाने की तैयारी, बहराइच के कारोबारी की तलाश में जुटी एसटीएफ,असद के एक रात बहराईच में रुकने की ख़बर,इसी कारोबारी पर असद को नेपाल भगाने का शक.
➡️लखनऊ- 167 रसूखदारों को बांट दिए 4-4 भवन भूखंड,एलडीए के अफसरों ने बांट दिए 4-4 भवन भूखंड, सीएजी ने ऑडिट में पकड़ा गया बड़ा फर्जीवाड़ा, लोक लेखा समिति ने एलडीए से मांगा जवाब, 11 वर्षों में आवंटित किए गए भवन और भूखंड, विधानसभा की लोक लेखा समिति ने मंगाए दस्तावेज, 20 मार्च को एलडीए को दाखिल करना होगा जवाब, प्लाट-भवनों में एलडीए ने 24.41 करोड़ किए खर्च.
➡️लखनऊ- वाराणसी में अब होगा सबसे हाईटेक स्टेडियम,वाराणसी में यूपी के सबसे बड़े स्टेडियम का रास्ता साफ,वाराणसी के गंजारी में बनेगा हाईटेक क्रिकेट स्टेडियम,31 एकड़ जमीन के लिए 120 करोड़ का मुआवज़ा दिया,मुआवजा देकर किसानों से यूपी सरकार ने जमीन ली,BCCI जमीन पर 300 करोड़ की लागत से तैयार करेगा स्टेडियम,स्टेडियम के बीसीसीआई के अधिकारियों ने दौरा किया,पीएम मोदी स्टेडियम का शिलान्यास करेंगे.
➡️लखनऊ- पुलिस कमिश्नर समेत 9 पुलिस कर्मी कोर्ट में तलब,9 पुलिस कर्मियों को पॉक्सो कोर्ट ने तलब किया,नाबालिग लड़के की पहचान उजागर करने का मामला,मामले की अगली सुनवाई 4 अप्रैल को होगी,पॉक्सो कोर्ट ने आरोपियों के खिलाफ समन जारी किया,आरोपी नाबालिग को गिरफ्तार कर फेसबुक पर डाली थी फोटो.
➡️लखनऊ- सभी पुलिस कप्तानों को डीजीपी डीएस चौहान के निर्देश,अहम मामले में गवाहों को दी जाए पर्याप्त सुरक्षा-DGP,साक्षी सुरक्षा योजना का जिम्मेदारी से हो पालन -DGP,यूपी के हर थाने को योजना की जानकारी दी जाए-DGP,विटनेस प्रोटक्शन सेल भी करें मामलों की निगरानी-DGP,जमीन, मकान, दुकान पर कब्जा दिलवाने,हटवाने का काम न करे पुलिस.
➡️लखनऊ- सर्विस बुक की जांच में पकड़ा गया फर्जीवाड़ा,रिटायर्ड होने के बाद भी कर्मचारी ने ली सैलरी,केजीएमयू में रिटायर्ड होने के बाद भी सैलरी ली,मेडिसिन विभाग में तैनात था आरोपी कर्मचारी,शिकायत के बाद गठित कमेटी ने जांच की शुरू,बीते साल नवंबर में हुआ था कर्मचारी रिटायर्ड,सर्विस बुक रिकार्ड की जांच के दौरान हुआ खुलासा,इससे पहले एक और कर्मचारी का फर्जीवाड़ा पकड़ा था,दोनो कर्मचारियों को रिकवरी की कार्रवाई हुई शुरू.
➡️लखनऊ- सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का ट्वीट,69000 सहायक शिक्षक भर्ती मामले पर अखिलेश का ट्वीट,69000 सहायक शिक्षक भर्ती में आया फ़ैसला- अखिलेश,भाजपा सरकार की ढीली पैरवी का नतीजा है- अखिलेश,आरक्षण की मूल भावना की विरोधी भाजपा सरकार-अखिलेश,भाजपा दलित-पिछड़ों का हक़ मारना चाहती है- अखिलेश,भाजपा आरक्षण को विधायी माया जाल में फंसाती है-अखिलेश,जातीय जनगणना ही इस समस्या का सही समाधान है-अखिलेश,जिससे कि जनसंख्या के अनुपात में आरक्षण हो सके-अखिलेश.
