
बाल निकुंज गर्ल्स एकेडमी में नन्हे मुन्ने मेधावियों के खिले चेहरे।
नीरज मिश्रा संवाददाता लखनऊ
लखनऊ , बाल निकुंज गर्ल्स एकेडमी अलीगंज लखनऊ स्थित शिव सहाय जी सभागार में आज दिनांक -6 मई 2025 को मेधा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें प्री प्राइमरी कक्षाओं के कुल 55 नन्हे मुन्ने मेधावियों को प्रधानाचार्या डॉ अनूप कुमारी शुक्ला द्वारा, शिव सहाय जी प्लैटिनम, डायमंड व गोल्डन अवार्ड एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर उनका हौसला अफजाई किया गया। गृह परीक्षा 2025 के प्री प्राइमरी कक्षा- प्ले ग्रुप , नर्सरी, और केजी-1 के, 80% से 95% अंक प्राप्त करने वाले 25 मेधावियों को “शिव सहाय जी प्लैटिनम अवार्ड” से, 70% से 79% तक के 17 मेधावियों को “शिव सहाय जी डायमंड अवार्ड” से एवं 60% से 69% तक अंक प्राप्त करने वाले 13 मेधावियों को “शिव सहाय जी गोल्डन अवॉर्ड” से सम्मानित किया गया और इस कार्यक्रम पर कॉलेज प्रधानाचार्या डॉ अनूप कुमारी शुक्ला तथा सहयोगी शिक्षक-शिक्षिकाएं व अभिभावक गण उपस्थित रहे।