अयोध्याउत्तरप्रदेशगाज़ियाबादगोंडाबैजलपुर
Trending

अमेठी का लाल बना सीबीएसई बोर्ड का सपरिंटेंडेंट, माता पिता व निवास से लेकर जिले का नाम किया रौशन….. 04.01.2026

जनार्दन पांडेय शेखर न्यूज

अमेठी जनपद के कस्बा व तहसील मुसाफिरखाना के मूल निवासी हैं सुधांशु गुप्ता, पिता भी पीसीएस अधिकारी

पिता की ईमानदारी का फल बच्चों को मिलता है यही है प्रमाण

अयोध्या।

अयोध्या मंडल के अमेठी जिले के लाल ने लहराया परचम, सीबीएसई बोर्ड के सुपरिन्टेन्डेन्ट पद पर हुआ सेलेक्शन, बताते चलें की पीपीएस अधिकारी ओमप्रकाश गुप्ता व मूल रूप से अमेठी जनपद के मसहूर कस्बा/तहसील मुसाफिरखाना के निवासी के पुत्र सुधांशु गुप्ता की मेहनत रंग लाई सुधांशु का सेलेक्शन सीबीएसई बोर्ड के सुपरिन्टेन्डेन्ट पद पर हुआ है, जानकारी मिलते ही गुप्ता परिवार के साथ साथ मुसाफिरखाना कस्बा व सुधांशु गुप्ता के रिश्तेदारों व मित्रों में खुशियों का अंबर छा गया, सुधांशु गुप्ता के बड़े भाई डॉक्टर रमित गुप्ता के साले व इलेक्ट्रो होम्योपैथी में एमडी उपाधिधारी चिकित्सक राजकुमार कौशल के पुत्र तथा नेत्र चिकित्सक अंकुर राज कौशल व उनका परिवार भी खुशियों से झूमते हुए अपने पैतृक गांव सत्थिन में मिठाइयाँ बांटता नजर आया, लोग बताते हैं कि पीसीएस अधिकारी ओमप्रकाश गुप्ता भी बेहद सरल स्वभाव के हैं और वे जहाँ भी तैनात रहते हैं हमेशा आम जनता की सुनता हैं और न्याय ही करते हैं, शायद इसीलिए आज उनका एक बेटा चिकित्सक है तो दूसरा देश के महत्व पूर्ण शैक्षणिक संस्थान सीबीएसई बोर्ड के सुपरिन्टेन्डेन्ट की कुर्सी पर उछल कर बैठ गया, वैसे भी पुरानी कहावत है की बाढैं पुत्र पिता के धर्मा, खेती उपजै अपने कर्मा और ये सच भी है कि यदि पिता के कर्म अच्छे होते हैं तभी पुत्र आगे बढता है।

Related Articles

Back to top button