गोण्डा”नवाबगंज विकास क्षेत्र के दुर्जनपुर पचूमी गाँव में एसडीएम के आदेश के बाद भी खेल मैदान की भूमि पर सचिवालय का निर्माण किया जा रहा है। वहीं इस निर्माण कार्य में पीली ईंट का उपयोग भी धड़ल्ले से किया जा रहा है। इसके संबंध में गांव के क्षेत्र पंचायत सदस्य राजेश कुमार ने जिलाधिकारी से फोन पर शिकायत भी की है। गांव के क्षेत्र पंचायत सदस्य ने आरोप लगाया है कि खेल मैदान की जमीन गाटा संख्या 623 पर ग्राम प्रधान और लेखपाल राम लल्लन की मिली भगत से पीली ईंट से सचिवालय का निर्माण कराया जा रहा है। पिछले साल भी यह मुद्दा सुर्खियों में रहा था लेकिन तब क्षेत्र पंचायत सदस्य की शिकायत पर उपजिलाधिकारी ने काम बंद कराकर स्थानीय लेखपाल और एसएचओ को जांच कर अवैध हस्तक्षेप रोकने का आदेश दिया गया था। धीरे-धीरे यह मामला ठंडे बस्ते में चला गया। अब एक बार फिर निर्माण कार्य शुरू हो चुका है। इस संबध में राजेश ने मंगलवार को जिलाधिकारी उज्जवल कुमार से फोन पर शिकायत की है जिस पर उन्होंने उपजिलाधिकारी से शिकायत करने की बात कही वहीं स्थानीय लेखपाल राम लल्लन ने गैरजिम्मेदाराना तरीके से कहा कि गांव में उक्त भूमि के अतिरिक्त कोई अन्य जगह नहीं है। मुझसे कोई मतलब नहीं है। इस मामले के बावत उपजिलाधिकारी तरबगंज शत्रुघ्न पाठक को कई बार फोन किया गया लेकिन उन्होंने फोन उठाना मुनासिब नहीं समझा।