➡️लखनऊ- बिना टिकट के यात्रा करना पुलिस कर्मियों को पड़ेगा भारी,ट्रेनों में बिना टिकट यात्रा करने वालों के खिलाफ अभियान,बिना टिकट यात्रा करने वाले कर्मियों के खिलाफ चलेगा अभियान,पूर्वोत्तर रेलवे की तरफ से जारी किया गया आदेश,ऐसे पुलिसकर्मियों की जानकारी डायरी में दर्ज करानी पड़ेगी.
➡️लखनऊ- एलडीए का नया कारनामा आया सामने,शासन को भेजी गई सूची में 59 में 42 रिटायर्ड,अवैध निर्माण के जिम्मेदारों की सूची तलब की थी, एलडीए से तलब की गई थी जिम्मेदारों की सूची, लोक लेखा समिति की बैठक में एलडीए से मांगा था जवाब,एलडीए की भेजी गई रिपोर्ट में 59 में 42 अधिकारी रिटायर हो चुके.
➡️लखनऊ- पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह का बयान,योगी सरकार 2.0 के एक साल होने पर बोले मंत्री,दूसरी बार जनता ने मौक़ा दिया ये सौभाग्य की बात,क़ानून ,व्यवस्था विकास के मुद्दे पर काम किया-मंत्री,लोक कल्याणकारी योजनाओं पर तमाम काम किए-मंत्री, उत्तर प्रदेश को नई दिशा देने का काम किया- मंत्री,आज उत्तर प्रदेश प्रगति के नये आयाम स्थापित कर रहा.
➡️लखनऊ- एलडीए में अवैध निर्माण की संख्या ने पकड़ी और रफ्तार,एलडीए OSD गौरव कुमार के आदेश पर जेई ने किया गुमराह,OSD बदलते ही जेई अमरीश शर्मा,शिव कुमार ने दिखाया जलवा,जोन-4 में जेई अमरीश शर्मा-शिव कुमार, का चल रहा सीलिंग में खेल अलीगंज,प्रियदरसनी,सीतापुर रोड बिना नक्शे का हो रहे निर्माण,जेई अमरीश शर्मा केवल नोटिस काटकर उठा रहे भारी रकम,एलडीए वीसी के सख्त आदेश के बावजूद जेई-एई कर रहे खेल.
➡️लखनऊ-मुख्यमंत्री की बैठक से निकले पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह, स्वामी प्रसाद मौर्य मानसिक संतुलन खो चुके हैं- जयवीर,स्वामी प्रसाद मौर्या का इलाज कराना पड़ेगा-जयवीर सिंह,मुख्यमंत्री से समग्र विकास को लेकर बातचीत हुई-जयवीर,जहां पर जो भी कमियां हैं उनको दूर किया जाएगा-जयवीर,अयोध्या-मथुरा-काशी मुख्यमंत्री की प्राथमिकता में-जयवीर,सभी जगहों पर जोरों पर काम किया जा रहा है- जयवीर.
➡️गाजीपुर- सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर का बयान,खेती घाटे में जा रही है- ओम प्रकाश राजभर,जाके पीर फ़टी बेवाई ताहि जाने पीर पराई-राजभर,अखिलेश यादव पर ओपी राजभर का पलटवार,जब सरकार में थे तब आपने क्या किया?- राजभर,कथनी और करनी में बहुत अंतर है- ओपी राजभर,ओमप्रकाश राजभर ने कांग्रेस की जमकर की तारीफ,आजादी के बाद काम कांग्रेस ने किया- ओपी राजभर,भू-माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए-राजभर.
➡️गोरखपुर- गोरखपुर सीएमओ आषुतोष दुबे एक्शन में आए,एक से अधिक अस्पतालों का संचालन करना पड़ेगा मंहगा,डॉक्टरों ने अन्य स्थानों से अपना नाम वापस ले लिया,नाम वापस लेने से कई अस्पताल डॉक्टर विहीन हो गए,अस्पताल में कार्यरत डॉक्टर फोटोयुक्त शपथ पत्र दें-CMO,डॉक्टरो की स्वहस्ताक्षरित शैक्षिक अभिलेख उपलब्ध कराएं-CMO,निरस्त होगा डॉक्टर विहीन अस्पतालों के पंजीकरण-CMO.
➡️बरेली- तौकीर रजा समेत IMC के 7 नेता हाउस अरेस्ट,सभी नेताओं के घर के बाहर पुलिस फोर्स तैनात,तौकीर रज़ा के घर को छावनी में तब्दील किया,झुमका तिराहे पर भी भारी पुलिस फोर्स तैनात,तौकीर रजा ने तिरंगा यात्रा निकालने का किया है ऐलान,पैदल मार्च के जरिए तिरंगा यात्रा निकालने का किया ऐलान,मुसलमानों से पैदल मार्च में शामिल होने की अपील की.
