उत्तरप्रदेश
Trending

आज सुबह 6:30 बजे तक की बड़ी एवं प्रमुख मुख्य खबरें….* 16.07.2024

➡लखनऊ-CM योगी ने राजस्व प्राप्तियों की स्थिति की समीक्षा की, वित्त मंत्री सुरेश खन्ना,परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह मौजूद, स्टाम्प एवं पंजीयन मंत्री रवींद्र जायसवाल भी मौजूद रहे, राजस्व से मिली धनराशि का जनहित में होगा उपयोग-CM, ‘पहली तिमाही में 51 हजार करोड़ से अधिक का राजस्व संग्रह, राजस्व बढ़ाने के लिए नए स्रोत तलाशें- सीएम योगी, ‘खनन, स्टाम्प-निबंधन,आबकारी, परिवहन में बढ़ा राजस्व संग्रह’, ‘राज्य कर विभाग की अनुशासनिक इकाइयों का लक्ष्य तय करें’, प्रदर्शन की रिपोर्ट प्रत्येक माह सीएम ऑफिस भेजें-सीएम, कर-करेत्तर राजस्व प्राप्तियों की अद्यतन स्थिति की समीक्षा.

➡लखनऊ – 47वीं यूपी स्टेट शूटिंग चैंपिनशिप में लखनऊ जीता , ट्रैप-डबल ट्रैप शूटिंग में लखनऊ की टीम ने जीत हासिल की , 10 दिवसीय शूटिंग प्रतियोगिता में लखनऊ ने गोल्ड जीता , दिल्ली के डॉ.कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में चल रही थी प्रतियोगिता, इटावा को हराकर लखनऊ के चैंपियन्स ने किया प्रतियोगिता पर कब्ज़ा , अवध रायफल शूटिंग एकैडमी से शामिल हुए थे 18 शूटर्स , अवध रायफल शूटिंग एकेडमी ने कुल 16 मेडल जीते, अवध रायफल शूटिंग एकेडमी ने लखनऊ का किया नाम रोशन.

➡लखनऊ- सीएमओ ने बाढ़ चौकी हरदा का किया निरीक्षण, सीएचसी अधीक्षक को दिए आवश्यक निर्देश, संचारी अभियान की भी सीएमओ ने जानी हकीकत, बाढ़ चौकी पर स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा लिया, बाढ़ प्रभावित बहादुरपुर क्षेत्र का भ्रमण किया, मच्छरों से बचाव और साफ सफाई के निर्देश दिए.

➡लखनऊ-पुल टूटने से दर्जनों गांव के हजारों लोग परेशान, राजधानी लखनऊ से सटी बड़ी आबादी परेशान, बारिश के मौसम में पीपे वाला पुल हुआ क्षतिग्रस्त, स्कूल के बच्चे बीमार बुजुर्ग महिलाएं परेशान, जान पर खेल कर नाव के माध्यम से कर रहे नदी पर, लोग लगा रहे सरकार से पुल बनवाने की गुहार, पुराने लखनऊ के गऊ घाट इलाके में बाढ़ जैसे हालात, नेताओं के आश्वासन के बाद भी नहीं बना पीपे वाला पुल, जान पर खेलकर नाव में रस्सी के सहारे सफर कर रहे लोग.

