उत्तरप्रदेश

परसपुर : जालसाजी करके विभाग को धोखा देकर गलत जन्मतिथि दर्शाकर आंगनबाड़ी कार्यकत्री ने किया धन का दुरुपयोग

गोंडा : परसपुर थाना क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम पंचायत पुरैना में आंगनबाड़ी कार्यकत्री के पद पर रहकर उमा देवी ने वर्ष 2005 से 2008 तक विभाग को धोखा देकर जालसाजी के तहत सरकारी धन का दुरुपयोग किया है । मामला उस समय प्रकाश में आया जब एक व्यक्ति ने जन सूचना अधिकार के तहत इसकी सूचना मांगी। इस मामले को लेकर प्रार्थी ने थाना परसपुर , पुलिस अधीक्षक गोंडा जिलाधिकारी गोंडा , सीडीओ गोंडा , बाल विकास परियोजना निदेशक लखनऊ को पत्र भेजकर शिकायत किया है । पीड़ित की सुनवाई ना होने पर उन्होंने माननीय न्यायालय की शरण लिया । पीड़ित ने बताया कि परसपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पुरैना में आंगनबाड़ी कार्यकत्री के पद पर उमा देवी नामक महिला ने वर्ष 2005 से 2008 तक कार्यरत थी । नियुक्ति के समय उमा देवी नामक महिला ने हाई स्कूल का अंकपत्र दाखिल किया था उस समय वह नाबालिक थी । हाई स्कूल अंक पत्र के अनुसार उनकी वास्तविक जन्मतिथि 15 जुलाई 1989 है । उन्होंने जालसाजी करके विभाग को धोखा देकर लाभ कमाने के चक्कर में फर्जी दस्तावेज लगाकर कूट रचित तरीके से नौकरी कर रही थी । जब कि उनकी जन्मतिथि हाईस्कूल अंकपत्र के अनुसार 3 नवंबर 1983 थी उस समय उमा देवी नामक महिला ने अपने आपको बालिक साबित करके आंगनबाड़ी कार्यकत्री के पद पर चयनित होकर सरकारी धन का दुरुपयोग करती थी । जन सूचना अधिकार के तहत मांगी गई सूचना के अनुसार हाई स्कूल अंक पत्र में उनकी जन्मतिथि 3 नवंबर 1983 है । इस बाबत परसपुर थाना प्रभारी निरीक्षक शमशेर बहादुर सिंह ने बताया कि माननीय न्यायालय के आदेश पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है ।

Related Articles

Back to top button