GONDAउत्तरप्रदेशकरनैलगंज परसपुर
Trending
गोंडा : महिला से छेड़खानी व मारपीट का आरोप, नामजदों पर कार्रवाई

परसपुर ( गोंडा ) : परसपुर थाना क्षेत्र में महिला के साथ छेड़खानी और मारपीट का गंभीर मामला सामने आया है। एक गांव निवासिनी पीड़िता ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि रात के समय वह घर पर अकेली थी। उन्होंने आरोप लगाया कि अभिषेक कुमार, अखिलेश कुमार और मनीष कुमार उसके घर पहुंचे और छेड़खानी करने लगे। विरोध करने पर आरोपियों ने भद्दी-भद्दी गालियां देते हुए मुक्का-थप्पड़ और लाठी-डंडे से मारपीट की। शोर सुनकर बचाने पहुंचे लोगों के साथ भी मारपीट की गई और जान से मारने की धमकी देते हुए आरोपी मौके से फरार हो गए। इस संबंध में परसपुर थानाध्यक्ष अनुज त्रिपाठी ने बताया कि पीड़िता की तहरीर के आधार पर तीन नामजद आरोपितों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।



