
▶️….सीतापुर: सिधौली थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे 24 पर निर्माणाधीन ओवर ब्रिज की जद में आने वाले सभी निर्माणों को बुलडोजर से धराशाई कर दिया गया।इस कार्रवाई के दौरान मंदिर और मस्जिद को भी हटाया गया, जबकि रेलवे के लगे पिलरों को NHI अथॉरिटी द्वारा तोड़ा गया।सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने कड़े इंतजाम किए थे।बुलडोजर की कार्रवाई की खबर सुनकर मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई।पूरे क्षेत्र में प्रशासन की निगरानी में कार्रवाई को अंजाम दिया गया।
▶️… बुलंदशहर: 🚨 पशु कटान के विरोध में दबंगों ने किया हमला घर में घुसकर पीड़ित व्यक्ति और महिलाओं को पीटा। महिलाओं और बुजुर्गों को भी पीटने का आरोप। पीड़ित महिलाएं और बुजुर्ग मेडिकल कराने पहुंचे अस्पताल।
🚔 पुलिस से कार्रवाई की गुहार
📍 खुर्जा नगर कोतवाली क्षेत्र, नई बस्ती का मामला
▶️…..चित्रकूट: CM योगी के निर्देश पर सड़कों पर उतरे DM और SP!DM और SP खुद संभाल रहे ट्रैफिक व्यवस्था, जाम न लगे इसके लिए कड़ी निगरानी। बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे जीरो पॉइंट से लेकर प्रयागराज बॉर्डर तक प्रशासन की पैनी नजर। स्थानीय प्रशासन की तत्परता से यातायात व्यवस्था बनी रही सुचारू।
▶️…लखनऊ विकास प्राधिकरण ने आईटीसिटी के विकास के लिए टेंडर जारी किया।टेंडर भरने की अंतिम तिथि 5 मार्च है।अप्रैल से विकास कार्य शुरू होगा। सुल्तानपुर रोड पर 360 एकड़ में इंडस्ट्रियल एरिया विकसित किया जाएगा।6 गांव की जमीन की खरीद पर रोक है। 2 साल में परियोजना पूरी करने का लक्ष्य।
▶️….आगरा: महिला मित्र से मिलने गए युवक की मौत का मामला!युवक की मौत दूसरी मंजिल से गिरकर हुई थी। फॉरेंसिक टीम ने क्राइम सीन का रीक्रिएशन किया, हत्या या हादसा – जांच जारी। डिलीवरी ब्वॉय सागर की मौत का सच जानने में जुटी पुलिस टीम।
👥 आरोप – सागर को दोस्त जन्मदिन पार्टी के बहाने ले गया था और साजिश के तहत दूसरी मंजिल से फेंका गया। महिला मित्र और 3 अन्य के खिलाफ तहरीर पर मुकदमा दर्ज।
📍 मामला थाना सिकंदरा क्षेत्र का है।
🚨 ….ब्रेकिंग न्यूज़
🔴 विजयवाड़ा में बड़ी चोरी – जौनपुर गैंग गिरफ्तार!,उत्तर प्रदेश के जौनपुर से आए 6 सदस्यीय चोरी गिरोह को 273 मोबाइल फोन चोरी करने के आरोप में विजयवाड़ा, आंध्र प्रदेश से गिरफ्तार किया गया है।
🔹 पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सभी आरोपियों को पकड़ा।
🔹 चोरी हुए मोबाइल की बरामदगी के लिए जांच जारी।
📍विजयवाड़ा, आंध्र प्रदेश
🚨…. ब्रेकिंग न्यूज़ | 📍जालौनकुठौंद थाना प्रभारी कृष्णपाल सरोज निलंबित। एडीजी कानपुर जोन आलोक सिंह के आदेश पर किया निलंबन। रेप पीड़िता के पिता के प्रार्थना पत्र में मनमुताबिक बदलाव।पीड़िता के पिता ने तीन लोगों पर रेप का आरोप लगाया था, लेकिन थाना प्रभारी ने एक ही आरोपी के खिलाफ किया था केस। सीओ जालौन की जांच में मामला सही पाए जाने पर निलंबित।
▶️…लखनऊ |
🚔ट्रेनी पुलिस उपाधीक्षकों को मिली नियमित तैनाती, देखें पूरी लिस्ट! 🚔
📍 डीएसपी पद पर नियुक्त अधिकारी:
