गोंडा : पांडेपुर से खोरहसा तक निकाली गई भव्य तिरंगा यात्रा, हर घर तिरंगा फहराने की एबीवीपी ने की अपील




गोंडा : स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) की जमुनिया बाग नगर इकाई द्वारा पांडेपुर से जमुनिया बाग खोरहसा तक भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गई। यात्रा का नेतृत्व एबीवीपी के जिला प्रमुख डॉ. पवन कुमार शुक्ला ने किया। उन्होंने कहा कि 15 अगस्त को हर घर तिरंगा फहराने के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने अपील की कि स्वतंत्रता दिवस के दिन प्रत्येक घर पर तिरंगा लहराकर देशभक्ति की भावना को और प्रबल किया जाए। यात्रा के दौरान रास्ते में आने वाले गांवों के लोगों को जागरूक किया गया और तिरंगा लगाने का संदेश दिया गया।

कार्यक्रम में जिला संगठन मंत्री हरिओम शर्मा, जिला संयोजक मनीष सिंह कनौजिया, जिला सह संयोजक सूरज चतुर्वेदी, राम गोविंद, अमरेश प्रजापति, शक्ति, आदर्श, रमेश चंद्र तिवारी, अशोक कुमार तिवारी, सुभाष मिश्र, विनीत तिवारी, रितेश गुप्ता, मोहम्मद फारिक सोनू, शमीम अहमद, कपिलदेव पांडेय, शिवाकांत पांडेय, किशोरी लाल गुप्ता, दिलीप, प्रदीप, अन्ना, दद्दन यादव, पिंटू तिवारी, धर्मेंद्र आर्य सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।