उत्तरप्रदेश
Trending

दोपहर की बड़ी खबरें………27.09.2024

➡लखनऊ- PM सूर्य घर योजना का लाभ लेने में लखनऊ अव्वल, वाराणसी, कानपुर, आगरा, प्रयागराज टॉप 5 में शामिल,2027 तक 25 लाख सोलर रूफ टॉप पैनल लगाने का संकल्प ,फरवरी 2024 में प्रधानमंत्री मोदी ने शुरू की थी योजना, 7 माह में लखनऊ में 11 हजार से अधिक पैनल इंस्टॉल, हर जिले के लिए सीएम योगी ने निर्धारित किया लक्ष्य

➡लखनऊ- सिपाही की नाबालिग बेटी का बना अश्लील वीडियो,साथी छात्रों ने बनाया छात्रा का अश्लील वीडियो ,वीडियो वायरल करने की धमकी देकर अश्लीलता की , छात्रा के पिता ने 9 छात्रों के खिलाफ दर्ज कराया केस,गोमती नगर पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी

➡बस्ती- अयोध्या विवादित ढांचा गिराने के आरोपी रहे रमेश के बेटे की हत्या,विवादित ढांचा गिराने के आरोपी रहे रमेश सिंह के बेटे की हत्या ,लक्ष्मण सेना के अध्यक्ष रहे रमेश के बेटे की हत्या कर दी गई ,पूर्व विधायक राणा किंकर सिंह के बेटे पर लगा हत्या का आरोप,नागेश अपने साथियों के साथ हत्या कर नदी के किनारे फेंका शव ,पुलिस ने शव किया बरामद, मृतक शक्ति के परिजनों ने दी तहरीर , पुरानी रंजिश में पीट-पीटकर शक्ति सिंह की हत्या कर दी गई,हत्या के आरोपी राणा नागेश प्रताप सिंह भाजपा के नेता भी है ,पुलिस ने नागेश सहित रवि, शैलेंद्र और मनोज पर दर्ज की FIR , दुबौलिया थाना क्षेत्र के सरयू किनारे शक्ति सिंह का शव

➡गोरखपुर- गोरखपुर में समूह संचालिका की बड़ी जालसाजी, डेढ़ करोड़ का लेकर फरार हुई समूह संचालिका,40 महिलाओं के नाम पर डेढ़ करोड़ लेकर फरार हुई , विभिन्न फाइनेंस कंपनियों से लोन कराकर फरार हो गई,40 महिलाओं ने SSP को दी जालसाजी की जानकारी, SSP ने जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया, हरपुर बुदहट क्षेत्र के देवराड़तुला गांव का मामला

➡हाथरस – घर के आंगन में 8 फिट खुदाई के बाद मिला नरकंकाल, 8 फिट खुदाई के बाद मिला 30 साल पुराना नरकंकाल,30 पहले हत्या कर शव को दफनाने बेटे ने लगाया आरोप ,शव को दफनाने का चार लोगों पर बेटे ने लगाया आरोप,मां, दो भाई, एक ग्रामीण पर बेटे ने लगाया हत्या का आरोप ,डीएम के आदेश पर खुदाई, जमीन से बरामद हुआ नरकंकाल , थाना मुरसान क्षेत्र के गांव गिंलौदपुर गांव का मामला

➡ग्रेटर नोएडा – ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में भ्रष्टाचार,लापरवाही के खिलाफ कार्रवाई,CEO रवि कुमार एनजी निर्देश पर ACEO लक्ष्मी वीएस ने की कार्रवाई ,प्लानिंग विभाग में भ्रष्टाचार, लापरवाही के खिलाफ की कार्रवाई , प्लानिंग विभाग के असिस्टेंट आर्किटेक्ट लाल सिंह को हटाया,लाल सिंह को ग्रेटर नोएडा वेस्ट प्राधिकरण से अटैच किया , लाल सिंह पर महत्वपूर्ण दस्तावेजों को गायब करने का आरोप

➡हमीरपुर – बाइक सवार दबंगों ने एक युवक को जमकर पीटा,बाइक को पास से निकालने को लेकर हुआ था विवाद ,दबंगों की करतूत गली में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद ,पीड़ित ने बाइक सवार दबंगों की खिलाफ थाने में सौंपी तहरीर,पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने नहीं की कार्रवाई ,दबंग बाइक सवार मौदहा SDM का बताया जा रहा चालक , मौदहा कोतवाली क्षेत्र के मराठीपुरा इलाके का मामला

➡मेरठ- बदमाशों ने निर्माणधीन कॉलोनी पर बोला धावा,सुरक्षा गार्डों को गन पॉइंट पर बंधक बनाकर लूटपाट ,सुरक्षा गार्डों से बंदूक, मोटर अन्य सामान भी लूटा , दीवार तोड़कर कर कॉलोनी में दाखिल हुए 6 बदमाश, गार्डों को हाथ, पैर, आंखों पर पट्टी बांध बदमाश फरार,कॉलोनी में लगे CCTV कैमरों के DVR भी ले गए बदमाश ,एसपी देहात सहित पुलिस मौके पर पहुंच जांच में जुटी , थाना मवाना क्षेत्र के गोल्डन एवेन्यू कॉलोनी का मामला