✅ बुलंदशहर – प्रखर पांडे (DSP)
✅ कन्नौज – कुलवीर सिंह (DSP)
✅ हाथरस – अमित पाठक (DSP)
✅ शाहजहांपुर – इशिका सिंह (DSP)
✅ औरैया – पृथुयस्शय पुनीत मिश्रा (DSP)
✅ चित्रकूट – फहद अली (DSP)
✅ गोंडा – उदित नारायण पालिवाल (DSP)
✅ प्रयागराज (UPPCL) – शशांक शेखर त्रिपाठी (DSP)
✅ बाराबंकी – गरिमा पंत (DSP)
✅ बरेली – अजय कुमार (DSP)
✅ संतकबीरनगर – प्रियम राजशेखर पांडे (DSP)
✅ बहराइच – राज सिंह यादव (DSP)
✅ श्रावस्ती – आशोक कुमार (DSP)
✅ अंबेडकरनगर – नितिन तिवारी (DSP)
✅ सीतापुर – विशाल गुप्ता (DSP)
✅ हरदोई – प्रवीण कुमार यादव (DSP)
✅ मेरठ – सौम्या अस्थाना (DSP)
✅ बागपत – रोहन चौरसिया (DSP)
✅ चंदौली – नामेंद्र कुमार (DSP)
✅ एटा – कीर्तिका सिंह (DSP)
✅ अमेठी – दिनेश कुमार मिश्र (DSP)
✅ इटावा – आयुषी सिंह (DSP)
✅ मऊ – जितेंद्र सिंह (DSP)
✅ महराजगंज – दीपशिखा वर्मा (DSP)
✅ अलीगढ़ – धनन्जय (DSP)
✅ फतेहगढ़ – अजय वर्मा (DSP)
✅ फतेहपुर – दुर्गेश दीप (DSP)
✅ कानपुर देहात – आलोक कुमार (DSP)
✅ मिर्जापुर – शिखा भारती (DSP)
✅ मुजफ्फरनगर – ऋषिका सिंह (DSP)
✅ सोनभद्र – राज सोनकर (DSP)
✅ ललितपुर – सुनील कुमार (DSP)
✅ बलरामपुर – जितेंद्र कुमार (DSP)
✅ सुल्तानपुर – आशुतोष कुमार (DSP)
✅ झांसी – आसमा वकार (DSP)
✅ गोरखपुर – विवेक तिवारी (DSP)
✅ हमीरपुर – शाहरुख खान (DSP)
✅ खीरी – शिवम कुमार (DSP)
✅ अमरोहा – अवधभान सिंह (DSP)
▶️….. प्रयागराज-मिर्जापुर हाईवे पर बोलेरो और बस की भीषण टक्कर में 10 श्रद्धालुओं की मौत हो गई।हादसे में 19 श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।घटना के बाद स्थानीय प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य शुरू किया।
▶️..सीतापुर: सिधौली थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे 24 पर निर्माणाधीन ओवर ब्रिज की जद में आने वाले सभी निर्माणों को बुलडोजर से धराशाई कर दिया गया।इस कार्रवाई के दौरान मंदिर और मस्जिद को भी हटाया गया, जबकि रेलवे के लगे पिलरों को NHI अथॉरिटी द्वारा तोड़ा गया।सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने कड़े इंतजाम किए थे।बुलडोजर की कार्रवाई की खबर सुनकर मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई।पूरे क्षेत्र में प्रशासन की निगरानी में कार्रवाई को अंजाम दिया
▶️…..सीतापुर: दबंगों के बढ़ते हौसलों का एक और मामला सामने आया है।नगर क्षेत्र के गल्ला मंडी इलाके में दो बाइक पर सवार चार दबंगों ने एक युवक को गोली मार दी, जिससे इलाके में दहशत फैल गई।युवक को गंभीर अवस्था में घायल होने पर डॉक्टरों ने लखनऊ रेफर कर दिया है।घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और आरोपियों की तलाश में जुट गई है।
▶️…नोएडा: 8 बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार नोएडा सेक्टर 39 पुलिस ने 8 बांग्लादेशी नागरिकों को फर्जी दस्तावेजों के साथ गिरफ्तार किया। सभी आरोपी बांग्लादेश के ठाकुरगांव जिले के निवासी हैं और सीमा पार कर नोएडा में बस गए थे। पुलिस ने उनके पास से 6 फर्जी आधार कार्ड और पैन कार्ड बरामद किए हैं।