➡️प्रयागराज- अतीक की पत्नी शाइस्ता की गिरफ्तारी पर बढ़ेगी इनामी राशि,शाइस्ता परवीन पर 25 से 50 हजार इनाम किए जाने की तैयारी,जल्द ही बढ़ाई जा सकती शाइस्ता की गिरफ्तारी पर इनामी राशि,उमेश पाल हत्याकांड में साजिसकर्ताओं, शाइस्ता का नाम भी शामिल,24 फरवरी को उमेश पाल की हत्या के बाद से फरार हैं शाइस्ता.
➡️नोएडा- CP लक्ष्मी सिंह के PRO का स्वस्थ ख़राब, PRO राधारमण को कमिश्नर ने भर्ती कराया,PRO के इलाज के लिए CP ने एक लाख रूपये दिए, लिवर फेलियर की बीमारी से ग्रस्त है PRO,ब्लड की कमी के चलते तबियत बिगड़ी,कमिश्नर ने एम्स मे इलाज के लिए बात की,पुलिस की एक टीम निगरानी के लिए छोड़ी,स्टाफ के लिए CP लक्ष्मी सिंह ने पेश की मिसाल.
➡️गाजीपुर- नाबालिग बालिका का हुआ सामूहिक दुष्कर्म,नाबालिग मजदूर ने बालिका को दिया था मोबाइल का झांसा,मोबाइल के लिए दोस्तों को सौंपा,वाराणसी में ले जाकर किया दुष्कर्म,एसपी गाज़ीपुर ओमवीर सिंह ने की घटना की पुष्टि,
बताया शिकायत पर सभी नाबालिग आरोपी, गिरफ्तार गाज़ीपुर के सैदपुर थाना क्षेत्र का मामला.
➡️बुलंदशहर- बुलंदशहर जनपद में सीबीआई की छापेमारी,कांट्रेक्टर मनोज यादव के घर पर CBI का छापा,सिकंदराबाद में गाव सिरोधन में सीबीआई का छापा,क्लास वन के कांट्रेक्टर संजय यादव पर भी छापा,कई विभागों का काम करती है संजय यादव की फर्म,वर्क ऑर्डर से जुड़े दस्तावेज खंगाल रही सीबीआई, सिकंदराबाद कोतवाली क्षेत्र के सिरोधन का मामला.
➡️महराजगंज- पारिवारिक कलह से युवक ने दी जान,शराब पीने को लेकर पत्नी से होती थी कहासुनी,बीती रात मृतक ने पत्नी और बच्चे को घर में घुसने नही दिया, सुबह घर के अंदर पत्नी के दुपट्टे से लगाई फांसी,मौके पर पहुँची इलाकाई पुलिस, शव को कब्जे में लेकर जांच में जुटी,नौतनवां थाना क्षेत्र के कस्बा महेंद्र नगर का मामला.
➡️हमीरपुर- पिता ने 6 माह के मासूम की हत्या की,हत्या कर शव शमशान घाट में दफनाया,अतिरिक्त दहेज की मांग बनी हत्या की वजह,दहेज को लेकर पति करता था पत्नी को प्रताड़ित,घटना गुजरात के बड़ोदरा में हुई थी,पीड़ित महिला ने थाना सुमेरपुर में दी तहरीर,सुमेरपुर थानाक्षेत्र के इमिलिया थोक का मामला.
➡रायबरेली- कलयुगी पति की क्रूरता आयी सामने,पत्नी पर पेट्रोल डालकर जलाने का किया प्रयास,शरीर पर आए गहरे जख्म के निशान,थाने से पीड़िता को नहीं मिला न्याय,आरोपी को पकड़कर छोड़ने का लगाया पुलिस पर आरोप,आरोपी पति दिल्ली में एयर फोर्स में है तैनात,बीती 12 मार्च को घटना को दिया था अंजाम,पीड़िता ने एसपी से लगाई न्याय की गुहार,नसीराबाद थाना क्षेत्र का मामला.
➡️कानपुर देहात- एक्सीडेंट में घायल टैंकर क्लीनर की मौत,टैंकर क्लीनर की उपचार के दौरान हुई मौत, परिजनों ने HPCL ऑयल डिपो के सामने शव रखा, HPCL ऑयल डिपो के सामने शव रखा हंगामा किया,टैंकर मालिक पर कार्रवाई,मुआवजे की कर रहे थे मांग,पुलिस ने परिजनों को समझाकर मामले को शांत कराया, रसूलपुर गोगुमऊ के पास ऑयल डिपो का मामला.
