उत्तर प्रदेशउत्तरप्रदेशलखनऊ
Trending

भारतीय किसान मजदूर यूनियन सर्व समाज की बैठक संपन्न….

नीरज मिश्रा
आज दिनांक 29/4/2025 को लखनऊ जिला तहसील मलिहाबाद विकासखंड माल ग्राम पंचायत गुमसेना माजरा बक्शी खेड़ा में भारतीय किसान मजदूर यूनियन सर्व समाज की एक बैठक की गई इसमें जिला अध्यक्ष रंजीत यादव की अगवाई में बैठक की गई जिस पर मुख्य बिंदुओं पर विचार विमर्श किया गया माल इटौंजा मार्ग के बीच से आने वाले रास्ता बक्शी खेड़ा का झज्जर खड़ंजा लगा हुआ है जिससे लोगों को आने-जाने में कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है बारिश में कमर बराबर पानी भर जाता है जिसकी आवाज भारतीय किसान मजदूर यूनियन सर्व समाज के जिला अध्यक्ष रंजीत यादव ने आवाज उठाने का काम किया सरकार से निवेदन किया गया है कि बक्शी खेड़ा गांव का मार्ग P.W.D विभाग से मांग किया कई बार जन प्रतिनिधियों को भी अवगत कराया गया तहसील थाना ब्लॉक स्तर विभिन्न समस्यो को लेकर के किसानों द्वारा भी चर्चा की गई
प्रदेश अध्यक्ष सुशील सिंह चौहान के निर्देशा अनुसार चौपाल लगा कर के सदस्यता अभियान चलाया गया राजेश राजपूत को ब्लॉक संगठन मंत्री मॉल वह गजराज को ग्राम सभा अध्यक्ष गुमसेना विवेकानंद ग्राम अध्यक्ष बक्शी विजय कुमार विनोद कुमार सुनील बुद्धि लाल रामचंद्र माधवराम बडके रामखेलावन होरीलाल विनय शर्मा विशाल छोटेलाल विमलेश राजपूत राममिलन रमेश यादव रामनरेश ज्ञानी राजपूत लाल बहादुर मुन्नी देवी बचनू अनूप शर्मा राजेश भोला रामखेलावन सुजीत शर्मा अजय यादव राम लखन यादव सरवन यादव मायाराम सैकड़ो किसानों ने संगठन की सदस्यता ली और संगठन को आगे बढ़ने का काम करेंगे मौके पर उपस्थित मंडल अध्यक्ष लखनऊ राजकुमार मिश्रा उर्फ राजू मंडल महासचिव लखनऊ रवि महाराज
जिला अध्यक्ष लखनऊ रंजीत यादव सोनू महाराज ब्लॉक अध्यक्ष माल जितेंद्र यादव ब्लॉक सचिव माल राजेश यादव रूपनारायण यादव सुजीत शर्मा और काफी माताएं बहने भी मौके पर उपस्थित रही
जय जवान जय किसान
प्रदेश अध्यक्ष सुशील सिंह चौहान जिंदाबाद युवा प्रदेश अध्यक्ष ऋतुराज द्विवेदी जिंदाबाद मंडल अध्यक्ष लखनऊ राजकुमार मिश्रा उर्फ राजू जिंदाबाद जिला अध्यक्ष लखनऊ रंजीत यादव जिंदाबाद जय जवान जय किसान सर्व समाज जिंदाबाद

Related Articles

Back to top button