
शेखर न्यूज़ अयोध्या
अयोध्या।
बैंक ऑफ़ बड़ोदा चला रहा है किसान पखवाड़ा, 16 नवंबर से 30 नवंबर तक चल रहा है किसान पखवाड़ा, अयोध्या पहुंचे बैंक ऑफ बड़ौदा के कार्यकारी निदेशक अजय खुराना ने अयोध्या के 32 किसानों को दिया ऋण, लखनऊ जोन में बांट रहे हैं 222 करोड रुपए का ऋण,आज 121 करोड रुपए का बांटा गया है ऋण, किसान पखवाड़ा में मौजूद है 1400 किसान, बैंक ऑफ़ बड़ौदा के कार्यकारी निदेशक अजय खुराना का बयान, बैंक ऑफ़ बड़ोदा प्रतिवर्ष 15 दिनों के लिए मनाता है किसान पखवाड़ा, इस साल 16 नवंबर से 30 नवंबर तक मनाया जा रहा है किसान पखवाड़ा, प्रत्येक शाखा स्तर पर मनाया जाता है किसान पखवाड़ा, ऋण सुविधाओं के अलावा किसानों की अन्य समस्याओं से भी कनेक्ट होता है बैंक आफ बडौदा,पशुपालन की समस्याएं मिट्टी की जांच कैंप लगाना, इस तरह की चौपाल किसानों की समस्याओं के निराकरण के लिए लगाई जाती है, किसानों से कनेक्ट होने के लिए लगाया जाता है किसान पखवाड़ा, पिछले 5 वर्षों से बैंक आफ बडौदा मना रहा है किसान पखवाड़ा, पिछले वर्ष लगभग 4 लाख किसानों से बैंक ऑफ़ बड़ौदा ने बनाया था कनेक्ट ,नाका के रायबरेली मार्ग स्थित एक लान में मनाया जा रहा है किसान पखवाड़ा।