गोंडा : बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के विरोध में सूकरखेत पसका में पुतला दहन, साधु-संतों व सनातनी समाज की रही सक्रिय भागीदारी



परसपुर (गोण्डा)। सोमवार को सूकरखेत पसका स्थित त्रिमुहानी घाट पर हिंदू युवा वाहिनी संगठन के तत्वावधान में बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में जोरदार प्रदर्शन किया गया। आदरणीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी महाराज एवं प्रदेश उपाध्यक्ष श्री अशोक सिंह जी के निर्देशानुसार 29 दिसंबर 2025 को बांग्लादेशी हिंदू विरोधी तत्वों का पुतला दहन कर आक्रोश व्यक्त किया गया। इस विरोध प्रदर्शन में बड़ी संख्या में साधु-संतों ने बढ़-चढ़कर सहभागिता की, जिनमें मणिराम दास जी, बाल्मीकि जी महाराज, फलाहारी बाबा कोटवा धाम तथा वेदान्त मानस जी प्रमुख रूप से शामिल रहे।
कार्यक्रम रिंकू सिंह जी के सानिध्य में संपन्न हुआ, जिसमें मुख्य अतिथियों के रूप में कुंवर राजेंद्र सिंह बच्चा साहब, चंद्र प्रकाश सिंह (सीपी बाबा ), कुंवर रुद्र प्रताप सिंह ऋषभ सिंह पसका, करण सिंह, बनवारी गुप्ता पसका, प्रेमनाथ गुप्ता पसका सहित बड़ी संख्या में सनातनी हिंदू समाज के लोग उपस्थित रहे। वक्ताओं ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे उत्पीड़न की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ठोस कार्रवाई की मांग की और सनातन धर्म व संस्कृति की रक्षा के लिए एकजुट होकर संघर्ष करने का आह्वान किया।