➡मुरादाबाद – ट्रैक्टर के नीचे दबकर ग्रामीण की संदिग्ध हालत में मौत,आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस टीम को घेरा, हंगामा जारी ,पुलिस की जीप की हवा निकाली, मौके पर भारी हंगामा ,पुलिस वालों ने अवैध वसूली के लिए पीछा किया- ग्रामीण,पुलिस से बचकर भाग रहा था युवक हुआ हादसा- ग्रामीण ,पुलिस वालों पर ग्रामीणों ने लगाया हत्या का आरोप , मुरादाबाद के ठाकुरद्वारा कोतवाली इलाके का मामला

➡कुशीनगर – हैंडओवर होने से पहले ही भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा पंचायत भवन ,4 साल पहले लाखों के लागत से बना भवन की टपकी रही छत ,22 लाख 53 हजार की स्वीकृत धनराशि से बना है पंचायत भवन ,2 दिसंबर 2020 से निर्माण प्रारंभ हुआ है अभी तक पूर्ण नहीं हुआ ,ग्रामीणों ने लगाया भ्रष्टाचार का आरोप , सुकारौली विकास खंड के ग्रामसभा चिलुआ का मामला

➡ललितपुर- लेखपाल का रिश्वत लेते वीडियो वायरल, खुलेआम पैसे लेने का वीडियो वायरल ,अतिवृष्टि से किसानों की फसलें हुई चौपट ,किसान नकल के लिए लेखपाल के लगा रहे चक्कर ,कल डीएम ने 1 रिश्वतखोर लेखपाल को किया निलंबित, महरौनी क्षेत्र के सिंदवाहा गांव में तैनात है मनोज कुमार

➡वाराणसी- शादी के लिए युवती पर धर्म परिवर्तन का दबाव ,युवती से दुष्कर्म करने का लगा युवक पर आरोप ,युवती के प्रेग्नेंट होने पर संज्ञान में आया मामला ,धार्मिक पहचान छिपाकर दुष्कर्म करने का आरोप ,युवक पर कौशल मिश्रा बनकर दुष्कर्म का आरोप,युवती के मुंबई जाने पर परिजनों को धमकी का आरोप ,शिकायत मिलने पर आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार , वाराणसी के दशाश्वमेध थाना क्षेत्र का मामला

➡गोरखपुर- ऑनलाइन सट्टा बाजार रेड्डी ग्रुप का अंडरवर्ल्ड कनेक्शन, हवाला के जरिए दुबई पहुंच रही है रकम,म्यूट अकाउंट में रुपए आने पर कैश विदेश भेजा जा रहा , SP सिटी अभिनव त्यागी ने शुरू की जांच, हवाला के धंधेबाजों की सूची तैयार करा रही पुलिस,शाहपुर पुलिस ने 8 आरोपियों को किया था गिरफ्तार , शाहपुर के रामजानकी नगर में अपना अड्डा बनाया था

➡आगरा – शादी का झांसा देकर नाबालिग से दुष्कर्म,गांव के ही युवक पर है दुष्कर्म करने का आरोप ,14 सितंबर को टूंडला स्थित होटल में हुई घटना ,विरोध करने पर किशोरी को पीटने का भी आरोप ,पुलिस से शिकायत पर आरोपी दे रहा अपहरण की धमकी ,लिखित शिकायत पर जीरो नंबर में एफआईआर दर्ज ,जहां हुई घटना FIR वहां की जा रही ट्रांसफर- पुलिस , एत्मादपुर थाना क्षेत्र गांव में रहती है पीड़िता

➡सुल्तानपुर – बारिश से जन जीवन हुआ अस्त-व्यस्त,शहरी,नगरी इलाकों में घुसा बारिश का पानी ,दीक्षा कॉम्प्लेक्स के बेसमेंट में घुसा पानी ,कई दुकानों में पानी भरने से हुआ नुकसान ,मोबाइल लैपटॉप कंप्यूटर पानी से हुए खराब, कादीपुर के निराला नगर का मामला

➡हापुड़- ग्रामीणों ने डीएम आवास का घेराव कर किया हंगामा , पानी,गंदगी,विकास कार्यों की समस्याओं को लेकर हंगामा,ग्रामीणों ने हंगामा कर ग्राम प्रधान के खिलाफ की नारेबाजी ,हंगामे की सूचना पर पहुंची पुलिस ग्रामीणों को समझाने में जुटी, थाना हापुड़ देहात क्षेत्र के गांव मुरादपुर का मामला

➡सीतापुर – शराब की दुकान खुलने का महिलाओं ने किया विरोध, मोहल्ले में शराब की दुकान खुलने महिलाओं में नाराजगी, शराबियों द्वारा की जा रही अभद्र टिप्पणी- महिलाएं, महिलाओं ने शराब की दुकान बंद करवाने की अपील की, महिलाओं ने जिला अधिकारी से भी की शिकायत, नेपालापुर चौराहे के बिजवार रोड का मामला

