गोंडा : ज्येष्ठ मास के अंतिम बड़े मंगल को कई स्थानों पर हुआ भंडारे का आयोजन , भक्तों ने ग्रहण किया प्रसाद




परसपुर (गोण्डा ) : “कवन सो काज कठिन जग माहीं,जो नहि होत तात तुम्ह पाहीं।।”
संकट मोचक के नाम से सुविख्यात और भक्तों को कष्टों से मुक्ति दिलाने वाले पवन सुत हनुमानजी के पावन पर्व बड़े मंगल पर आज जगह जगह पंडाल लगाकर प्रसाद वितरण किया गया। मानव कल्याण हेतु नगर पंचायत परसपुर राजा टोला में विराजमान सुप्रसिद्ध कुल देवी मन्दिर परिसर भक्तों की भंडारे में काफी भीड़ रही । वहां भक्तों द्वारा अनेकों प्रसाद पंडाल लगाकर प्रसाद वितरित किया गया। इसी तरह विश्व कल्याण और पुण्य लाभ के उद्देश्य से नगर पंचायत परसपुर स्थित राजा टोला में कुंवर राजेंद्र सिंह बच्चा साहब , भानु प्रताप सिंह , शिव कुमार सिंह , राजेंद्र सिंह , कृष्ण कुमार सिंह , विपिन सिंह सभासद , ननके सिंह कोटेदार की अगुवाई में लगाए गए बजरंगबली के पंडाल में हजारों भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया ।
वही परसपुर कस्बे के विधायक निवास आटा , चौक मंदिर धर्मशाला , राम जानकी मंदिर , भौरीगंज मार्ग स्थित सिद्धेश्वर नाथ महादेव , आदर्श नगर , बालपुर मार्ग पर भंडारे में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया । इसी क्रम में हनुमत भक्तों करन सिंह, मोनू सिंह आदि भक्तों की अगुवाई में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें हजारों की संख्या में पहुंचकर लोगो ने बजरंग बली को नमन कर प्रसाद ग्रहण किया । इसी तरह परसपुर में सैकड़ों स्थानों पर भंडारे का पंडाल लगाकर लोगो द्वारा प्रसाद वितरित किया गया।मंगलवार को आयोजित भंडारे में अन्य कई जनप्रतिनिधियों की भी भागीदारी देखी गई ।