गोंडा : विश्वविद्यालय के आदेश पर बीए-बीएससी की परीक्षाएं स्थगित, बदली गई नई तिथियां



परसपुर गोण्डा।। डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय, अयोध्या के आदेश पर नगर पंचायत परसपुर स्थित महाकवि तुलसीदास महाविद्यालय में शनिवार को प्रस्तावित बीए व बीएससी प्रथम, तृतीय एवं पंचम सेमेस्टर की परीक्षाएं स्थगित कर दी गईं। परीक्षा निरस्त होने की सूचना मिलते ही परीक्षा केंद्र पहुंचे छात्र-छात्राओं में मायूसी छा गई और वे निराश होकर वापस लौट गए। महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. वीना सिंह ने बताया कि विश्वविद्यालय द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार 17 जनवरी शनिवार को होने वाली परीक्षाएं स्थगित की गई हैं। उन्होंने जानकारी दी कि स्नातक प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा अब 20 जनवरी को आयोजित की जाएगी, जबकि तृतीय एवं पंचम सेमेस्टर की परीक्षाएं 27 जनवरी को संपन्न कराई जाएंगी। विश्वविद्यालय की ओर से जारी आदेश में स्पष्ट किया गया है कि संशोधित कार्यक्रम के अतिरिक्त अन्य परीक्षाएं पूर्व निर्धारित परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार यथावत संचालित होंगी। अचानक हुए स्थगन आदेश के कारण परीक्षा की तैयारी कर आए छात्र-छात्राओं को असुविधा का सामना करना पड़ा और वे निराश मन से अपने-अपने गंतव्य की ओर लौट गए।




