GONDAउत्तरप्रदेशकरनैलगंज परसपुर
गोंडा : हत्या के बाद आरोपी के घर में भूख से मरा पालतू कुत्ता, सामाजिक कार्यकर्ता ने पुलिस की भूमिका पर उठाए सवाल
परसपुर, गोंडा: नगर पंचायत राजा टोला परसपुर में 19 जुलाई को दिनदहाड़े सपा नेता ओमप्रकाश सिंह की धारदार हथियार से हत्या के बाद, आरोपी के घर में बंद लेब्राडोर नस्ल का पालतू कुत्ता भूख से तड़पते हुए मर गया। सामाजिक कार्यकर्ता डीएन सिंह ने इस घटना की जांच की मांग करते हुए जिलाधिकारी नेहा शर्मा और पीपुल्स फॉर एनिमल वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष सहित अंतर्राष्ट्रीय और राष्ट्रीय संगठनों को पत्र लिखा है। उन्होंने स्थानीय पुलिस की भूमिका पर गंभीर सवाल उठाते हुए मामले की विस्तृत जांच और आवश्यक कार्रवाई की मांग की है।