➡लखनऊ- यूपी में 15 आईपीएस अधिकारियों के तबादले,के. सत्यनारायण अपर पुलिस महानिदेशक CBCID बने,पवन कुमार अपर पुलिस आयुक्त, पुलिस कमिश्नरेट प्रयागराज,नेजाम हसन पुलिस अधीक्षक पीटीएस मेरठ ,अरविंद मिश्र पुलिस अधीक्षक उप्र पॉवर कॉरपोरेशन लखनऊ,शैलेन्द्र कुमार राय पुलिस अधीक्षक पीटीएस मेरठ ,चन्द्र प्रकाश शुक्ला SP क्षेत्रीय अभिसूचना आजमगढ़ बने,विपिन कुमार मिश्र डीआईजी पीएसी वाराणसी बने,भारती सिंह डीआईजी पीटीएस मेरठ बनाई गईं,अजय कुमार सिंह डीआईजी चित्रकूटधाम परिक्षेत्र बांदा,कल्पना सक्सेना पुलिस उपायुक्त पुलिस कमिश्नेरट गाजियाबाद,डॉ. कौस्तुभ पुलिस अधीक्षक अम्बेडकरनगर बनाए गए,सोमेन्द्र मीना पुलिस अधीक्षक महाराजगंज बनाए गए,निपुण अग्रवाल पुलिस अधीक्षक हाथरस बनाए गए,अजीत कुमार सिन्हा पुलिस अधीक्षक साइबर क्राइम लखनऊ,देवेश कुमार पांडेय सेनानायक, 23वीं वाहिनी पीएसी मुरादाबाद.
➡लखनऊ- उत्तर प्रदेश में हुए 6 आईएएस अफसरों के तबादले,विजय किरन आनंद मेला अधिकारी कुंभ मेला प्रयागराज,कंचन वर्मा को महानिदेशक स्कूल शिक्षा की जिम्मेदारी,रूपेश कुमार प्रभारी महानिरीक्षक निबंधन बनाए गए,सुखलाल भारती विशेष सचिव माध्यमिक शिक्षा बने,अनिल कुमार प्रभारी आयुक्त एवं निबंधक सहकारी समितियां,बीएल मीणा से निबंधक को-ऑपरेटिव का चार्ज हटाया गया,बीएल मीणा अब सिर्फ प्रमुख सचिव को-ऑपरेटिव रहेंगे,डॉ विपिन कुमार मिश्रा अपर खाद्य आयुक्त उत्तर प्रदेश,विपिन कुमार मिश्रा सचिव सतर्कता आयोग भी बनाए गए.
➡लखनऊ- राजधानी में तीन पुलिस उप आयुक्तों का हुआ तबादला,श्रवण कुमार सिंह महिला अपराध एवं सुरक्षा उपायुक्त बने,श्याम नारायण सिंह को पुलिस आयुक्त अपराध का कार्यभार,प्रमोद कुमार तिवारी अभिसूचना एवं सुरक्षा उपायुक्त बने.
➡अयोध्या- दिसम्बर में पूरा होगा रामलला की नई मूर्ति का चयन,प्राण प्रतिष्ठा के लिए तीन मूर्तिकार कर रहे मूर्तिनिर्माण,15 दिसम्बर तक रामलला की मूर्ति निर्माण होगा पूरा,चयन समिति के अध्यक्ष गोविंद देवगिरी का बयान,ट्रस्ट कोषाध्यक्ष व रामलला मूर्ति चयन समिति के अध्यक्ष,देवभाव की छवि वाली मूर्ति का होगा चयन- गिरी,51 इंच के 5 वर्षीय रामलला होंगे विराजमान,30 फीट की दूरी से भी हो सकेंगे रामलला के दर्शन,राजकुमार के रूप में विराजमान होंगे रामलला,रामलला को पहनाए जाएंगे सोने के मुकुट व धनुष बाण.
➡गाजियाबाद- कमिश्नरेट में कारोबारी संग हुई 50 लाख की लूट,कार सवार बदमाशों ने बंधक बनाकर की लूटपाट,रकम एक्सचेंज के दौरान दिया वारदात को अंजाम,हवाला की रकम होने की जताई जा रही है आशंका,पीड़ित कारोबारी निशांत इंदिरापुरम का है निवासी,जिले के कविनगर इलाके में हुई लूटपाट की घटना.
➡गाज़ियाबाद- माफिया मुन्ना बजरंगी हत्याकांड का मामला,3 आरोपियों की कोर्ट से सीबीआई ने ली रिमांड,कोर्ट से लिया 6 दिन की पुलिस कस्टडी रिमांड,13 दिसंबर को होगी मामले की सुनवाई,बागपत जेल में हुई थी मुन्ना बजरंगी की हत्या,मुख्य आरोपी सुनील राठी तिहाड़ जेल में है बंद,CBI ने अरविंद, बबलू समेत 3 को बागपत से पकड़ा था.
➡फर्रुखाबाद- इनामी बदमाश की पुलिस से हुई मुठभेड़,25 हजार के इनामी बदमाश को लगी गोली,एसओजी टीम व थाना पुलिस से हुई मुठभेड़,बदमाश को घायलावस्था में सीएचसी में कराया भर्ती,मोहम्मदाबाद सीओ अरुण कुमार ने दी जानकारी,मोहम्मदाबाद क्षेत्र के पखना रेलवे अंडर पास का मामला.
➡सीतापुर- मार्डन पैथलाजी में लगी भीषण आग,लाखों का सामान जलकर हुआ खाक,आग का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा,मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम आग बुझाने में जुटी,कोतवाली नगर के मालगोदम स्थित पैथालॉजी की घटना.
➡रायबरेली- जमीनी विवाद में दो पक्षों में खूनी संघर्ष,दबंगो ने पिता-पुत्र पर लाठी डंडो से किया हमला,मारपीट में पिता पुत्र गंभीर रूप से हुए घायल,पांच लोगों ने मिलकर पिता पुत्र से की मारपीट,परिजनों की मदद से घायलों को पहुंचाया गया सीएचसी,हालत नाजुक होने पर जिला अस्पताल रेफर,जगतपुर थाना क्षेत्र के पूरे पण्डित गांव का मामला.
➡रायबरेली- संदिग्ध परिस्थितियों में बच्ची छत से गिरी,छत से गिरने से मासूम गंभीर रूप से घायल,तीन वर्षीय मासूम को पहुंचाया गया सीएचसी,हालत नाजुक में जिला अस्पताल किया गया रेफर,सरेनी थाना क्षेत्र के हथनासा गांव की घटना.
➡बाराबंकी- जिले में तेज रफ्तार का लगातार कहर जारी,अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को मारी टक्कर,एक व्यक्ति की मौके पर मौत, दूसरा घायल,बाराबंकी से रामनगर के लिये आ रहे थे दोनों,पुलिस ने घायल को सीएचसी में कराया भर्ती,थाना रामनगर के दल सराय गांव की घटना.
➡देहरादून- वैश्विक निवेशक सम्मेलन का होगा उद्घाटन,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 8 दिसंबर को करेंगे उद्घाटन,तीन घंटे देश व दुनिया के उद्योगपतियों संग रहेंगे,निवेशक सम्मेलन के पहले दिन होंगे चार प्रमुख सत्र,देश के छह प्रमुख उद्योगपतियों का भी होगा संबोधन,उत्तराखंड में निवेश की संभावनाओं के बारे में रखेंगे विजन.