भारत स्लीपर ट्रेन का उद्घाटन आज, पूर्वोत्तर और बंगाल को मिलेगी नई रेल सौगात…. 17.01.2026

🌐 आज 17 जनवरी को वंदे भारत स्लीपर ट्रेन का उद्घाटन, पूर्वोत्तर और बंगाल को मिलेगी नई रेल सौगात
यह पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन पश्चिम बंगाल और असम को जोड़ेगी। यह ट्रेन हावड़ा–मालदा टाउन–न्यू जलपाईगुड़ी–न्यू कूचबिहार–न्यू बोंगाईगांव–गुवाहाटी (कामाख्या) मार्ग पर चलेगी, जिससे इस क्षेत्र के यात्रियों को लंबी दूरी की यात्रा में आधुनिक और आरामदायक सुविधा मिलेगी।
इसके साथ ही 17 जनवरी को पांच नई ट्रेनों का भी शुभारंभ किया जाएगा। इनमें
न्यू जलपाईगुड़ी–नागरकोइल अमृत भारत एक्सप्रेस (रंगापानी से),
न्यू जलपाईगुड़ी–तिरुच्चिरापल्ली अमृत भारत एक्सप्रेस,
अलीपुरद्वार–पनवेल अमृत भारत एक्सप्रेस (सिलीगुड़ी जंक्शन से),
राधिकापुर–एसएमवीटी बेंगलुरु एक्सप्रेस,
बालुरघाट–एसएमवीटी बेंगलुरु एक्सप्रेस शामिल हैं।
रेलवे के इस कदम से सीमांचल, उत्तर बंगाल और पूर्वोत्तर भारत के रेल नेटवर्क को नई मजबूती मिलेगी और यात्रियों को तेज, सुरक्षित और सुविधाजनक यात्रा का अनुभव प्राप्त होगा।



