गोंडा : खेत में करंट लगने से युवक की मौत, गांव में मचा कोहराम

परसपुर (गोंडा): परसपुर थाना क्षेत्र के ग्राम निहाल पुरवा पस का में बुधवार को खेत में काम करते समय करंट लगने से एक युवक की जान चली गई। हादसे के बाद पूरे गांव में कोहराम मच गया। जानकारी के अनुसार, 25 वर्षीय संतोष पुत्र विजयपाल गौतम मलीयन पुरवा गांव के पीछे स्थित खेत में गया था। वहीं अचानक वह विद्युत करंट की चपेट में आ गया। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। मृतक के चाचा इंदर ने बताया कि संतोष बिजली से संबंधित काम करता था और सुबह खेत की ओर गया था, तभी यह हादसा हो गया। परिजनों द्वारा घटना की सूचना पुलिस को दी गई। थानाध्यक्ष तेज प्रताप सिंह ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आवश्यक कार्रवाई करते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। पुलिस ने मौके से संबंधित साक्ष्य जुटाकर पंचायतनामा की कार्यवाही पूरी की और शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया गया है।