
➡️अमेठी-रायबरेली से राहुल-प्रियंका के चुनाव लड़ने पर शाम तक हो सकता है ऐलान’- जयराम रमेश
➡️ गोंडा।कैसरगंज लोकसभा सीट पर बीजेपी के टिकट को लेकर बड़ी खबर है. यहां बाहुबली सांसद बृजभूषण शरण सिंह का टिकट कट गया हो सकता है. कैसरगंज सीट पर पांचवें चरण में 20 मई को मतदान होना है. उनकी जगह छोटे बेटे करन भूषण सिंह की उम्मीदवारी पर सहमति बन गई है. बड़े बेटे प्रतीक पहले ही बीजेपी से विधायक हैं।
➡️ वाराणसी : डेढ़ घंटे में बिना रुके दी 1600 चक्कर की प्रस्तुति, वी. अनुराधा ने नृत्य से संकटमोचन को किया नमन
➡️ पूर्व सीएम केसीआर पर चुनाव आयोग ने लगाया 48 घंटे का बैन, बीआरसी चीफ नहीं कर पाएंगे चुनावी कैंपेन
➡️ मऊ : ओमप्रकाश राजभर के सुरक्षाकर्मी ने की अभद्रता, पीड़ित व्यक्ति पहुंचा थाने; लगाई गुहार
➡️ चंद्रमा पर उम्मीद से काफी ज्यादा पानी मिला है. यह खोज ISRO और कुछ अन्य वैज्ञानिक संस्थानों ने मिलकर की है. पानी का खजाना चांद के दोनों ध्रुवों पर है. उत्तरी ध्रुव पर दक्षिणी ध्रुव की तुलना में दोगुना से ज्यादा पानी है. फ्यूचर के लूनर मिशन में इसरो समेत कई एजेंसियों को फायदा होगा.
➡️ चुनाव आयोग ने तेलंगाना में गर्मी की स्थिति को देखते हुए लोकसभा चुनाव के लिए मतदान का समय एक घंटा बढ़ा दिया है. नए समय के मुताबिक सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे की जगह सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान होगा. राज्य की सभी 17 लोकसभा सीटों के लिए 7 चरण के चुनाव के चौथे दौर में 13 मई को मतदान होना है.
➡️ गुजरात के साबरकांठा में पार्सल खोलते ही जोरदार धमाका, पिता और बेटी की मौत
➡️ उत्तर प्रदेश के एटा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस और सपा पर जमकर निशाना साधा
CM योगी ने कहा, “कांग्रेस और सपा को दिए जाने वाला कोई भी वोट महापाप का कारण बनेगा”
मथुरा में पूरी भूमि कृष्ण की है, कांग्रेस वाले जजिया कर लगाना चाहते है, अयोध्या,काशी के बाद मथुरा की बारी है, ‘पहले गरीबों को योजना का लाभ नहीं मिलता था’, देश की सीमाएं सुरक्षित हुई है, ‘देश मजबूत हाथों में है,तो दुश्मन दबकर रहता है’, 80 करोड़ लोगों को फ्री राशन मिल रहा है.
➡️ अयोध्या।जुबेरगंज पशु बाजार हाइवे के किनारे झाड़ियां के बीच लगी आग में मिला संदिग्ध अवस्था में शव।सड़क के किनारे लगे पेड़ पौधों की पत्तियों से जला मिला शव।मौके की सूचना पर पहुंचे सुचितागंज चौकी इंचार्ज अनुराग पाठक व पुलिसकर्मी।जले शव कि नहीं हो पा रही पहचान।रौनाही थाना क्षेत्र के ज़ुबैरगंज पशु बाजार हाईवे के किनारे का मामला।
➡️ अयोध्या।भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के फैजाबाद लोकसभा क्षेत्र से प्रत्याशी अरविंद सेन यादव ने किया नामांकन, कलेक्ट्रेट पहुंच कर किया नामांकन, एक सेट में किया नामांकन, पार्टी के नेता सूर्यकांत पांडे, जिला सचिव अशोक कुमार तिवारी रहे मौजूद, कल जुलूस के साथ फिर करेंगे नामांकन।
➡️ अयोध्या।5 मई को अयोध्या में रोड शो करेंगे पीएम मोदी। सुग्रीव किला से लता चौक तक पीएम मोदी का रोड शो। 5 मई को खीरी धौरहरा और सीतापुर क्षेत्र की हरगांव में संयुक्त जनसभा करेंगे पीएम मोदी।