गोंडा : महाकवि तुलसीदास स्नातकोत्तर महाविद्यालय परसपुर में भारत छोड़ो आंदोलन के अंतर्गत मनाया गया अगस्त क्रांति


परसपुर गोण्डा : परसपुर ब्लॉक क्षेत्र अंतर्गत स्थानीय महाकवि तुलसीदास स्नातकोत्तर महाविद्यालय परसपुर में भारत छोड़ो आंदोलन के अंतर्गत अगस्त क्रांति के रूप में मनाया गया। इस बावत कम्पनी कमाण्डर लेफ्टिनेंट हरेन्द्र सिंह यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि नौ अगस्त को भारत छोड़ो आंदोलन के तहत महाकवि तुलसीदास स्नाकोत्तर महाविद्यालय के एनसीसी कैडेटों द्वारा प्राचार्या बीना सिंह के नेतृत्व में अगस्त क्रान्ति के रूप मनाया गया।इस दौरान एनसीसी कैडेटों के अन्दर अपने देश के प्रति समर्पण की भावना को जागृत करते हुए देशभक्ति , एकता हेतु जागरूक किया। तथा भारत छोड़ो आंदोलन के विषय पर प्रकाश डाला।

इस अवसर पर एनसीसी के कैडेट तिलक राम मौर्य,अक्षांश मिश्रा, अंकित सिंह, अनवारुल हक खान,मुख्तार आलम,आदर्श पाण्डेय,नरेन्द्र विश्वकर्मा, ऋषभ सिंह,हर्षिता सिंह,रिचा तिवारी,प्रतिभा सिंह,जागृति, हर्षिता पाण्डेय समेत तमाम कैडेट मौजूद ने प्रतिभाग किया।