आल इंडिया पत्रकार एकता संघ लखनऊ पदाधिकारियों ने सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी)दुबग्गा को सम्मानित किया……

लखनऊ / कहते हैं कि कर्म ही महान होता है इस लिए कार्य करने से और सम्मान देने से ही सम्मान मिलता है और यह कार्य आज 7/8 वर्षों से आल इंडिया पत्रकार एकता संघ के द्वारा किया जा रहा है संगठन आज 10/12 राज्यों में चल रहा है राज्स्व से लेकर ,बिजली विभाग नगर निगम पुलिस अधिकारियों को सम्मानित करने में संघ का प्रथम स्थान रहा है और हमेशा आगे भी रहेगा एकता प्रेम भाईचारे से संगठित इस परिवार के सभी पदाधिकारी द्वारा सामाजिक कार्य के साथ साथ पत्रकार उत्पीड़न आदि के निस्तारण में सदैव तत्पर रहता है इसी क्रम मे राष्ट्रीय अध्यक्ष केडी सिंह के दिशा-निर्देश पर सहायक पुलिस आयुक्त दुबग्गा शकील अहमद को अंगवस्त्र व संघ के मोमेंटो से सम्मानित किया गया साथ ही सभी का परिचय कराया गया सम्मान कार्यक्रम में मुख्य रूप से राष्ट्रीय उपाध्यक्ष गुलरेज लारी राष्ट्रीय संरक्षक दिनेश दीक्षित जिला महामंत्री नीरज मिश्रा जिला सचिव एसपी चौरसिया तहसील बीकेटी सचिव अजय कुमार आदि पत्रकार साथी उपस्थित रहे