बरेली में दबंगों से परेशान महिला ने मांगी इच्छा मृत्यु…➡️….बरेली : दबंगों से परेशान महिला ने मांगी इच्छा मृत्यु➡स्थानीय पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप➡गंभीर धाराओ में 2-2 FIR के बाद भी कार्रवाई नहीं➡पीड़िता के साथ मारपीट की घटना CCTV में हुई थी कैद➡बीच-बचाव करने आई पड़ोसी महिला को भी दबंगों ने पीटा➡प्रधान गौरव सिंह अरमान के दबाब में कार्रवाई नहीं कर रही पुलिस➡आरोपी पीड़िता पर घर बेचने का बना रहे दबाव➡बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र के रामगंगा नगर कॉलोनी का मामला. ➡️….लखीमपुर : बजाज चीनी मिल की 3 इकाइयां भुगतान नहीं कर रही➡किसानों का 445 करोड़ रुपये दबाए बैठी है चीनी मिल➡किसानों का करोड़ों रूपये बजाज की 3 चीनी मिलों पर बकाया➡बजाज की 3 चीनी मिल किसानों का 70% ही भुगतान कर सकी ➡खमभारखेड़ा गोला पलिया किसानों का गन्ना भुगतान नहीं कर रही➡शासन प्रशासन बजाज चीनी मिलों पर लगातार दबाव बना रहा-DCO➡शुगर प्रोडक्ट बेचकर भुगतान का लगातार दबाव बना रहा-DCO. ➡️….मध्य प्रदेश के पन्ना में एक बार फिर किसान को एक चमचमाता हुआ हीरा◆ हीरा 7 कैरेट 44 सेंट का है, अनुमानित कीमत लगभग 20 लाख रुपये है◆ किसान दिलीप मिस्त्री ने लॉकडाउन में अपने खेत के लिए हीरा कार्यालय से पट्टा बनवाकर खदान शुरू की थी◆ तब से अब तक उन्हें और उनके साथियों को एक दर्जन से भी अधिक हीरे मिल चुके हैं ➡️…लखनऊ : पावर कारपोरेशन में तैनात अधीक्षण अभियंता के घर चोरी ➡15 हज़ार कैश,सोने चांदी के लाखों के जेवरात लेकर फरार➡घर में पहुंची अधीक्षण अभियंता की पत्नी को हुई जानकारी➡गोमतीनगर पुलिस केस दर्ज मामले की जांच में जुटी➡गोमतीनगर के विनीतखंड 4 में धर्मेन्द्र कुमार के घर चोरी. ➡️ …बागपत : प्रदेश स्तरीय महिला कबड्डी चयन/ट्रायल प्रतियोगिता➡सिया, शिखा, इशिका, वर्षा, शगुन कुमारी का हुआ चयन➡काजल, लक्ष्मी और जेबा का किया गया चयन➡18 नवंबर को कैलाश प्रकाश स्पोर्ट्स स्टेडियम➡मेरठ में प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता में लेंगी भाग➡खिलाड़ियों को आगे की तैयारी के लिए दिए दिशा-निर्देश➡जिला खेल कार्यालय में हुआ कार्यक्रम का आयोजन. ➡️…रायबरेली : संदिग्ध परिस्थितियों में युवक का मिला शव➡कल से लापता युवक का शव मिलने से हड़कंप➡मृतक के गले और चेहरे पर है चोट के निशान➡युवक की हत्या कर शव फेंके जाने की आशंका➡परिजनों ने विद्यालय के प्रिंसिपल पर लगाया आरोप➡बाबूलाल यादव पर हत्या करने का लगाया आरोप➡डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के तेरुखा के पास की घटना.
➡स्थानीय पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप
➡गंभीर धाराओ में 2-2 FIR के बाद भी कार्रवाई नहीं
➡पीड़िता के साथ मारपीट की घटना CCTV में हुई थी कैद
➡बीच-बचाव करने आई पड़ोसी महिला को भी दबंगों ने पीटा
➡प्रधान गौरव सिंह अरमान के दबाब में कार्रवाई नहीं कर रही पुलिस
➡आरोपी पीड़िता पर घर बेचने का बना रहे दबाव
➡बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र के रामगंगा नगर कॉलोनी का मामला.
➡️….लखीमपुर : बजाज चीनी मिल की 3 इकाइयां भुगतान नहीं कर रही
➡किसानों का 445 करोड़ रुपये दबाए बैठी है चीनी मिल
➡किसानों का करोड़ों रूपये बजाज की 3 चीनी मिलों पर बकाया
➡बजाज की 3 चीनी मिल किसानों का 70% ही भुगतान कर सकी
➡खमभारखेड़ा गोला पलिया किसानों का गन्ना भुगतान नहीं कर रही
➡शासन प्रशासन बजाज चीनी मिलों पर लगातार दबाव बना रहा-DCO
➡शुगर प्रोडक्ट बेचकर भुगतान का लगातार दबाव बना रहा-DCO.
➡️….मध्य प्रदेश के पन्ना में एक बार फिर किसान को एक चमचमाता हुआ हीरा
◆ हीरा 7 कैरेट 44 सेंट का है, अनुमानित कीमत लगभग 20 लाख रुपये है
◆ किसान दिलीप मिस्त्री ने लॉकडाउन में अपने खेत के लिए हीरा कार्यालय से पट्टा बनवाकर खदान शुरू की थी
◆ तब से अब तक उन्हें और उनके साथियों को एक दर्जन से भी अधिक हीरे मिल चुके हैं
➡️…लखनऊ : पावर कारपोरेशन में तैनात अधीक्षण अभियंता के घर चोरी
➡15 हज़ार कैश,सोने चांदी के लाखों के जेवरात लेकर फरार
➡घर में पहुंची अधीक्षण अभियंता की पत्नी को हुई जानकारी
➡गोमतीनगर पुलिस केस दर्ज मामले की जांच में जुटी
➡गोमतीनगर के विनीतखंड 4 में धर्मेन्द्र कुमार के घर चोरी.
➡️ …बागपत : प्रदेश स्तरीय महिला कबड्डी चयन/ट्रायल प्रतियोगिता
➡सिया, शिखा, इशिका, वर्षा, शगुन कुमारी का हुआ चयन
➡काजल, लक्ष्मी और जेबा का किया गया चयन
➡18 नवंबर को कैलाश प्रकाश स्पोर्ट्स स्टेडियम
➡मेरठ में प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता में लेंगी भाग
➡खिलाड़ियों को आगे की तैयारी के लिए दिए दिशा-निर्देश
➡जिला खेल कार्यालय में हुआ कार्यक्रम का आयोजन.
➡️…रायबरेली : संदिग्ध परिस्थितियों में युवक का मिला शव
➡कल से लापता युवक का शव मिलने से हड़कंप
➡मृतक के गले और चेहरे पर है चोट के निशान
➡युवक की हत्या कर शव फेंके जाने की आशंका
➡परिजनों ने विद्यालय के प्रिंसिपल पर लगाया आरोप
➡बाबूलाल यादव पर हत्या करने का लगाया आरोप
➡डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के तेरुखा के पास की घटना.