उत्तरप्रदेश
Trending

शाम 4:00 बजे तक की बड़ी एवं प्रमुख मुख्य खबरें……….* 07.05.2024

➡लखनऊ-यूपी की 10 लोकसभा सीटों पर मतदान जारी, 10 लोकसभा सीटों पर 3 बजे तक 46.78% मतदान, बरेली में 3 बजे तक 46 फीसदी मतदा, आंवला में 3 बजे तक 46.75 फीसदी मतदान, एटा में 3 बजे तक 48.93 फीसदी मतदान
संभल में 3 बजे तक 52.24 प्रतिशत मतदान, हाथरस में 3 बजे तक 44.63 फीसदी मतदान, फिरोजाबाद में 3 बजे तक 47.80 फीसदी मतदान, आगरा में 3 बजे तक 43.67 प्रतिशत मतदान, मैनपुरी में 3 बजे तक 46.80 प्रतिशत मतदान, फतेहपुर सीकरी में 3 बजे तक 46.18 प्रतिशत मतदान, बदायूं में 3 बजे तक 45.44 प्रतिशत मतदान.

➡लखनऊ- यूपी की 10 लोकसभा सीटों पर मतदान जारी, 10 लोकसभा सीटों पर 3 बजे तक 38.12% मतदान,बरेली में 3 बजे तक 46 फीसदी मतदान ,आंवला में 3 बजे तक 43.61 फीसदी मतदान , एटा में 3 बजे तक 48.10 फीसदी मतदान, संभल में 3 बजे तक 52 प्रतिशत मतदान, हाथरस में 3 बजे तक 44.60 फीसदी मतदान, फिरोजाबाद में 3 बजे तक 40.60 फीसदी मतदान,आगरा में 3 बजे तक 43.65 प्रतिशत मतदान , मैनपुरी में 3 बजे तक 38.32 प्रतिशत मतदान, फतेहपुर सीकरी में 3 बजे तक 46.18 प्रतिशत मतदान.

➡कानपुर- अकबरपुर में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे अखिलेश यादव,संबोधन के दौरान बीजेपी पर जमकर बरसे अखिलेश यादव ,युवाओं और किसानों के साथ बीजेपी ने धोखा किया- अखिलेश ,‘इंडिया गठबंधन सरकार में आई तो फ्री आटा के साथ डेटा भी देंगे’,तीन चरणों के मतदान के बाद बीजेपी बौखलाई हुई है- अखिलेश ,‘बीजेपी तीसरे चरण के चुनाव में बेईमानी पर उतर आई है’ ,बीजेपी इस चुनाव में सत्ता से बाहर होने वाली है- अखिलेश यादव , ‘बीजेपी ने 10 भर्ती परीक्षाएं लीक करवा कर खिलवाड़ किया’.

➡उन्नाव-सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की जनसभा, उन्नाव में हम लोगों ने बहुत काम किया है-अखिलेश, बीजेपी की होर्डिंग से एक इंजन गायब है-अखिलेश, बीजेपी सरकार ने किसानों से झूठे वादे किए-अखिलेश, आजतक किसानों की आय दोगुनी नहीं हुई-अखिलेश, किसान सालों साल धरने पर बैठा रहा- अखिलेश, हजारों किसान आंदोलन में शहीद हो गए- अखिलेश, ये सरकार किसानों को MSP नहीं दे रही- अखिलेश, ‘बीजेपी ने बड़े बड़े उद्योपतियों का कर्ज माफ किया’, इस सरकार ने किसानों को धोखा दिया- अखिलेश, इस सरकार में सबसे ज्यादा पेपर लीक हुए-अखिलेश, ये सरकार नौजवानों को रोजगार नहीं दे पा रही-अखिलेश.

