
अयोध्या।
संदिग्ध परिस्थितियों में मेला ड्यूटी में तैनात महिला आरक्षी के गंभीर अवस्था में घायल सरयु एक्सप्रेस ट्रेन में मिलने का मामला।
पुलिस जुटी जांच में, जीआरपी खंगाल रही है रेलवे ट्रैक।
अयोध्या कैंट से मनकापुर स्टेशन तक जीआरपी खंगाल रही है रेलवे ट्रैक।
30 अगस्त को अयोध्या स्पेशल मेला ड्यूटी में तैनात महिला आरक्षी मिली थी ट्रेन में गंभीर अवस्था में घायल।
मनकापुर से अयोध्या आने वाली सरयू एक्सप्रेस ट्रेन के बोगी में मिली थी घायल महिला आरक्षी।
सरयू एक्सप्रेस में सुबह 4:00 बजे,घायल अवस्था में मिली थी जीआरपी पुलिस को।
गंभीर अवस्था में महिला आरक्षी का चल रहा है लखनऊ ट्रामा सेंटर में इलाज।
पुलिस के लिए ब्लाइंड अपराध बना चुनौती।
घटना के तीन दिन बाद भी पुलिस के हाथ है खाली।
एसपी रेलवे ने जारी किया बयान परिजनों के तहरीर पर धारा 307 के अंतर्गत मामला किया गया पंजीकृत।
घटना में साक्ष्य का किया जा रहा है संकलन।
अभी तक कि विवेचना में नहीं हुई लैंगिक अपराध की पुष्टि।
पुलिस ने घटना के अनावरण के लिए स्पेशल टीमों का किया गठन ।
चार अलग-अलग टीमें अपराधियों के सुराग रही है तलाश।
सर्विलांस टीम से भी ली जा रही है मदद।