➡बिजनौर- तेज आवाज में लाउडस्पीकर बजाने को लेकर विवाद,दो पक्षों में खूनी संघर्ष, लाठी-डंडों से जमकर मारपीट ,मारपीट में एक पक्ष के 5 लोग गंभीर रूप से घायल ,सभी घायलो सीएचसी भेजा, पुलिस जांच में जुटी
थाना कीरतपुर के रघडपुरा मोहल्ले की घटना

➡फिरोजाबाद- मकान में गैस सिलेंडर में आग लगने से हड़कंप,आग लगने से घर का सामान जलकर हुआ राख ,गेल गैस का मीटर और पाइप सहित सामान जला ,फायर सर्विस, गेल गैस की टीम मौके पर पहुंची , फिरोजाबाद के थाना दक्षिण क्षेत्र की घटना

➡अलीगढ़ – संदिग्ध हालत में युवक का मिला शव,युवक का पेड़ से लटकता मिला शव ,परिजनों ने हत्या की जताई आशंका ,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भेजा , छर्रा थाना इलाके के कस्बा की घटना

➡हरदोई – तेज रफ्तार डंपर ने बाइक में मारी टक्कर,हादसे में एक की मौत, 2 गंभीर घायल ,घायलों को अस्पताल में कराया गया भर्ती , बिलग्राम थाना क्षेत्र के पसनेर के पास की घटना

➡फिरोजाबाद – आयुष हॉस्पिटल में तीन महीने के बच्चे की मौत,बच्चे की मौत के बाद किया परिजनों ने हंगामा ,पुलिस ने परिजनों को समझाकर मामला किया शांत , थाना रसूलपुर क्षेत्र आयुष हॉस्पिटल का मामला

➡प्रतापगढ़- रात भर जिले में हुई झमाझम बारिश, भारी बारिश से शहर से गांव तक पानी-पानी,SP ऑफिस, PWD, कचेहरी, हॉस्पिटल में भरा पानी , घरों व दुकानों के अंदर घुसा बारिश का पानी, लगातार बारिश से जनजीवन हुआ अस्त-व्यस्त

➡दिल्ली- पैरासीटामॉल समेत 53 दवाएं क्वालिटी टेस्ट में फेल, केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन की जांच में खुलासा,CDSCO ने 53 दवाओं को क्वालिटी टेस्ट में फेल किया , जांच में फेल दवाओं की कंपनियों का चुनावी बॉन्ड कनेक्शन,TORRENT फार्मास्युटिकल की 2 दवाएं जांच में फेल ,TORRENT की Shelcal और Montair LC दवा जांच में फेल ,कंपनी ने 77 करोड़ 50 लाख रुपए के चुनावी बॉन्ड खरीदे थे , TORRENT कंपनी ने 61 करोड़ के चुनावी बॉन्ड BJP को दिए,TORRENT कंपनी ने 5 करोड़ के चुनावी बॉन्ड कांग्रेस को दिए ,TORRENT ने 3 करोड़ के चुनावी बॉन्ड समाजवादी पार्टी के दिए ,आम आदमी पार्टी को भी इस कंपनी 1 करोड़ का बॉन्ड दिया,77.50 करोड़ बांटने वाली कंपनी की 2 दवाएं जांच में फेल हुईं ,ALKEM हेल्थ साइंस ने 15 करोड़ के चुनावी बॉन्ड BJP को दिए ,ALKEM कंपनी की पैन-डी नाम की दवा क्वालिटी टेस्ट में फेल , तीसरी कंपनी हेटरो लैब्स लिमिटेड ने 25 करोड़ के बॉन्ड खरीदे,हेटरो ने 20 करोड़ के बॉन्ड के. चंद्रशेखर राव की पार्टी को दिए ,हेटरो लैब्स ने 5 करोड़ के चुनावी बॉन्ड भाजपा को भी दिए थे ,चौथी कंपनी SUN फर्मा ने 31.50 करोड़ के बॉन्ड BJP को दिए,हालांकि SUN फार्मा और TORRENT फार्मा ने सफाई भी दी है , दोनों कंपनियों ने कहा खराब दवाएं हमारे द्वारा नहीं बनाई गईं

➡दिल्ली- मनीष सिसोदिया ने एक्स पर पोस्ट किया, सदन बुलाने का अधिकार मेयर को है- सिसोदिया,BJP के कहने पर अधिकारी बैठक बुला रहे- सिसोदिया ,अधिकारी सदन की अध्यक्षता करने जा रहे- सिसोदिया , ‘ये दिल्ली में लागू हुआ तो देश में लागू हो जाएगा’, यह सरासर असंवैधानिक और गैरकानूनी है – सिसोदिया

➡दिल्ली- अब्बास अंसारी मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई टली,अब्बास की जमानत याचिका पर आज होनी थी सुनवाई ,गैंगस्टर एक्ट समेत 2 मामलों में आज सुनवाई होनी थी , अब्बास की याचिका पर अब सोमवार को सुनवाई होगी

Related Articles

Back to top button