➡कुशीनगर – भाजपा प्रत्याशी विजय दुबे ने किया नामांकन , मंत्री संजय निषाद, राज्यसभा सांसद आरपीएन सिंह रहे मौजूद , कुशीनगर के सभी 5 विधायक भी नामांकन में रहे मौजूद , खड्डा से पडरौना तक निकाला नामांकन जुलूस ,दूसरी बार भाजपा ने बनाया है प्रत्याशी, नामांकन के बाद बोले मंत्री संजय निषाद,विपक्ष बिना दूल्हे की बारात लेकर निकला है- संजय , ‘कमल लोगों को भोजन खिला रहा है इसलिए कमल जीतेगा’

➡बहराइच – मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विपक्ष को घेरा, कांग्रेस, सपा और इंडी गठबंधन देश की समस्या है-CM, इंडी गठबंधन देश के लिए एक बीमारी है- सीएम योगी, इस बीमारी को जितनी जल्दी दूर कर देंगे- सीएम, उतनी जल्दी भारत, ‘विकसित भारत’ बन जाएगा-सीएम.

➡कानपुर देहात – तेज रफ्तार ट्रक ने लोडर को पीछे से मारी टक्कर, टक्कर मारकर मौके से हुआ फरार ट्रक चालक, टक्कर लगने के बाद लोडर पेड़ से टकराया, लोडर चालक और साथी की मौके पर हुई मौत, दो लोग गंभीर रूप से हुए घायल, पुलिस ने घायलों को भेजा जिला अस्पताल, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, डेरापुर क्षेत्र के गांव मुगीशापुर के पास हाईवे की घटना

➡अपडेट सोनभद्र – आपसी रंजिश में युवक की पीट-पीटकर हुई हत्या, पुरानी रंजिश को लेकर पड़ोसियों से हुआ था विवाद, एक दर्जन लोगों ने लाठी-डंडों से पीटा, अस्पताल में इलाज के दौरान युवक की हुई मौत, पुलिस में शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, फरार आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस, चोपन थाना क्षेत्र के गुरमा मीना बाजार की घटना

➡उन्नाव – अखिलेश यादव पहुंचे उन्नाव, जनसभा को संबोधित करने पहुंचे उन्नाव, सपा प्रत्याशी अन्नू टंडन के समर्थन में है जनसभा, जीआईसी मैदान में आयोजित की गई है जनसभा

➡बरेली- 8 माह की गर्भवती पत्नी और 2 साल की बच्ची की हत्या, पति ने दोनों को बाइक समेत नदी में गिराया , घटना को हादसा दिखाने की कोशिश की,पुलिस ने दोनों शवों को नहर से किया बरमाद , आरोपी पति घटना के बाद मौके से फरार , पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा , भुता थाना क्षेत्र के चुर्रा नहर की घटना

➡जौनपुर- धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला सिंह का संदेश,सोशल मीडिया के जरिए जनता को दिया संदेश ,आपके आशीर्वाद से मैं जिला पंचायत अध्यक्ष हूं-श्रीकला ‘आपके अधिकार,न्याय की लड़ाई लड़ना हमारा धर्म है’, ,आपके भरोसे, उम्मीद से कभी समझौता नहीं-श्रीकला,जौनपुर हमारा परिवार है- श्रीकला ,हमें पता है, आप आहत और उदास है, मैं भी हूं-श्रीकला , हम दोगुनी ताकत से आपकी सेवा में हाजिर हैं-श्रीकला

➡बदायूं- 7 BLO से वोटर लिस्ट छीन ले गए SHO हरेंद्र सिंह,मतदाताओं को पर्ची डलवाने के लिए लगा था बूथ ,बूथ पर BLO मतदाताओं को पर्ची कर रहे थे वितरित ,अचानक पहुंचे SHO हरेंद्र सिंह ने छीनी वोटर लिस्ट ,सूचना के बाद मौके पर पहुंचे आदित्य यादव, भाजपा नहीं खाकी,प्रशासन लड़ रहा है चुनाव-आदित्य, सरकारी तंत्र पर छीना झपटी का लगाया आरोप

➡️दिल्ली – अरविंद केजरीवाल मामले में आज की सुनवाई ख़त्म, अंतरिम जमानत पर बिना कुछ कहे कहे बेंच उठ गई है, अंतरिम जमानत पर फिलहाल आदेश नहीं दिया गया

Related Articles

Back to top button