नशे के सौदागरों को पुलिस ने 6 किग्रा चरस के साथ दबोचा,बिहार राज्य के मोतिहारी क्षेत्र के रहने वाले हैं पांचों अभियुक्त
➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖
शेखर न्यूज़ अयोध्या से जनार्दन पांडे की खबर
प्राण प्रतिष्ठा के पहले से ही अलर्ट मोड पर चल रही अयोध्या पुलिस को सोमवार को बड़ी कामयाबी हाथ लगी। 05 नशे के सौदागरों को 06 किलोग्राम चरस के साथ दबोच लिया है। NDPS एक्ट समेत अन्य धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर सभी को सक्षम न्यायालय रवाना कर दिया है। पकड़े गए सभी तस्कर बिहार राज्य के मोतिहारी क्षेत्र के रहने वाले हैं जो किसी को चरस आपूर्ति करने निकले थे।
पुलिस कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक अपराध और अपराधियों के खिलाफ एसएसपी राजकरण नैयर के आदेश पर जनपद पुलिस विशेष अभियान चला रही है। इसी क्रम में जनपद की थाना पूराकलन्दर पुलिस टीम को तस्करों के बाबत मुखबिर ने सूचना दी। पुलिस टीम सोमवार दोपहर अयोध्या- रायबरेली हाइवे पर पहुंच गई।
प्रभात नगर चौराहे के पास जांच शुरू कर दी। अपराह्न करीब 2ः45 बजे जांच के दौरान संदिग्ध दिख रहे लोगों की तलाशी ली तो चरस होने की जानकारी मिली। पूछताछ में अवैध चरस का अन्तर्राज्यीय व्यापार करने वाले अभियुक्तों ने अपना नाम रामनाथ राय (45) निवासी ग्राम बेलवा पिपरिया थाना पलनवा जिला मोतिहारी, राज्य बिहार, अजय राय (25) निवासी अनंतसागर थाना पलनवा मोतिहारी, राजेश्वर राय (37) निवासी पिपरिया थाना पलनवा, जिला मोतिहारी, सुनील राय (24) निवासी अनंत सागर पिपरिया थाना पलनवा व राजू राय (29) निवासी ग्राम अनंतसागर पिपरिया थाना पलनवा जिला मोतिहारी राज्य बिहार बताया है।
पांचों अभियुक्तों के पास से कुल 06 किलो ग्राम अवैध चरस बरामद हुआ है। सभी को गिरफ्तार कर थाना पूराकलंदर लाया गया। विधिक कार्रवाई पूरी कर अभी आरोपियों को पुलिस ने सक्षम न्यायालय रवाना किया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष रतन कुमार शर्मा के अलावा एसआई अमित कुमार, कृष्णचन्द यादव, हेड कांस्टेबल दुर्गेश तिवारी, राकेश कुमार, सर्वेश मिश्रा, राहुल कुमार, आकाश कुशवाहा, प्रदीप कुमार यादव व पिन्टू यादव शामिल रहे।