करनैलगंज परसपुरगोंडा
Trending

गोंडा : उप जिलाधिकारी करनैलगंज को नमो नमो क्रांति फाउंडेशन के कार्यकर्ताओं ने दिया ज्ञापन

गोण्डा।।जनपद गोण्डा के नमो नमो क्रांति फाउंडेशन के जिलाध्यक्ष विजय भारती एडवोकेट और संगठन महामंत्री रामानुज मिश्रा ने उपजिलाधिकारी कर्नलगंज को सरयू नदी के तट पर बने सीढ़ियों पर लगे काई फिसलन को देखते हुए ज्ञापन दिया। कर्नलगंज के सरयू नदी के स्नान घाट पर बने सीढ़ियों में काई जमने के कारण फिसलन हो रहा है आए दिन कई लोगों का स्नान करने नदी तक जाते और नदी से बाहर आते समय पर पैर फिसल जाने से कई को चोटे भी लगा है। इसके निवारण के लिए उपजिलाधिकारी कर्नलगंज को ज्ञापन दिया गया।

Related Articles

Back to top button