उत्तरप्रदेशदेश-विदेशराष्ट्रीयलखनऊ
Trending

शेखर न्यूज़ पर सुबह 6:00 बजे की बड़ी एवं प्रमुख खबरें…13.11.2023

➡️कानपुर देहात- दीपावली पर विस्फोटक बम फटने से हादसा, एक बच्चे की मौत,चार गम्भीर रूप से घायल, दीपावली पर चलाया जा रहा था विस्फोटक बम, तेज धमाके के साथ फटा बम,इलाके में हड़कंप, मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजा, रसूलाबाद कस्बा के कानपुर रोड का मामला

➡️बलरामपुर- तेंदुए ने एक और मासूम को बनाया अपना निवाला, घर के पीछे खेत से मासूम को उठा ले गया तेंदुआ, खेत में मां को ढूंढने गया था 6 वर्षीय मासूम, गन्ने के खेत में पड़ा मिला क्षत विक्षत शव, वन विभाग की लापरवाही से ग्रामीणों में आक्रोश, डीएम ने तेंदुए को पकड़ने के लिए पिंजड़े लगाने के निर्देश दिए, सोहेलवा वन क्षेत्र के लाल नगर सिपहिया की घटना

➡️बागपत- 15 -15 हजार के इनामी दो गो तस्करों के साथ मुठभेड़, पुलिस की फायरिंग में दोनों गो तस्कर हुए घायल, तस्करों की गोली लगने से एक सिपाही हुआ घायल, गो तस्करों के पास दो तमंचा, कारतूस और बाइक बरामद, बड़ौत कोतवाली पुलिस की भोला झाल पर हुई मुठभेड़

➡️लखनऊ- दीपावली मनाने CP लखनऊ पहुंचे अनाथ बच्चों के पास, पुलिस कमिश्नर ने अनाथ बच्चों के साथ मनाई दिवाली, श्री राम औद्योगिक अनाथालय बालगृह में मनाई दीवाली, CP लखनऊ ने नन्हे मुन्ने बच्चों के संग मनाई दीपावली, लखनऊ पुलिस कमिश्नर ने मिठाइयों संग बांटे उपहार

➡️शाहजहांपुर- ट्रांसफार्मर में लगी भीषण आग ट्रांसफार्मर में आग से बाजार में अफरा तफरी, आग में कार भी जली, दमकल की गाड़ी मौके पर, ओवरलोडिंग के चलते ट्रांसफार्मर में लगी थी आग,
चौक कोतवाली के कच्चा कटरा मोड़ की घटना

➡️लखनऊ- धनतेरस से लेकर दीपावली तक कटौती मुक्त बिजली, प्रदेश के प्रत्येक क्षेत्र को दी गई कटौती मुक्त आपूर्ति, सीएम,ऊर्जा मंत्री की मंशा के अनुरूप विद्युत आपूर्ति, प्रदेश को कटौती मुक्त विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की गई, 13 नवंबर की सुबह तक अनवरत विद्युत आपूर्ति

➡️ बेंगलुरु- भारत ने नीदरलैंड्स को 160 रन से हराया, भारत ने नीदरलैंड्स पर बड़ी जीत हासिल की, वर्ल्ड कप में भारत की लगातार 9वीं जीत, सिराज, कुलदीप, जडेजा ने 2-2 विकेट झटके, बुमराह 2, रोहित, कोहली ने 1-1 विकेट लिया, राहुल 102, अय्यर ने नाबाद 128 रन बनाए, रोहित 61 और सुभमन गिल ने 51 रन बनाए, विराट कोहली ने शानदार 51 रन की पारी खेली

Related Articles

Back to top button