➡सोनभद्र- सोनभद्र में अबतक का सबसे बड़ा पत्थर का अवैध खनन, बभनी के बरवाटोला में खनन पट्टे की आड़ में अवैध खनन, बरवाटोला के MM-11 का बिल्ली मारकुंडी में बड़ा दुरुपयोग, बरवाटोला का MM-11 और बिल्ली मारकुंडी में अवैध खनन, 1 लाख 3363 घन मीटर MM-11 का दुरुपयोग किया गया, बिल्ली मारकुंडी के भंडारण लाइसेंस में MM-11 का ट्रांसफर किया, पत्थर खनन बिल्ली मारकुंडी में जबकि MM-11 बरवाटोला का, पट्टाधारक, खनन माफियाओं ने सोनभद्र में सबसे बड़ा खेल किया, सर्वेयर योगेश शुक्ला और खनन इंस्पेक्टर मनोज कुमार सरगना, पट्टाधारक अजय कुमार पांडेय के नाम से बरवाटोला में है पट्टा, शासन के आदेश से जांच हुई लेकिन कार्रवाई अबतक नहीं हुई, 5 हजार घन मीटर पत्थर का ही मौके पर खनन हुआ था, माफिया ने वहां 1 लाख 8363 घनमीटर MM-11 जनरेट किया, इस खेल में सरकार को करोड़ों रुपए के राजस्व का नुकसान,. EC की शर्तों का बरवाटोला में उल्लंघन,जिला प्रशासन मूकदर्शक, जांच रिपोर्ट के बाद भी किसी जिम्मेदारों पर कार्रवाई नहीं हुई, योगेश, मनोज ने दुद्धी के जाताजुआ में भी ऐसा ही कांड किया.

➡मैनपुरी – भाई के हत्यारों की गिरफ़्तारी के लिए परिजन पहुंचे SP दफ़्तर, मृतक का थाना बरनाहल क्षेत्र के पास मिला था युवक का शव, परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस को दी थी तहरीर, मृतक की बहन के थे रामनरेश से थे अवैध संबंध , परिजनों का आरोप इन लोगों ने मेरे भाई की हत्या कर दी, पुलिस ने मृतक के परिजनों की तहरीर पर दर्ज नहीं किया केस, मृतक के परिजनों ने कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज हुआ, एसपी ने आश्वासन देते हुए कहा ‘जांच कर कार्रवाई की जाएगी’.

➡जालौन-पुलिस कस्टडी में हुई युवक की मौत का मामला, युवक की मौत के मामले ने लिया सियासी रंग, कल कांग्रेस का 24 सदस्यीय दल पहुंचेगा जालौन, पीड़ित परिवार से मिलने जाएगा 24 सदस्यीय दल, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के नेतृत्व में पहुंचेगा, पीड़ित परिवार से मिलकर मामले को उठाएंगे, प्रियंका गांधी के एक्स पर पोस्ट के बाद सक्रिय हुआ कांग्रेस.

➡पीलीभीत-मामूली कहासुनी के बाद दिनदहाड़े खुलेआम गुड़ई, लगातार दूसरे के घर में दबंगों ने की पत्थरबाजी, पत्थरबाजी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, हाईवे किनारे दिनदहाड़े पत्थरबाजी से मचा हड़कंप, पीड़ित ने दबंगों के खिलाफ पुलिस को दी तहरीर, बीसलपुर कोतवाली इलाके के जोगीठेर का मामला.

बहराइच- अवैध रूप से चल रहा डायग्नोस्टिक सेंटर सीज, अलका डायग्नोस्टिक सेंटर के नाम से चल रहा था सेंटर, स्टेशन मोड़ के पास संचालित था डायग्नोस्टिक सेंटर, बिना चिकित्सक के चल रहा अलका डायग्नोस्टिक सेंटर, सीडीओ, सीएमओ, एसडीएम द्वारा की गई छापेमारी, छापेमारी कर डायग्नोस्टिक सेंटर को किया गया सीज.

➡बहराइच -अलग-अलग सड़क हादसों में मासूम समेत 2 की मौत, ससुराल से घर लौट रहा व्यक्ति हुआ हादसे का शिकार, मटेरा के प्रहलाद के पास बाइक को वाहन ने मारी टक्कर, हादसे में मटेरा के धनौली निवासी युवक सुदर्शन की मौत, खेत से घर लौट रही मासूम पुनीता हुए हादसे का शिकार, चहलारी घाट के पास तेज रफ्तार कार ने मासूम को रौंदा, घायल बच्ची को कराया भर्ती, लखनऊ के जाते वक्त मौत.

