
➡️ अयोध्या।विद्यालय से घर लौट रहे शिक्षक पर हुआ जानलेवा हमला।बेसिक शिक्षा विभाग के प्राथमिक विद्यालय मंझनपुर अमानीगंज के प्रधानाध्यापक उमाशंकर चौरसिया के ऊपर सोमवार रात लगभग 7 बजे बेलाभारी निमड़ी के ही पास कुछ अज्ञात बाइक सवार हमलावरों ने हमला कर दिया, लहूलुहान अध्यापक को मृत जानकर वहीं छोड़कर भाग निकले।
अध्यापक की स्थिति बहुत ख़राब हो गई है। सहारा हॉस्पिटल लखनऊ में इलाज चल रहा है। जहां डॉ० मजहर हुसैन ने बताया कि मरीज कोमा में चला गया है, इनके ऊपर किसी धारदार हथियार से हमला हुआ है ,अभी कुछ दिन पूर्व ही मिल्कीपुर का चुनाव संपन्न हुआ है । चुनाव के बाद ही अध्यापक के ऊपर हमला हुआ है। पीड़ित परिवार सदमे में है। पीड़ित अध्यापक के तीन पुत्र एवं दो पुत्रियां हैं। सदमे में कोई भी कुछ नहीं बता पा रहा है ।
प्रधानाध्यापक उमाशंकर की बहुत अच्छी छवि रही है ,उनके ऊपर हमला समस्त शिक्षा जगत के ऊपर हमला माना जा रहा है ।
यशश्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के प्रदेश में ही दिन-दिहाड़े हुई इस घटना से समाज में डर का माहौल फैल रहा है।
➡️बलरामपुर।अयोध्या का दुर्दांत हिस्ट्रीशीटर राहुल सिंह गिरफ्तार, रंगदारी मांगने और जान-माल की धमकी देने के मामले में हुई गिरफ्तारी, अयोध्या समेत कई जिलों में दर्ज हैं एक दर्जन से अधिक गम्भीर मामले, पांच लाख की रंगदारी न देने पर विस्फोटक से घर पर किया था हमला, सादुल्लाहनगर थाने की पुलिस ने की गिरफ्तारी
➡️ अयोध्या।जनपद की सभी सीमा पर श्रृद्धालुओं की भारी भीड़।
होल्डिंग एरिया में अव्यवस्था होने के बावजूद राम लला दर्शन के लिए श्रृद्धालुओं की उमड़ रही भारी भीड़।होल्डिंग एरिया में पानी तक की व्यवस्था नहीं।
अयोध्या।कुंभ की त्रिवेणी में स्नान कर अयोध्या पहुंचने वालों की भारी भीड़,
अयोध्या से जुड़ने वाले सभी हाईवे मार्गो किया गया सील,जनपद की सीमा पर बनाया गया होल्डिंग एरिया,होल्डिंग एरिया में रुकवाया जा रहा श्रृद्धालुओं को,होल्डिंग एरिया में अव्यवस्थाओं का अंबार,दुश्वारियां झेल रहे हैं श्रृद्धालु,होल्डिंग एरिया में पानी तक की व्यवस्था नहीं,
8-8 घंटे से दुश्वारियां झेल रहे हैं श्रृद्धालु,महिला अपने बच्चों को दाल में पानी मिलाकर पिलाने के लिए मजबूर,अव्यवस्थाओं के बावजूद राम लला के दर्शन के लिए उमड़ रही श्रृद्धालुओं की भीड़।
अयोध्या,सुल्तानपुर,अयोध्या रायबरेली,अयोध्या अंबेडकरनगर अयोध्या गोंडा,अयोध्या बस्ती जनपद सीमा पर बनाया गया है होल्डिंग एरिया।
➡️ अयोध्या।अटल आवासीय विद्यालय योजना कक्षा 6 व कक्षा-9 (सत्र 2025-26) हेतु प्रवेश परीक्षा अयोध्या मण्डल के अंतर्गत जनपद अयोध्या, बाराबंकी, सुल्तानपुर, अमेठी व अंबेडकर नगर में अटल आवासीय विद्यालय समिति द्वारा अटल आवासीय विद्यालय अमराई गांव रुदौली, जनपद अयोध्या में प्रवेश सत्र 2025-26 हेतु उ०प० भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड, लखनऊ के अंतर्गत पंजीकृत ऐसे निर्माण श्रमिक जो पंजीयन के उपरांत दिनांक 30.11.2024 को कम से कम 03 वर्ष बोर्ड में रजिस्ट्रेशन के उपरांत उसकी सदस्यता अवधि पूर्ण कर चुके हों एवं प्रति परिवार अधिकतम 02 बच्चे ही पात्र होंगे। पंजीकृत श्रमिक का पंजीयन अयोध्या मण्डल के आवर्त जनपदों में होना अनिवार्य है। कोविड के कारण अनाथ बच्चे जिनका महिला एवं बाल कल्याण विभाग में पंजीयन हो अथवा मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना हेतु पात्र बच्चे आवेदन हेतु पात्र है। प्रवेश सत्र 2025-26 हेतु दिनांक 16.02.2025 को आयोजित होने वाले प्रदेश परीक्षा में कक्षा-06 में 140 (पुरुष 70 एवं महिला 70) व कक्षा 09 में 140 (पुरुष 70 एवं महिला 70) इसप्रकार कुल 280 छात्र-छात्राओं के प्रवेश हेतु अयोध्या मण्डल के समस्त जनपदों में परीक्षा आयोजित होना है।
जनपद अयोध्या के छात्र- छात्राओं हेतु प्रवेश परीक्षा केंद्र राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज नियर अयोध्या कैण्ट रेलवे स्टेशन, अयोध्या में आयोजित होना है। परीक्षा हेतु समय सारिणी कक्षा-06 हेतु 11:00 बजे से अपरान्ह 01:00 बजे एवं कक्षा 09 हेतु प्रातः 11:00 बजे से अपरान्ह 1:30 बजे तक होना प्रस्तावित है। इसके अलावा अयोध्या मण्डल के अंतर्गत अन्य जनपदों में अलग-अलग परीक्षा केंद निर्धारित किए गए है।
अयोध्या मण्डल के जनपद अयोध्या में कक्षा-06 हेतु कुल 265 एवं कक्षा-09 हेतु 140 इसप्रकार अयोध्या मण्डल के समस्त जनपदों के कुल मिलाकर कक्षा 06 के कुल 603 एवं कक्षा 09 के कुल 139 आवेदन फॉर्म श्रम प्रवर्तन अधिकारी के जांचोपरान्त पात्र पाये गए है।। दिनांक 16.02.2025 को आयोजित होने वाले प्रवेश परीक्षा हेतु प्रवेश पत्र कार्यालय स्तर से एक प्रति पंजीकृत डाक द्वारा प्रेषित किया जा चुका है। श्रमिक हित में अयोध्या मण्डल के प्रत्येक जनपदीय श्रम कार्यालय में प्रवेश पत्र वितरण का कार्य कर्मचारियों द्वारा किया जा रहा है।