अयोध्या में होगी तीरंदाजी प्रतियोगिता, 25 नवंबर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रतियोगिता का करेंगे उद्घाटन, 30 नवंबर को केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर करेंगे समापन
अयोध्या।
मुख्यमंत्री के सलाहकार अवनीश अवस्थी पहुंचे अयोध्या, तीरंदाजी प्रतियोगिता को लेकर सर्किट हाउस में की बैठक,
भगवान राम के धनुष को भी प्रदेश सरकार देगी महत्व, अयोध्या में होगी सीनियर नेशनल चैंपियनशिप तीरंदाजी प्रतियोगिता, तीन कैटेगरी की होगी तीरंदाजी प्रतियोगिता, इंडियन राउंड प्रतियोगिता जो लकड़ी का धनुष होता है, रिकर्व राउंड प्रतियोगिता वह धनुष जो भगवान राम जी व अर्जुन करते थे प्रयोग, मॉडर्न धनुष कंपाउंड प्रतियोगिता, 25 नवंबर से 30 नवंबर तक होगी प्रतियोगिता, देश की 43 टीम करेंगी प्रतिभाग, 1000 प्रतिभागी करेंगे प्रतिभाग, 550 पुरुष व 550 महिला खिलाड़ी करेंगे प्रतिभाग, जीआईसी ग्राउंड में होगा आयोजन, 25 नवंबर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे प्रतियोगिता का उद्घाटन, 30 नवंबर को केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर करेंगे समापन, कई एशियन गेम्स के खिलाड़ी भी करेंगे प्रतिभाग, सर्किट हाउस में मुख्यमंत्री के सलाहकार अवनीश अवस्थी, तीरंदाजी संगठन के प्रदेश सचिव अजय गुप्ता, महापौर महंत गिरीश पति त्रिपाठी, कमिश्नर आईजी,डीएम एसएसपी के साथ हुई बैठक, बैठक में खिलाड़ियों के रहने खाने व उनकी सुरक्षा पर हुआ मंथन।