➡प्रयागराज- बच्चे को स्कूल के अंदर बंद कर चले गए टीचर, बच्चे की आवाज सुनकर लोगों ने दी जानकारी, 3 साल का बच्चा 2 घंटे तक कैद था स्कूल में, अपनी बहन के साथ स्कूल गया था बच्चा, बगल में स्टोर रूम में जाकर खेलने लगा था, बच्चे को स्कूल का ताला खोलकर निकाला गया, यमुनापार के प्राथमिक विद्यालय लोहरा का मामला.

➡मैनपुरी – राजस्व टीम ने अवैध कॉलोनी पर चलाया बुलडोजर, राजस्व टीम, नगरपालिका, पुलिस बल रहा मौजूद, दबंग प्रॉपर्टी डीलरों ने काटी थी अवैध कॉलोनियां, खेत दिखा कर ग्राहकों को किए थे कॉलोनियों की रजिस्ट्री, डीलरों ने खेतों में बनवा दी थी अवैध बिल्डिंग, प्रॉपर्टी डीलरों ने राजस्व को लगाया था लाखों का चूना, सदर तहसील के मैनपुरी शहर का बताया जा रहा मामला.

➡कानपुर – स्क्रैप लाइसेंस की आड़ में चला रहा था काला कारोबार, काफी सालों से चोरी की गाड़ी काटने का काला कारोबार, चकेरी पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर की कार्रवाई, मानू नाम के व्यक्ति के चोरी की बाइक के साथ उठाया, डिप्टी पड़ाव चौराहे से मानू को चकेरी पुलिस ने उठाया, पहले भी कई बार उठाया जा चुका शातिर अपराधी मानू , हर बार स्क्रैप का लाइसेंस दिखा कर छुड़ा लिया जाता था, शातिर के गैंग में कई और भी सदस्य है मौजूद.

➡मैनपुरी – जल भराव की समस्या लोगों के लिए बन रही मुसीबत, बच्चे, महिलाएं आए दिन पानी में गिरकर होती चोटिल, ग्राम प्रधान, प्रतिनिधि की खुली गुंडई से परेशान लोग, प्रधान प्रतिनिधि से शिकायत करने पर देता है धमकी, शिकायत करने पर देता है फर्जी केस में फंसाने की धमकी, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि के भाई सहित ग्रामीणों का प्रदर्शन, बरनाहल ब्लॉक के कनिकपुर खिजरपुर गांव का मामला.

➡जालौन-= जालौन कोतवाली पुलिस का नया कारनामा, पुलिस ने पीड़ित परिवार से खर्च करवाए 50 हजार, घर से भागी युवती की बरामदगी को मांगे 50 हजार, पुलिस ने पीड़ित से कार खर्च 50 हजार रुपए लिया, लड़की को बरामद करने गुजरात गई थी पुलिस टीम, 6 दिन घूमकर लौटी पुलिस, नहीं बरामद हुई युवती, बेटी न मिलने के सदमे में कैंसर पीड़ित पिता की मौत, 3 जुलाई को घर से मंदिर के लिए निकली थी युवती, SDM के पास पहुंचे परिजनों ने लगाई न्याय की गुहार.

➡कन्नौज – तालाब में डूबने से चार बच्चों की दर्दनाक मौत, एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं चारों बच्चे, तालाब में नहाते समय हुआ दर्दनाक हादसा, सूचना पर मौके पर पहुंचे डीएम, एसपी, गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के कस्बे की घटना.

➡बहराइच – मवेशी नहलाने गए युवक की डूबकर मौत, 3 घंटे बाद बरामद हुआ युवक का शव, घर से कुछ दूर स्थित तालाब में डूबकर मौत, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, नानपारा इलाके के बढ़ैया गांव का मामला.

Related Articles

Back to top button