उत्तरप्रदेशगाज़ियाबादगोंडागोरखपुरनोएडालखनऊ
Trending

शाम की देश राज्यों से प्राप्त बड़ी एवं प्रमुख खबरें… 12.04.2024

Https://www.shekharnews.com 

=============================

1 )’जम्मू कश्मीर को मिलेगा पूर्ण राज्य का दर्जा, जल्द होंगे विधानसभा चुनाव’, लोकसभा चुनाव से पहले पीएम मोदी का ऐलान

2) ‘मोदी दूर की सोचता है, अब तक जो हुआ वो ट्रेलर है’, पीएम मोदी ने जम्मू कश्मीर में फिर एक बार बोले

3 )मोदी बोले- जम्मू-कश्मीर को फिर राज्य का दर्जा मिलेगा, कहा- कुछ लोग मुगलों की तरह सावन-नवरात्रि में मटन का वीडियो डालकर चिढ़ाते हैं

4 )मोदी बोले-इंडि गठबंधन वाले परमाणु हथियार खत्म करना चाहते हैं, कांग्रेस के शहजादे हिंदू धर्म की शक्ति का विनाश करने की बात करते हैं

5 )भाजपा ने बाड़मेर से कमल की जिम्मेदारी भाई कैलाश चौधरी को दी है। इसलिए आपको मोदी की गारंटी पर भरोसा करते हुए कमल पर बटन दबाने की प्रार्थना करने आया हूं। इसलिए मैं यहां आर्शीवाद लेने आया हूं। चाहे जितनी गर्मी हो 26 अप्रैल को सुबह-सुबह ही कमल का फूल खिलना चाहिए। पीएम मोदी

6 )बाबा साहब अंबेडकर खुद आ जाएं तो भी संविधान खत्म नहीं कर सकते। यह संविधान हमारे लिए गीता, कुरान, बाइबल सब कुछ है। ये इंडी अलायंस वाले कितनी नफरत से भरे हुए हैं, यह इनके घोषणा पत्र में नजर आता है

7) लोकसभा चुनाव-2024, तीसरे चरण की 94 सीटों के लिए नामांकन आज से; नकुलनाथ की संपत्ति 717 करोड़, पहले फेज के सबसे अमीर उम्मीदवार

8 )राजस्थान में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है, पूर्व सांसद मानवेंद्र सिंह बीजेपी में शामिल हो गए हैं, पूर्व विदेश मंत्री जसवंत सिंह के बेटे मानवेंद्र सिंह ने वसुंधरा राजे के मतभेद के चलते बीजेपी छोड़ दी थी, लेकिन अब घर वापसी हो गई है

9 )बीजेपी का ‘बागी’, बाड़मेर से बेंगलुरु तक समर्थक…अब रविंद्र भाटी को कहा जा रहा राजस्थान का ‘नया जादूगर’

10) बेंगलुरु रामेश्वरम कैफे ब्लास्ट- 2 आरोपी कोलकाता से गिरफ्तार, शाजिब ने IED रखी थी, ताहा ने बनाया था प्लान; दोनों ISIS मॉड्यूल का हिस्सा

11) ममता बोलीं- हमारे कारण बेंगलुरु ब्लास्ट के आरोपी गिरफ्तार हुए, वे यहां के निवासी नहीं, BJP नेता ने कहा था- बंगाल आतंकियों का सुरक्षित ठिकाना

12) राम नवमी के दिन सूर्य तिलक को लेकर सभी को बेसब्री से इंतजार है। पूरा भारत देश इस दिन का इंतजार कर रहा है। राम मंदिर पूरा होने के बाद सूर्य तिलक मैकेनिज्म शुरू हो गया था। अब राम नवमी को करीब चार मिनट के लिए सूर्य तिलक होगा

13) अमेरिका महंगाई’ के असर से शेयर बाजार बेदम; सेंसेक्स 800 अंक टूटा, निफ्टी 22550 से नीचे फिसला
=============================

Related Articles

Back to top button