गोंडा : सड़क सुरक्षा रैली से जागरूकता की अलख, पोस्टर प्रतियोगिता ने बढ़ाया उत्साह



परसपुर (गोंडा)। महाकवि तुलसीदास महाविद्यालय, परसपुर गोंडा की राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) इकाई के तत्वावधान में कम्पोजिट विद्यालय पूरे राम भरोसे पांडेय में सात दिवसीय विशेष शिविर के चौथे दिन की शुरुआत मां सरस्वती की पूजा-अर्चना एवं योगाभ्यास से हुई। इसके बाद कार्यक्रम अधिकारी डॉ. सीमा तिवारी व डॉ. नरेंद्रनाथ पांडेय के नेतृत्व में “सड़क सुरक्षा रैली” निकाली गई।


रैली में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों व स्वयंसेविकाओं ने “दुर्घटना के तीन आधार – नशा, नींद और तेज रफ्तार” तथा “वाहन धीमा चलाएं, अपना कीमती जीवन बचाएं” जैसे स्लोगनों के माध्यम से लोगों को जागरूक किया। स्वयंसेवकों ने सड़क पर बिना हेलमेट और बिना सीट बेल्ट चल रहे लोगों को रोककर सड़क सुरक्षा के नियमों की जानकारी दी। उन्होंने बाइक चलाते समय मोबाइल का उपयोग न करने, ट्रैफिक सिग्नल का पालन करने और यातायात नियमों की अनदेखी से होने वाले खतरों के प्रति लोगों को सचेत किया। वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करने की शपथ भी दिलाई गई। इस दौरान परसपुर वरिष्ठ उप निरीक्षक सभाजीत सिंह भी मौजूद रहे, जिन्होंने स्वयंसेवकों का उत्साहवर्धन किया और यातायात नियमों के प्रति सतर्कता बरतने का संदेश दिया।

बौद्धिक सत्र में “पर्यावरण संरक्षण” विषय पर पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें नैन्सी सिंह ने प्रथम स्थान, खुशबू गौतम ने द्वितीय स्थान, और अर्पित मिश्रा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस सत्र के मुख्य वक्ता महाविद्यालय के प्रवक्ता नरेंद्रनाथ पांडेय ने पर्यावरण संरक्षण से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां साझा कीं।



स्वयंसेवकों व स्वयंसेविकाओं ने इस अवसर पर विभिन्न रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस अवसर पर कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाध्यापक शिवगोपाल शुक्ल, सत्यव्रत पांडेय तथा थाना परसपुर वरिष्ठ उप निरीक्षक सभाजीत सिंह अपनी टीम के साथ उपस्थित रहे।