GONDAउत्तरप्रदेशकरनैलगंज परसपुर
Trending

गोंडा : 1962 सेवा योजना के तहत लगा पशु स्वास्थ्य शिविर, पशुपालकों को मिला लाभ

परसपुर (गोंडा)। सरकार की महत्वाकांक्षी “1962 सेवा” योजना निरंतर ग्रामीण किसानों के लिए वरदान बनकर उभर रही है। इसी क्रम में दिनांक 19 जून 2025 को ग्राम पंचायत सरैया में 1962 टीम द्वारा पशु स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 20 पशुओं के मल सैंपल लेकर उनका स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। परीक्षण में कुछ जानवरों में प्रोटोज़ोआ संक्रमण, सिस्टोड और नेमाटोड जैसे परजीवी की उपस्थिति पाई गई, जिनका तत्काल उपचार किया गया और डीवार्मिंग की दवाएं वितरित की गईं। डॉ. हेमंत सिंह एवं उनकी टीम द्वारा वर्षा ऋतु में पशुओं की देखभाल एवं कीड़ों से बचाव के उपायों की जानकारी किसानों को दी गई। मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी के निर्देश पर स्थानीय गौशाला में भी पशुओं का परीक्षण कर उन्हें आवश्यक उपचार दिया गया। सुरेश सिंह, राजित राम, बृजेश कुमार सहित अनेक किसानों ने इस शिविर से लाभ प्राप्त किया और पशुपालन विभाग की इस पहल की सराहना की। 1962 सेवा टीम का यह प्रयास पशुधन की सुरक्षा एवं ग्रामीण समृद्धि की दिशा में एक सराहनीय कदम साबित हो रहा है।

Related Articles

Back to top button