उत्तरप्रदेश
Trending

लखनऊ, खिलाड़ियों को नियुक्ति पत्र, पुरस्कार राशि वितरण कार्यक्रम… 27.01.2024

➡सीएम योगी आदित्यनाथ, अनुराग ठाकुर देंगे नियुक्ति पत्र
➡डिप्टी सीएम केशव मौर्य,ब्रजेश पाठक भी कार्यक्रम में मौजूद
➡आईजीपी में नियुक्ति पत्र, पुरस्कार राशि वितरण कार्यक्रम
➡पदक विजेता खिलाड़ियों को सीएम योगी करेंगे सम्मानित
➡189 खिलाड़ियों को 62 करोड़ पुरस्कार राशि देंगे सीएम.

➡️.. हरदोई : 1 करोड़ 62 लाख रुपए का भूसा घोटाला

भूसा खरीद के नाम पर किए गए 41 भुगतान में अनियमितता

गौशालाओं में भूसा खरीद के नाम पर करोड़ों का घोटाला

DM मंगला प्रसाद सिंह ने जांच के दिए आदेश
➡️.. बुलन्दशहर- ड्यूटी करने आये दारोगा रामपाल सिंह की मौत, होटल के कमरे में मिला दारोगा रामपाल का शव

➡पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
➡बीते दिन कार सवार दारोगा डिवाइडर से टकराए थे
➡सिर में चोट लगने से घायल हो गए थे रामपाल
➡2 अन्य पुलिसकर्मी साथियों के साथ थे रामपाल सिंह
➡पीएम मोदी की जनसभा में ड्यूटी करने आये थे
➡वर्तमान में हापुड़ जिले में तैनात थे रामपाल सिंह
➡देहात थाने की भीमनगर चौकी पर तैनात थे.

➡️.. रायबरेली : पेड़ से लटका मिला युवक का शव

पेट्रोल पंप मैनेजर का शव, मचा हड़कंप

मां विंध्यवासिनी फिलिंग स्टेशन पर मृतक शिवकुमार करते था काम

चुरुवा हनुमान मंदिर के निकट स्थित है पेट्रोल पंप

सूचना पर पहुंची पुलिस

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा

बछरावां कोतवाली क्षेत्र के चु रू वा की घटना

➡️.. लखनऊ से सीएम योगी आदित्यनाथ #LIVE

यूपी के 189 उत्कृष्ट खिलाड़ियों का सम्मान

उत्कृष्ट खिलाड़ियों को पुरस्कार राशि वितरण कार्यक्रम

कार्यक्रम में शामिल हुए सीएम योगी आदित्यनाथ

केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर भी कार्यक्रम में हुए शामिल

दोनों डिप्टी सीएम केशव मौर्य,ब्रजेश पाठक भी कार्यक्रम में मौजूद

➡️… बाराबंकी:पुलिसकर्मी बेटे को दिखाने लाया गणतंत्र दिवस समारोह

2 साल के बच्चे को चार पांच खुंखार कुत्ते घसीट ले गए

कुत्ते काफी देर तक उस मासूम को नोंचते-काटते रहे

कुत्तों ने झाड़ियों में घसीटकर नोंच डाला

चींख-पुकार उसके पिता और दूसरे पुलिसकर्मियों ने सुनी

घायल मासूम को आनन-फानन में सभी लेकर जिला अस्पताल पहुंचे

मासूम की हालत गंभीर, अस्पताल में इलाज लगातार जारी

➡️..मंत्री स्वतंत्र देव सिंह का सोनभद्र दौरा

स्वतंत्र देव सिंह सड़क मार्ग से पहुंचेंगे चुर्क

निर्माणाधीन ब्लास्ट कूपों का करेंगे निरीक्षण

बेलाही में ग्राम समूह जल योजना का करेंगे निरीक्षण

रॉबर्ट्सगंज के धंधरौल बांध का करेंगे निरीक्षण

सिरपालपुर में निर्माणाधीन चेक डैम का करेंगे निरीक्षण

शाम को सड़क मार्ग से वाराणसी हो जाएंगे रवाना.

Related Articles

Back to top button