करनैलगंज परसपुरगोंडा

गोंडा : ज्येष्ठ मास के अंतिम बड़े मंगल को जगह जगह पर हुआ भंडारे का आयोजन

परसपुर (गोण्डा ) : विकासखंड परसपुर के ग्राम पंचायत लोहंगपुर के ग्राम सहजौरा के सम्मय स्थान पर ज्येष्ठ महीने के अंतिम व चौथे मंगलवार को भंडारे का आयोजन किया । सम्मय स्थान पर वैदिक मंत्रों से महाबली की पूजा अर्चना के बाद भंडारे में प्रसाद वितरण का कार्यक्रम शुरू हुआ ।इस अवसर पर प्रधान प्रतिनिधि लोहंगपुर सतीश मिश्रा, दयाशंकर मिश्रा मालिक,अनुराग मिश्रा,ओंकार नाथ पाण्डेय लल्ला,,वेद प्रकाश पाठक,सत्यदेव मिश्रा, अनुराग मिश्र , भोले पांडेय , राम नरेश पाण्डेय,कल्लू मिश्रा,सत्येंद्र मिश्रा,प्रशांत मिश्रा , वेद प्रकाश पाठक, तारकेश्वर चतुर्वेदी, अंजनी लाल पांडेय, सत्य देव मिश्र, गंगा प्रसाद पांडेय, दया शंकर मिश्र, प्रभा शंकर मिश्र, आनंद कुमार पांडेय, दद्दू गुप्ता, बड़कू गुप्ता, शिव भान गुप्ता, बैज नाथ गुप्ता, विष्णु गुप्ता, संदीप विश्वकर्मा ,दुर्गेश पाण्डेय अफसर ,वीरेंद्र मिश्रा , पप्पू पाण्डेय,राकेश पाण्डेय,वीरू सहित कई लोगो ने भंडारे में उपस्थित रहकर सहयोग किया।वही ग्राम पंचायत प्योली के पूरे बिलन्द में हनुमान मंदिर पर बड़े मंगल पर भंडारे का आयोजन किया गया महाबली के पूजन अर्चन के बाद भंडारे का आयोजन किया गया । इस अवसर पर नागेंद्र सिंह पिंटू,जगदीश सिंह,संतराम मिश्रा,आशाराम,जगदम्बा सिंह,सुनील सिंह,भवानी दीन ,राम प्रताप,विजय सिंह,रविन्द्र सिंह,कुँवर बहादुर सिंह,महादेव सिंह,पप्पू सिंह ,गुड्डू सिंह ,शिवा,बब्बू,बबलू,जयप्रकाश अवधेश,शारदा,उग्रसेन,ओंकार,मनोज,भवन,बचन,भगवती,अनिल,राम नरेश,गणेश,मंजीत,राजकुमार,जग प्रसाद,बच्छराज,बब्बन ,राम कुबेर राम शंकर,राजन सहित समस्त ग्राम वासी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button