


परसपुर / गोण्डा : नगर पंचायत परसपुर के राजाटोला में शुक्रवार को दिनदहाड़े हुई ओमप्रकाश सिंह की हत्या से जहां एक ओर लोगों में आक्रोश व्याप्त है, वहीं दूसरी ओर स्वजनों ने आरोपियों की गिरफ्तारी तक शव का दाह संस्कार न करने का निर्णय लिया है। स्वजन गिरफ्तारी की मांग पर अड़े रहे ।


शनिवार को सपा का एक प्रतिनिधि मंडल पूर्व मंत्री योगेश प्रताप सिंह की अगुवाई में राजाटोला स्थित पीड़ित के घर पहुंचा और परिवार से मुलाकात कर पूरी जानकारी ली। इस दौरान पूर्व मंत्री के साथ सपा नेता सूरज सिंह, सपा जिलाध्यक्ष अरशद खां, पूर्व विधायक बैजनाथ दुबे, मनोज चौबे सहित अन्य लोग मौजूद रहे। उन्होंने परिवार को ढांढस बंधाया और न्याय की पूरी कोशिश का आश्वासन दिया।

घटना से पूरे क्षेत्र में तनाव का माहौल है। प्रशासन की ओर से शांति और सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। उपजिलाधिकारी भारत भार्गव ने स्वजनों से मुलाकात कर 24 घंटे में आरोपियों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया, जिसके बाद ही स्वजन अंतिम संस्कार के लिए तैयार हुए।

परसपुर चौराहे पर शव रखकर गिरफ्तारी की मांग के बीच लोगों का गुस्सा और दुख स्पष्ट देखा जा सकता है। प्रशासन की कड़ी कार्रवाई की उम्मीद के साथ क्षेत्र के लोग न्याय की प्रतीक्षा कर रहे हैं।