GONDAउत्तरप्रदेशकरनैलगंज परसपुर
Trending

गोंडा : परसपुर में दो अवैध स्कूलों पर कार्रवाई, बिना मान्यता संचालित विद्यालय किए गए बंद

परसपुर (गोंडा)। परसपुर शिक्षा क्षेत्र में बिना मान्यता के संचालित दो निजी विद्यालयों को प्रशासन ने मंगलवार को बंद करा दिया। खंड शिक्षा अधिकारी सुशील कुमार सिंह के नेतृत्व में हुई इस कार्रवाई के दौरान बहुवन मदार मांझा स्थित एसीएस पब्लिक स्कूल और चरसडी के ब्रह्मचारी चौराहा पर स्थित संत रविदास एजुकेशनल इंस्टीट्यूट को सील किया गया। निरीक्षण के दौरान दोनों स्कूलों से मान्यता से संबंधित कोई दस्तावेज नहीं प्रस्तुत किए जा सके। संत रविदास एजुकेशनल इंस्टीट्यूट में कक्षा एक से आठ तक की कक्षाएं संचालित हो रही थीं, जिसमें 150 से अधिक बच्चे पढ़ रहे थे, जबकि एसीएस पब्लिक स्कूल में कक्षा एक से पांच तक की कक्षाएं चल रही थीं और इसमें 40 से अधिक छात्र पंजीकृत थे। पुलिस बल की मौजूदगी में दोनों विद्यालयों को तत्काल प्रभाव से बंद कराते हुए छात्रों को घर भेजा गया। साथ ही स्कूल संचालकों को कड़ी चेतावनी दी गई कि यदि वे दोबारा बिना मान्यता के स्कूल संचालन करते पाए गए तो उनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाएगी।

Related Articles

Back to top button