उत्तरप्रदेश

गाजीपुर – लखनऊ में बैंक लॉकर तोड़ने वाला आरोपी ढेर

2412.2024

➡गहमर में पुलिस मुठभेड़ में बदमाश ढेर, एक फरार
➡गहमर क्षेत्र बारा चौकी के बिहार बॉर्डर पर मुठभेड़
➡बिहार बॉर्डर पर पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़
➡बिहार बॉर्डर पर बदमाश शनि दयाल मुठभेड़ में ढेर
➡लखनऊ में बैंक चोरी में शामिल था बदमाश शनि दयाल
➡बिहार के मुंगेर निवासी सनी दयाल चोरी में शामिल था
➡सनी दयाल का एक साथी पुलिस को चकमा देकर फरार
➡गहमर थाना इलाके के बारा चौकी इलाके का मामला
➡️….आगरा – आगरा के इनर रिंग रोड पर बड़ा हादसा

➡अनियंत्रित होकर सवारियों से भरी बस पलटी
➡बस पलटने से सवारियों में मची चीखपुकार
➡पुलिस ने रेस्क्यू कर सभी को निकाला बाहर
➡चार सवारी घायल, निजी अस्पताल में भर्ती
➡बस ड्राइवर को नींद आने से हादसे की आशंका
➡गोंडा से दिल्ली जा रही थी सवारियों से भरी बस
➡एत्मादपुर थाना क्षेत्र के इनर रिंग रोड की घटना
➡️….प्रयागराज – इलाहाबाद हाईकोर्ट से जुड़ी बड़ी ख़बर

➡इलेक्ट्रीशियन दुष्यंत कुमार को HC से बड़ी राहत
➡बलिया के बिजली विभाग के इलेक्ट्रीशियन को बड़ी राहत
➡HC ने अगले आदेशों तक निलंबन पर लगाई रोक
➡हाईकोर्ट ने वेतन को भी बहाल किए जाने के दिये आदेश
➡हाईकोर्ट ने डीएम के रवैये पर जताई नाराजगी
➡जस्टिस जेजे मुनीर की सिंगल बेंच ने की तल्ख टिप्पणी
➡मामले में दो सप्ताह में जवाबी हलफनामा देने के निर्देश
➡राज्य सरकार से जवाबी हलफनामा दाखिल करने के निर्देश
➡️…सिद्धार्थनगर – साक्ष्य मिटाने को रजिस्टर की चोरी, खुला 67 करोड़ का घोटाला

➡जिले में वित्तीय वर्ष 2023-2024 में धान खरीद का मामला
➡PCF के तत्कालीन जिला प्रबंधक अमित चौधरी पर केस दर्ज
➡भुगतान अधिकारी उमानंद उपाध्याय पर भी मुकदमा दर्ज है
➡6 केंद्र प्रभारियों पर 3 करोड़ के गबन के आरोप में केस दर्ज
➡200 व्यक्तियों, मिलर्स को 67 करोड़ का गलत तरीके से भुगतान
➡डीएम ने जांच EOW से कराने के लिए शासन को लिखा पत्र
➡️ ….प्रयागराज – इलाहाबाद हाईकोर्ट से जुड़ी बड़ी ख़बर

➡PCS जे 2022 की मुख्य परीक्षा में गड़बड़ी का मामला
➡गड़बड़ी मामले की जांच न्यायिक आयोग के हवाले
➡गोविंद माथुर को बनाया गया न्यायिक आयोग का अध्यक्ष
➡इलाहाबाद हाईकोर्ट के रिटायर्ड चीफ जस्टिस बने अध्यक्ष
➡31 मई 2025 तक जांच कर हाईकोर्ट को देनी होगी रिपोर्ट
➡हाईकोर्ट ने न्यायिक आयोग से जांच का आदेश दिया
➡याची ने परीक्षा में भारी गड़बड़ी के आरोप लगाए थे
➡कॉपियों के अवलोकन में गंभीर गड़बड़ी पाई गई थी
➡गड़बड़ी पर जांच के लिए न्यायिक आयोग गठित किया
➡मामले में हाईकोर्ट 25 को अगली सुनवाई करेगा
➡️…हापुड़ – हापुड़ में सर्दी के साथ बढ़ी चोरी की घटनाएं

➡बेखौफ चोरों ने पुजारी के मकान को बनाया निशाना
➡मकान का ताला तोड़कर चोरों ने खंगाला घर
➡घर में रखी 5 लाख की नगदी,जेवर चोर लेकर फरार
➡पिलखुवा के मोहन नगर कॉलोनी का मामला
➡️…बागपत

➡मामूली विवाद के चलते 2 परिवारों के बीच संघर्ष

➡दोनों तरफ से जमकर हुआ पथराव, चले लाठी-डंडे,

➡सूचना पर पहुंची पुलिस पर भी पथराव किया

➡ताहिर, वसैम दोनों पक्षों के आरोपी मौके से फरार

➡पुलिस ने के 14 लोगों के विरुद्ध किया मुकदमा दर्ज

➡बड़ौत कोतवाली क्षेत्र के ओढ़ापुर गांव का मामला
➡️…प्रतापगढ़

➡तीन बच्चों के साथ मां की मौत का मामला

➡पुलिस ने आरोपी पति संदीप को पकड़ा

➡शराब पीकर पत्नी, घरवालों को पीटता था

➡तंग आकर पत्नी ने बच्चों संग लगा ली थी फांसी

➡घटना के बाद से आरोपी पति फरार हो गया था

➡मृतका के पिता की तहरीर पर सास, ससुर पर केस दर्ज

➡कोतवाली पुलिस ने ख़जोहरी पुलिया के पास पकड़ा
➡️.. करनाल: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा, “…मैं आज विधानसभाओं में जाकर जनता का तीसरी बार हम पर भरोसा करने के लिए धन्यवाद कर रहा हूं। हमने कल एक अधिसूचना जारी कर कहा है कि हम हरियाणा प्रदेश के किसानों की 100% फसलें MSP पर खरीदेंगे। पंजाब सरकार भी ये कहे, दिल्ली, हिमाचल, तेलंगाना सरकार भी ये कहे, राजनीति न करे…”
▶️…जालौन : जालौन में हमीरपुर के मौरंग माफियाओ पर कसा गया शिकंजा,
▶️जालौन से अवैध रास्ता बनाकर मौरंग निकाल रहा था हमीरपुर का खंड संचालक
▶️हमीरपुर के इछोरा-जिटकिरी 25/21 के खंड संचालक ने जालौन की टीकर मौरंग खदान के पास बनाया था अवैध रास्ता
▶️नदी की जलधारा अवरुद्ध कर और वन विभाग की जमीन पर अवैध रास्ता बनाकर खनन माफिया NGT नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल , खनन नियमावली की उड़ा रहा था धज्जियां
▶️वन विभाग की जमीन पर बने अवैध रास्ते को विभागीय अधिकारियों ने संज्ञान लेने के बाद लिया एक्शन
▶️प्रशासन और वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर जेसीबी से ध्वस्त कराया अवैध खनन के लिए बनाया गया अवैध रास्ता
▶️हमीरपुर के खंड संचालक को नियमानुसार खनन करने की दी गई कड़ी हिदायत
▶️उरई तहसील क्षेत्र के टीकर मौरंग खदान का मामला।

Related Articles

Back to top button