
सुल्तानपुर। सोशल मीडिया पर वायरल हुई खबर का असर हुआ है। मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक ने मामले को गंभीरता से लेते हुए विकास खंड बल्दीराय में मनरेगा योजना में गड़बड़ी पर तत्काल एक्शन लिया है। उन्होंने संबंधित ग्राम पंचायत सचिवों व रोजगार सेवकों को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए दो दिनों के भीतर जवाब तलब किया है।जांच में खुलासा हुआ कि 28 जुलाई 2025 को बारिश के दिन भी 1374 मजदूरों की फर्जी हाजिरी एम-प्रणाली ऐप पर दर्ज की गई,जबकि मौसम के कारण उस दिन कोई भी कार्य कराया जाना संभव नहीं था। जानकारी के अनुसार कुल 155 मस्टर रोल पर यह हाजिरी दर्ज की गई।इस मामले में 27 ग्राम पंचायतों के नाम सामने आए हैं। सीडीओ ने स्पष्ट कर दिया है कि यदि जवाब असंतोषजनक पाया गया,तो दोषी अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ कड़ी विभागीय कार्रवाई की जाएगी।