
➡️ माइक्रोसॉफ्ट सर्वर में आई खराबी से दुनिया भर में ऑनलाइन सेवाओं पर’लॉकडाउन’, बैंक, मीडिया-एयरलाइन्स सेवाएं बुरी तरह चरमराई।विमान,बैंक, न्यूज़ चैनल, स्टॉक एक्सचेंज और रेडियो सर्विस भी प्रभावित।
➡️ यूपी के बाद धामी सरकार का बड़ा फैसला, यूपी जैसा आदेश उत्तराखंड में भी लागू।कांवड़ रुट पर दुकानों पर लिखना होगा नाम,दुकान मालिक और स्टाफ का नाम जरूरी,22 जुलाई से शुरू होगी कांवड़ यात्रा।
➡️ यूपी के कन्नौज में छज्जा गिरने से कई लोग घायल.. मुहर्रम जुलूस में हुआ हादसा.. लोगों में हड़कंप
➡️ लखनऊ।बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने भी कांवड़ यात्रा रूट पर दुकानों पर नाम, धर्म आदि की तख्ती लगाने के आदेश को असंवैधानिक कहा है। मायावती ने इसे गलत कहा और सरकार से इस फैसले को वापिस लेने की मांग की है।
➡️ एयरलाइंस कंपनी के सर्वर में दिक्कत
इंडिगो, अकासा के सर्वर में समस्या
एयरपोर्ट पर वेब चेक इन में दिक्कत
विश्वभर में एयरलाइंस के सर्वर में दिक्कत
माइक्रोसॉफ्ट के सर्वर में खराबी
अमेरिका में डेल्टा एयरलाइंस की फ्लाइट्स रुकी
कई कंपनियों के विमान उड़ान नहीं भर पा रहे हैं।
➡️ असम। हेमंत विस्वा सरकार का बड़ा फैसला,मुस्लिम विवाह और तलाक पंजीकरण अधिनियम 1935 रद्द |
➡️ भारत सरकार ने टेक्निकल फॉल्ट का संज्ञान लिया
IT मंत्रालय ने माइक्रोसॉफ्ट से संपर्क किया
टेक्निकल फॉल्ट को लेकर माइक्रोसॉफ्ट से संपर्क किया