GONDAउत्तरप्रदेशकरनैलगंज परसपुर
Trending

गोण्डा : ज्येष्ठ माह के चतुर्थ मंगलवार को अलग अलग जगहों पर आयोजित हुआ भण्डारा

परसपुर गोण्डा : ज्येष्ठ माह के चतुर्थ बड़े मंगलवार को नगर पंचायत राजा टोला स्थित उप डाकघर कर्मियों तथा क्षेत्रीयजनों के सहयोग से विजय प्रताप सिंह उर्फ सूरज सिंह की अध्यक्षता में भंडारे का भव्य आयोजन किया गया। जिसमे सर्वप्रथम वीर बजरंगबली की पूजा अर्चना करने के उपरांत भण्डारे का श्रीगणेश किया गया। “गली गली व नगर शहर बजरंगी का जयकारा,हो रहा भण्डारा भईया हो रहा भण्डारा” जैसी डीजे की धुन के साथ प्रसाद वितरण किया गया।

इस दौरान छोला चावल तथा हलुवा का प्रसाद महिलाओं बच्चों सहित सैकड़ों भक्तजनों ने प्रसाद ग्रहण कर अपने जीवन को धन्य किया। वहीं सीएचसी परसपुर, पूरे चिंता पंडित तुलसीधाम मार्ग सिद्धेश्वर महादेव मंदिर, हनुमान मंदिर आटा ,बेलसर मार्ग सहित विभिन्न प्रतिष्ठान पर लंगर प्रसाद हेतु जगह जगह पर स्टाल लगाये गये।कहीं बूंदी तो कहीं कढ़ी चावल,छोला चावल,हलुवा पूड़ी सब्जी शरबत ठंडा पानी आदि की समुचित व्यवस्था रही है।

इस भण्डारे में उप डाकपाल राम सुरेश त्रिपाठी,डाक सहायक राहुल शुक्ला,राजेश सिंह,शेखर सत्यार्थी पोस्टमैन मनोज तिवारी,संदीप सिंह,संजय सिंह,योगेश प्रताप सिंह, शिव मूर्ति सिंह , अभिषेक मिश्रा, मोनू सिंह , दलबहादुर सिंह,गोलू सिंह,नीरज सिंह का भरपूर योगदान रहा।

Related Articles

Back to top button