➡️मेरठ- ग्रीव्स इलेक्ट्रिक की AMPERE स्कूटी के दो टुकड़े,सड़क पर चलती स्कूटी अचानक 2 टुकड़ों में टूटी,बेस चेसेज अचानक दो टुकड़ों में बंटकर टूटा,स्कूटी लेकर शोरूम पर पहुंचा ग्राहक धर्मेंद्र,टूटी स्कूटी लौटने को तैयार नहीं है कंपनी,1 लाख 37 हजार की स्कूटी अचानक कबाड़,ग्रीव्स के ऑथराइज्ड डीलर शोरूम से खरीदी स्कूटी,मेरठ के PL शर्मा रोड पर है ऑथराइज्ड शोरूम.
➡️हाथरस- कार ने स्कूटी सवार छात्रों को रौंदा,दोनों पॉलिटेक्निक छात्रों की हुई दर्दनाक मौत,अलीगढ़ और फिरोजाबाद के रहने वाले थे छात्र,पुलिस ने छात्रों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,थाना सदर कोतवाली क्षेत्र के आगरा रोड की घटना.
➡️वाराणसी- शुल्क लगाने की अफवाह फैलाने वालों पर केस,श्री काशी विश्वनाथ के स्पर्श दर्शन शुल्क की थी अफवाह,मंदिर प्रशासन ने लिया सख्त एक्शन,9 नामजद और अन्य अज्ञात के किया खिलाफ केस, वाराणसी के चौक थाने में दर्ज हुआ मुकदमा.
➡️उन्नाव- संदिग्ध परिस्थिति में युवक का पड़ा मिला शव,शादीपुर अण्डर पास के पास मिला युवक का शव,परिजनों ने हत्याकर शव फेंक देने का लगाया आरोप,कल सुबह बीएड का पेपर देने निकला था युवक,बेहटा मुजावर के शादीपुर अण्डर पास की घटना.
➡️कौशाम्बी- घर के अंदर मिला वृद्धा का शव,पति की मौत के बाद घर में अकेली थी वृद्धा,चेहरे और शरीर पर चोटों के निशान मिले,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, पिपरी थाना क्षेत्र के औधन गांव का मामला.
➡️बस्ती- सिपाही की हुई आकस्मिक मौत,2011 बैच में सिपाही पद पर हुआ था तैनात,कैंसर की बीमारी से लड़ते लड़ते तोड़ा दम,पुलिस लाइन में थी सिपाही की तैनाती.
➡️अयोध्या- संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत,कमरे में छत के पंखे से लटका मिला शव,पुलिस के मुताबिक युवक ने की आत्महत्या,थाना इनायतनगर के मलेथू खुर्द का मामला.
➡️दिल्ली- उत्तराखंड मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का बयान,सरकारी रोजगार के अतिरिक स्वरोजगार पर फोकस-सीएम, सभी लोगों को प्रोत्साहित करेंगे- सीएम पुष्कर धामी,सभी के लिए इस बजट में प्रावधान है -सीएम धामी,सीमांत क्षेत्रों में विकास के लिए काम जारी-सीएम धामी,राज्य सरकार भी केंद्र सरकार का सहयोग कर रही-धामी,केंद्र के साथ समन्वय बनाकर काम किया जा रहा-धामी.
➡️दिल्ली- यूपी में निकाय चुनाव मामले से जुड़ी खबर, SC ने ओबीसी कमीशन की रिपोर्ट को रिकॉर्ड पर लिया,सुप्रीम कोर्ट मामले में 24 मार्च को करेगा सुनवाई,आयोग की रिपोर्ट को सुप्रीम कोर्ट ने रिकॉर्ड पर लिया,आयोग ने OBC आरक्षण को लेकर कई सिफारिश की,कैबिनेट की मंजूरी के बाद SC में रिपोर्ट दाखिल की.
➡️दिल्ली- लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी, मीसा भारती को जमानत,कोर्ट ने लालू यादव, राबड़ी देवी, मीसा को जमानत दी,नौकरी के बदले ज़मीन मामले में ज़मानत मिली,कोर्ट को सभी को 50 हज़ार के निजी मुचलके पर ज़मानत दी,राउज़ एवेन्यू कोर्ट में अगली सुनवाई 29 मार्च को होगी.